Bharatpe से लोन कैसे ले , लोन लेना हुआ आसान : अभी जाने

2/5 - (1 vote)

Bharatpe से लोन कैसे ले, लोन लेना हुआ आसान : अभी जाने

Bharat pe loan kaise le : यदि आप एक व्यापर चलने वाले व्यापारी है या फिर आप किसी नए बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो आज हम ऐसे लोन तरीके के बारे में बात करेंगे जिसकी मदद से आप 7 लाख तक का बिज़नेस लोन ले सकते है उस एप्लीकेशन का नाम है भारत पे आपने गूगल पर सर्च किया होगा की BharatPe Se Loan Kaise Milega

यदि आप किसी नई बिज़नेस शुरू करना चाहते है या फिर किसी पुराने बिज़नेस के लिए लोन लेना चाहते है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है इस वेबसाइट पर आप को bharat pe par loan kaise le इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी जिससे आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की आवश्यक्ता ना हो सकते।

इस लेख में आपको पता चलेगा की भारत पे आप क्या है Bharat pay loan kaise le ,योग्यता , आवश्यक दस्तावेज, ब्याज दर, विशेषताएं  , फायदे , Contact Detail ,  इन सभी के बारे में और साथ ही जानेगे की भारत पे लोन के लिए अप्लाई कैसे करेंगे स्टेप by  स्टेप डिटेल्स में जानकारी मिलेगी। चलते है बिना देरी किये हुए अपने टॉपिक की ओर जानते है सबसे पहले की भारत पे क्या है।

और पढ़े: एजुकेशन लोन कैसे ले, 1 दिन में

App Name (एप्प का नाम) BharatPe For Merchant
Loan Type Business Loan
Loan Amount (ऋण राशी) Minimum ₹10,000 to max. ₹7,00,000
Tenure (ऋण समय अवधि) 3 महीने से 15 महीने
Interest Rate (ब्याजदर) 21% से 30% तक
Processing Fees लोन अमाउंट का 0% To 2%
Loan Repayment Easy Daily Instalment [EDI] And EMI
Customer Care Number 8882555444

भारत पे क्या है | BharatPe In Hindi

bharatpe kya hai – BharatPe एक फाइनेंसियल कंपनी है किसके द्वारा BharatPe App लॉन्च किया गया है भारत पे एक Phone pe गूगल पर की तरह ही कार्य करता है लेकिन इसमें कुछ हटकर देखने मिलने वाला है इसमें पेमेंट ट्रांसफर करना, इंटरेस्ट अकाउंट, एटीएम, स्वाइप मशीन, रिचार्ज, खाताबुक फ्री, क्रेडिट कार्ड, स्कोर चेकअप, रेफर एंड अर्न, QR code इस Application मे देखने मिलता है।

इसके अलावा BharatPe बिजनेस के लिए के लिए ₹7,00,000 तक का लोन प्रदान करवाता है जिससे छोटे या बड़े व्यापारी अपने बिजनेस को चलाने के लिए इस लोन का सहारा लेकर अपने बिजनेस को एक नई दिशा में दे सकते हैं। इस प्रकार से BharatPe app 700000 तक का बिजनेस लोन प्रदान कराता है दूसरा इसमें फ्रॉड होने का खतरा नहीं रहता है क्योंकि यह मेक इन इंडिया है इस पर आप विश्वास कर सकते हैं। BharatPe के माध्यम से आप ऑनलाइन लोन ले सकते हैं BharatPe के बारे में अधिक जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ

और पढ़े: SBI से E-mudra लोन कैसे लें नये तरीके

  • BharatPe से अधिक लोन कैसे लें?
    BharatPe से अधिक लोन लेने के लिए आपको BharatPe QR code का अधिक से अधिक पेमेंट Accept करना होगा जिसकी मदद से आप अपने BharatPe के लोन को बढ़ा सकते हैं।

भारत पे से लोन कैसे लें | Bharat Pe Loan Kaise Le

BharatPe से लोन लेना बहुत ही आसान है लेकिन इसके कुछ क्राइटेरिया है भारत पर अभी तक केवल बिजनेस लोन ही प्रधान करवाता है यदि आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं उसके लिए आपका व्यवसाय एक्टिव होना बहुत जरूरी है तभी आप इस भारत पे के माध्यम से लोन ले सकते हैं इसके अलावा दूसरा BharatPe से लोन लेने के लिए आपको भारत पर QR कोड को 1 महीने तक पेमेंट Accept करने के लिए यूज करना होगा उसके बाद आप को लोन के लिए ऑप्शन दिखाई देगा

Bharat Pe Loan Kaise Le

भारत पे लोन प्रोसेस करके: BharatPe Se Loan Kaise Milega 

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए कुछ प्रोसेस होता है उसी प्रकार BharatPe पर भी कुछ प्रोसेस है जो निम्नलिखित है आइए जानते हैं इन steps की मदद से आप भारतपे लोन ले सकते

  • BharatPe से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल PlayStore के माध्यम से BharatPe एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा
  • उसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर द्वारा भारत पर एप्लीकेशन पर रजिस्टर करना होगा करना है
  • जब आप 1 महीने लगातार BharatPe क्यूआर कोड से पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं तो उसके बाद आपको भारत पे में लोन का ऑप्शन देखने को मिलता है।
  • जब आपके पास अपने एप्लीकेशन में लोन का विकल्प जो हो जाए उसके बाद आप लोन पर क्लिक करके भारत पे से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • BharatPe से लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं उसकी जानकारी आपको नेक्स्ट टॉपिक पर देखने को मिलेगी।
  • इसके बाद आपको BharatPe एप्लीकेशन की तरफ से आपको लोन राशि लोन का राशि ऑफर आता है इसको आपको accept करना होता है
  • लोन की राशि accept करने के बाद आपके 2 से 3 दिन के बीच आपका लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है
  • इस प्रकार से आप BharatPe की मदद से अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं

भारत पे योग्यता से : bharat pe par loan kaise le

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी भी प्रकार के लोन लेने के लिए कुछ criteria होता है। यदि हम उस क्रेट एरिया को पूरा कर पाते हैं तभी हमको लोन प्राप्त होता है BharatPe पर भी कुछ Egibility criteria है जो निम्नलिखित है

  1. भारत पे से कितना लोन मिलता है?
    भारत पैसे बिजनेस लोन 10000 से ₹700000 तक लोन मिलता है
  • आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदन कर्ता भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता का अकाउंट अपने BharatPe से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता का सिविल स्कोर 700 या इससे अधिक होना।
  • BharatPe से लोन लेने के लिए आपके पास छोटा या बड़ा active बिजनेस होना चाहिए ।
  • BharatPe से लोन लेने के लिए आपको 1 महीने तक BharatPe क्यूआर कोड से पेमेंट करनी होती है एक्सेप्ट करने होती है
  • यदि आप Bharat Pe से जल्दी लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप जल्द ही QR CODE का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।
  • यदि आप इन criteria को पूरा कर पाते हैं तभी आपको BharatPe की मदद से ₹700000 तक बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं।

BharatPe  लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज कम्प्लेट करके : bharat pay se loan kaise lete hain

किसी भी फाइनेंस कंपनी या बैंक से लोन देने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसी प्रकार BharatPe एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होना बहुत आवश्यक है जिसकी मदद से आप BharatPe से आसानी से लोन ले सकते हैं जानते हैं उनके बारे

और पढ़े: Dhani App: Personal loan कैसे ले, (50,000 का लोन)

  • सबसे पहले आधार कार्ड
  • दूसरा पैन कार्ड
  • तीसरा बैंक डिटेल्स
  • और फोटो या सेल्फी

BharatPe से कितना लोन मिलता है

BharatPe से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले BharatPe क्यूआर कोड को एक महीना पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए यूज में लेना होगा। उसके बाद आप भारत पे की मदद से 10,000 से ₹7,00,000 तक बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं। दूसरा यदि आप BharatPe से अधिक लोन लेने चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत पर QR कोड का अधिक उपयोग करना होगा । इससे हो सकता है कि आपके लोन में लोन लेने पर आपके स्टेटमेंट को देखकर आपके बिजनेस लोन को बढ़ाया जाए इस प्रकार से आप BharatPe की मदद से 7 से ₹10। लाख तक लोन ले सकते हैं

  • BharatPe से लोन कैसे मिलेगा?
    BharatPe से लोन लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से BharatPe app को डाउनलोड करके उसके क्यूआर कोड को 1 महीने तक अपने पेमेंट को एक्सेप्ट करने के लिए यूज में लेने के बाद आप इस BharatPe की मदद से लोन अपने बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं। 

BharatPe ब्याज दर चेक करके: BharatPe se loan kaise le

भारत पे से लोन लेने पर आपको 21 से 30 प्रतिशत की दर से प्रतिवर्ष ब्याज देना पड़ता है। दूसरा आपके लोन राशि आपकी कस्टमर की प्रोफाइल पर निर्भर करता है कि आप अपने बिजनेस में BharatPe QR code का कितना पेमेंट एक्सेप्ट कर पाते हैं। उसी के आधार पर BharatPe आपको लोन की राशि तय करता है

यदि आपका आपने एक महीना क्यूआर कोड उपयोग करने के बाद भी आप QR code से बहुत कम पेमेंट एक्सेप्ट करते हैं तो आपको इसी प्रकार से लोन देखने को मिलता है यदि आप qr-code से अधिक पेमेंट एक्सेप्ट करते हो तो आपको उस प्रकार से लोन मिलता है। यह आपके ऊपर डिपेंड हो जाता है कि आपको कितना लोन मिल सकता है.

BharatPe से लोन समय जानकर : bharat pay se loan kaise le

यदि आप BharatPe से भारत पैसे लोन लेते हैं तो आपको जो आपने लोन राशि प्राप्त की है उसे आपको 3 महीने से लेकर 15 महीने तक की समय अवधि पर चुकाना होता है तथा आपको प्रतिमाह के हिसाब से EMI भरनी होती है यह EMI आप की समय अवधि और आपकी लोन राशि पर निर्भर करती है इस प्रकार से आप समय अवधि को देखकर भारत पर से लोन ले सकते हैं।

  • क्या BharatPe से केवल व्यापारियों को ही लोन मिल सकता है?
    जी हां अभी तक BharatPe केवल active व्यापारियों को ही लोन दे रहा है व्यापारी चाहे छोटा हो या बड़ा उसको 1 महीने अपने क्यूआर कोड को पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए यूज करना होगा उसके बाद ही व्यापारी बिजनेस लोन ले सकते हैं

भारत पे लोन कांटेक्ट डिटेल्स

यदि आपको भारत पर से लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या देखने को मिलती है तो आप इन Web portal और contact number के माध्यम से अपनी समस्याओं का समाधान ले सकते हैं

  • Web – https://bharatpe.com/contactus
  • Customer Care No. – 8882555444

भारत पे लोन की विशेषताए : bharatpe loan details in hindi

भारत पे लोन की कुछ निम्नलिखित विशेषता है जिसके बारे में आप जान सकते हैं

  • BharatPe काफी अच्छा भरोसे मंद एप्लीकेशन है जोकि NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड है इसके साथ ही RBI के द्वारा मान्यता प्राप्त है
  • BharatPe से अपने बिजनेस के लिए ₹700000 तक का लोन ले सकते हैं
  • BharatPe से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस देने की आवश्यकता नहीं होती है
  • BharatPe से लोन लेने के लिए आपको किसी भी बैंक के ऑफिस में जाने की आवश्यकता नहीं होती है यह आपको ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से प्राप्त लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • BharatPe क्यूआर कोड को अधिक से अधिक पेमेंट रिसीव करके अपने लोन की राशि को काफी अच्छा बढ़ा सकते हैं
  • इन सभी को ध्यान में रखकर आप अपने बिजनेस के लिए लोन की व्यवस्था कर सकते हैं और अपने बिजनेस को काफी ऊंचाई तक ले जा सकते हैं

भारत पे App इस्तेमाल करने के फायदे

  • भारत पैसे लोन लेने के लिए आपके काफी ज्यादा फायदे देखने को मिलते हैं जो कुछ निम्न प्रकार है
  • भारत पर एप्लीकेशन यह एक marchant एप्लीकेशन है उस के माध्यम से आप डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट करने का ऑप्शन देखने को मिलता है
    भारतपे में यूपीआई और क्यूआर कोड को स्कैन करके पेमेंट एक्सेप्ट करने की सुविधा काफी अच्छी और फ़ास्ट देखने को मिलती है
  • BharatPe की मदद से आप कम ब्याज पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी प्रकार की कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • BharatPe से बिजनेस लोन लेने के लिए किसी भी इनकम प्रूफ की आवश्यकता नहीं होती है
  • BharatPe से लोन लेने के लिए आपको किसी बैंक का ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं होती है। यह ऑनलाइन प्रोसेस होता है
  • लोन प्रोसेस में किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं होता है।
  • लोन लेने के बाद आप समय अनुसार लोन का भुगतान करने पर आपकी क्रेडिट लिमिट सिविल स्कोर काफी अच्छा होता है।
  • भारत ऐप भारत पर NBFC के द्वारा रजिस्टर्ड है और साथ ही RBI द्वारा Approved है।
  • यह एक पूरी तरह भारतीय एप्लीकेशन है इस पर भरोसा किया जा सकता है BharatPe एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने पर आपको समय-समय पर cashback और Offers देखने को मिलते हैं

आज आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने जाना कि Bharat Pe Loan Kaise Le इसके बारे में हमें संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है यदि आप BharatPe से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको समझ में आ ही गया हुआ किस प्रकार लोन ले सकते हैं। इस प्रोसेस को ध्यान में रखकर आप BharatPe से लोन ले सकते हैं पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति की हेल्प हो सके।

Author Advise

किसी भी बैंक या फाइनेंसियल कंपनी , App से लोन लेने से पहले उनके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करे , इसके अलावा जहा कम interest पर अच्छा लोन मिलता हो वही से लोन ले ।

FAQ- Bharat Pe Loan Kaise Le 2023

  • भारत पे कस्टमर केयर नंबर क्या है?
    भारत पे कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार है 88825 55444
  • BharatPe loan interest rate क्या है?
    यदि हम BharatPe लोन interest के बारे में बात करें तो यह 21% से 30% तक वार्षिक दर पर ब्याज देना होता है।

3 thoughts on “Bharatpe से लोन कैसे ले , लोन लेना हुआ आसान : अभी जाने”

Leave a Comment