Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye, फ्री 5 मिनट में – 2023

Rate this post

Airtel में Caller Tune कैसे लगाए, 5 मिनट में Tune लगाएं

Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye: इस लेख में हम Airtel me caller tune kaise lagaye, airtel me caller tune kaise hataye के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यदि आप इस caller tune लगाने में किसी प्रकार की कोई problem आ रही है। तो आप इस लेख कि मदद से बड़े आसानी के साथ अपने mobile phone में free caller tunes लगा सकते हैं।

आज के समय में Airtel सिम कार्ड का यूज अधिकतर किया जा रहा है एयरटेल एक ऐसी मोबाइल नेटवर्क कंपनी है जिसके नेटवर्क सर्विस काफी अच्छी देखने को मिलती है इसलिए इसके कस्टमर भी काफी अधिक मिलते हैं।

लेकिन एयरटेल कंपनी के कस्टमर जब कोई हेलो ट्यून सर्विस लगाने के बारे में सोचता है तो उससे पहले सोचता है कहीं यदि मैं हेलो ट्यून सर्विस लगाता हूं तो मुझे किसी प्रकार का कोई पैसा चार्ज देना पड़ सकता है।

इसलिए हेलो ट्यून लगाने से काफी डरता है आपको भी इसी प्रकार का भय है तो आप बड़े ही आसानी के साथ इस भय को दूर करके अपने मोबाइल में फ्री हेलो ट्यून सर्विस लगाकर एंजॉय कर सकते हैं।

इस लेख मे हम आपको कई ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप बड़े ही आसानी के साथ अपने मोबाइल में हेलो ट्यून सर्विस लगा सकते हैं वह भी बिना किसी चार्ज के आइए चलते हैं अपने टॉपिक की ओर और जानते हैं कि airtel sim me caller tune kaise lagaye

और पढ़े: google account कैसे बनाये

Airtel Me Caller Tune Kaise Lagaye

एयरटेल में कॉलर ट्यून लगाने के कुछ तरीके हैं यदि आप भी कॉलर ट्यून लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो इन तरीकों का उपयोग करके आप अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून अपने मोबाइल में सेट कर सकते हैं

airtel me caller tune kaise lagaye

1. कॉल करके कॉलर ट्यून लगाए

airtel sim me caller tune kaise set karen: यदि आप एक स्मार्ट मोबाइल या फिर कीपैड मोबाइल का यूज करते हैं और उस मोबाइल में आपने अनलिमिटेड पैक का टॉकटाइम ले रखा है तो आप इस तरीके को अपनाकर बड़ी आसानी के साथ अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून लगवा सकते हैं। सबसे पहले आप अपने मोबाइल के कीबोर्ड को ओपन करें उसके बाद आप टोल फ्री नंबर 5787809 पर कॉल करें।

उसके बाद आपको एक Airtel कंपनी की तरफ से एक कस्टमर लेडीज की आवाज सुनाई देगी वह अपनी मनपसंद नेता हेलो ट्यून और बेहतर दोनों के बदलाव करने के बारे में जानकारी प्रदान कर आएगी।

उसके लिए आप उन विकल्पों में से कहे अनुसार उस पर दवाई उसके बाद आपके सामने काफी सारी हेलो ट्यून बजने शुरू हो जाती है अब आपको किस हेलो ट्यून को सेलेक्ट करना है वह अपने पसंदीदा के अनुसार हेलो ट्यून का चुनाव करें।

उसके बाद आगे बढ़ने के लिए या बदलाव लाने के लिए स्टार दबाने या फिर अन्य कोई चीज दबाने के लिए कहा जाएगा उसी के अनुसार आप अपने सॉन्ग की कैटेगरी का चुनाव करके बड़े आसानी के साथ अपने मोबाइल में कॉल कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

2. SMS करके कॉलर ट्यून लगाएं

दूसरे नंबर पर हम बात करने वाले हैं SMS SEND करके कॉलर ट्यून लगाने के बारे में यदि आपको कॉल करके कॉलर ट्यून लगवाने से कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप एसएमएस के माध्यम से अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।

उसके लिए आप अपने मैसेज इनबॉक्स को ओपन करना है उसके बाद SET <movie name> या <song name> को कंफर्म करके 543215 पर एसएमएस send करें।

रिप्लाई में आपके पास काफी हेलो ट्यून देखने को मिलेगी उनमें से आप अपने अनुसार हेलो ट्यून का चुनाव करके उनके सीरियल नंबर को Resend अर्थात वापस एसएमएस करें उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वह हेलो ट्यून सेट कर दी जाती है। कुछ समय बाद आपको कंफर्म मैसेज भी प्राप्त हो जाता है इस प्रकार से आप बड़े आसानी के साथ एसएमएस करके एयरटेल कंपनी के माध्यम से कॉलर ट्यून लगवा सकते हैं।

3. USSD Code से कॉलर ट्यून लगाएं

airtel sim me free caller tune kaise lagaye: तीसरे नंबर पर हम बात करने वाले हैं USSD Code यदि आप USSD Code के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने के बारे में सोच रहे हैं आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड ओपन करना है उसके बाद *678# को डायल करें उसके बाद आपके सामने कुछ पॉपुलर एंड युटुब दिखाई देगी।

उनमें से आप अपने हेलो ट्यून का चुनाव करें और उनके सामने सीरियल नंबर दिखाई देगा उन सीरियल नंबर में से आप किसी एक का चुनाव करके वापस Send करें इसके बाद आपको एक कन्फर्म मैसेज प्राप्त होगा इस प्रकार से आप बड़े आसानी के साथ हुआ से सी कोड की मदद से अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

4. Music App से Caller Tune लगाएं

airtel me caller tune kaise lagaye free: यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है तरीके की मदद से आप बड़े आसानी के साथ अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हैं Google play store एप्लीकेशन एप्लीकेशन Wynk music App है इस एप्लीकेशन की मदद से आप बड़े आसानी के साथ अपने मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून लगा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपकी मोबाइल नंबर सिम में अनलिमिटेड पैक होना चाहिए तभी आप इस प्रकार के सीधा प्राप्त कर सकते हैं आइए जानते हैं म्यूजिक एप से कॉलर ट्यून कैसे लगाएं

Step1. सबसे पहले Google play store की मदद से Wynk music App को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और साथ ही ओपन करें।

Step2. उसके बाद आपके सामने यह एप्लीकेशन कुछ Permission Allow करने के लिए बोलता है उसे आप allow करें।

Step3. उसके बाद आपके सामने लैंग्वेज सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करके अपनी लैंग्वेज का चुनाव करें।

Step4.  उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा Dark mode और Switch to dark mode मॉड इसमें से आप किसी एक पर क्लिक करके या फिर No thanks पर क्लिक कर सकते हैं।

Step5. उसके बाद आपका एप्लीकेशन ओपन हो जाता है उसके राइट साइड में आपको ऊपर हेलो ट्यून का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step6. यदि आप इस एप्लीकेशन को पहली बार यूज कर रहे हैं तो एप्लीकेशन आपको Login करने के लिए अपने मोबाइल नंबर कोर्ट वेरीफाई करें।

Step7. उसके बाद आपके सामने काफी सॉन्ग दिखाई देंगे जिससे आप है किस सांग लगाना चाहते हैं उन पर क्लिक करें।

Step8. उसके बाद आपके सामने हेलो ट्यून का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

Step9. उसके बाद जब आप क्लिक करते हैं तो आपके सामने सॉन्ग के अलग-अलग पार्ट्स हेलो ट्यून में दिखाई देंगे।

Step10. उसके बाद आप किसी एक हेलो ट्यून को सेलेक्ट करके active for free पर क्लिक करें इतना करने के बाद आपका आपके एयरटेल सिम में caller tune successful actived हो जाती है

इस प्रकार से अपने आसानी के साथ अपने मोबाइल मैं म्यूजिक ऐप की मदद से कॉलर ट्यून लगा सकते हैं

5. दूसरे की कॉलर ट्यून को लगाएं

airtel me caller tune copy kaise kare: जब हम किसी दोस्त या रिलेशन में किसी को कॉल करते हैं तो उस समय हम को कोई ऐसी कॉलर ट्यून सुनाई देती है जो हमें काफी अच्छी लगती है यदि आप उस कॉलर ट्यून को अपने मोबाइल में भी लगाना चाहते हैं,

तो उसके लिए आपको कुछ Process करना होगा उसके लिए आप कॉल रिसीव करने से पहले *9 press करना होगा जिससे उस व्यक्ति के कॉलर ट्यून आपके मोबाइल नंबर पर ऑटोमेटेकली सेट हो जाती है इसके बाद कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक कंफर्मेशन massage भी मिल जाता है।

Airtel Me Caller Tune Kaise Hataye

अभी तक आपने जाना कि एयरटेल में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं इसके बाद हम जाने वाले हैं कि arital me Caller tune kaise hataye काफी ऐसे लोग हैं जब वह कॉलर ट्यून अपने मोबाइल नंबर पर सेट करते हैं तो उनके महीने की सबसे कुछ पैसे चार्ज करने शुरू हो जाते हैं।

यह तब होते हैं जब आप अनलिमिटेड पैक नहीं करा रखे होते हैं यदि आप भी इसी प्रकार की कुछ परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप बड़े आसानी के साथ एयरटेल में कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कर सकते हैं आइए जानते हैं उनके बारे में

कॉल करके कॉलर ट्यून Deactivate करें

यदि आप कॉल करके कॉलर ट्यून कोड एक्टिवेट करना चाहते हैं तो उसके लिए 198 या फिर 121 help line नंबर पर कॉल करके बताए गए किसके अनुसार दबाकर अपनी कॉलर ट्यून सर्विस को बंद करवा सकते हैं।

SMS करके कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करें

अभी आपको कॉल करने से लेकर कोई परेशानी आ रही है तो आप एसएमएस के माध्यम से अपनी कॉलर ट्यून को बंद करा सकते हैं अपने SMS. बॉक्स में स्टॉप लिखकर एयरटेल नंबर 543211 पर एसएमएस सेंड करें उसके बाद आपको डीएक्टिवेट एक्टिवेशन का मैसेज प्राप्त होगा इस प्रकार से आप बड़े आसानी के साथ एसएमएस करके अपनी कॉलर ट्यून सर्विस को बंद करा सकते हैं।

Music App की मदद से Caller tune बंद करें

जब आप किसी एप्लीकेशन के माध्यम से किसे एलईडी उनको अपने मोबाइल नंबर पर सेट करते हैं तो उसी एप्लीकेशन में जाकर आप Stop caller tune के ऑप्शन पर क्लिक करके बड़ी आसानी के साथ अपने एयरटेल हेलो ट्यून को स्टॉप कर सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने जाना कि Airtel me caller tune kaise lagaye और साथी Airtel me caller tune kaise hataye इसके बारे में जानकारी प्रदान कराई गई है यदि आपको भी इसी प्रकार से कोई परेशानी आ रही थी तो उसको फॉलो करके आप बड़े आसानी के साथ अपने एयरटेल मोबाइल नंबर पर कॉलर ट्यून लगाने और हटा सकते हैं। लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि उनको भी प्रकार की जानकारी मिल सके और वह भी प्रकार का लाभ उठा सकें।

FAQ- Airtel me caller tune kaise lagaye

Q1. Airtel में caller tune कैसे लगाये?

Ans. Airtel में caller tune लगाने के लिए आप 543211 पर कॉल करके बड़े आसानी के साथ कॉलर tune लगा सकते है 

Q2. एयरटेल कॉलर ट्यून नंबर क्या है?

Leave a Comment