हेलो दोस्तों Starinhindi में आपका स्वागत है आज हम बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक पर बात करने वाले हैं जिस टॉपिक का नाम है check kaise bhare आज के समय काफी ऐसे लोग हैं जिनको बैंक चेक भरने में काफी प्रॉब्लम देखने को मिलती है।
यदि आपको चेक भरने से किसी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है तो इस लेख को कंप्लीट पढ़े इसको पढ़ने के बाद आपको किसी भी बैंक का चेक बड़े आसन के साथ पढ़ सकते हैं । इसके साथ ही अपने अनुसार कितनी भी अमाउंट का चेक भरने में आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
चेक बनना बहुत आसान है लेकिन काफी लोग कुछ कंफ्यूजन होने के कारण सही तरह से चेक नहीं भर पाते हैं इसलिए इस लेख में हम आपको SBI Bank ka check kaise bhare, unique Bank ka check kaise bhare, dusre ke naam check kaise bhare, self ka check kaise bhare इनके बारे में काफी डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं इसके साथ ही इस लेख में हम आपको 15,000 और इससे छोटे अमाउंट वाले चेक भरने के बारे में भी जानकारी देंगे।
इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए इस लेख को कंप्लीट करें ताकि आपको प्रत्येक चीज अच्छे से समझ में आ सके आइए चलते हैं अपने टॉपिक की ओर
चेक क्या है
चेक भरने से पहले हम चेक के बारे में कुछ जानकारी आपको बता देना चाहते हैं चेक यह बैंक द्वारा दिया गया ऐसा प्रपत्र होता है जिसके माध्यम से आप अपने पैसे को बड़े आसानी के साथ किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं ।
इसमें आपको कुछ ज्यादा करने की आवश्यकता नहीं होती है इस प्रपत्र को भर कर आप जिस भी पार्टी को पेमेंट कर रहे हैं उसे आप इस चेक को दे सकते हैं जब वह पार्टी इस चेक को बैंक में लगाती है तो उसके बाद बैंक वाले आपके द्वारा भरे गए चेक नहीं जितने पैसे हैं उतने पैसे आपके अकाउंट से काटकर सामने वाली पार्टी अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
आज के समय में मनी ट्रांसफर करने के लिए चेक और ऑनलाइन ट्रांसफर बहुत ही ज्यादा प्रचलन में है इसमें आपको समय भी कम लगता है और साथ ही साथ रिश्तों भी बहुत कम होती है इसलिए अधिकतर लोग या तो ऑनलाइन पेमेंट करना या फिर चेक से पेमेंट करने ज्यादा पसंद करते हैं अभी आपके समझ में आ गया होगा कि क्या है।
चेक के प्रकार
यदि आप का प्रयोग करना चाहते हैं या करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि चेक कितने प्रकार के होते हैं आइए जानते हैं
बेयरर चेक: इससे का उपयोग सामान्य प्रकार के लेनदेन में किया जाता है इस प्रकार की चेक का भुगतान आसानी से किस काउंटर के माध्यम से किया जा सकता है
खाता पेयी चेक: इससे को सुरक्षित से एक माना जाता है जब आप किसी भी व्यक्ति को चेक देते हैं तो उसके ऊपरी कोने पर दो तिरछी लाइन खींचने के बाद बीच में A/c Payee लिख देना होता है इसे खाता पेय चेक के नाम से जाना जाता है।
क्रॉस्ड चेक: इससे एक में ऊपर की ओर दो समांतर लाइन खींची होती है इस प्रकार के चेक को सामान्य लेनदेन के लिए उपयोग में नहीं लिया जाता है
आदेश चेक: इस प्रकार का जब कोई व्यक्ति किसी स्पेशल व्यक्ति या उसके आदेश के लिए चेक प्रदान करता है तो उसे आदेश चेक के नाम से जाना जाता है इसमें भुगतान करता के हस्ताक्षर और आईडी हो सकते हैं
भी आपके समझ में आ गया होगा कि चेक कितने प्रकार के होते हैं अब जानते हैं कि चेक कैसे भरे।
Cheque kaise bhare
चेक करना बहुत ही आसान है क्योंकि अधिकतर सभी बैंकों की चेक समान Format में दिखाई पड़ते हैं लेकिन उसमें कुछ अलग फॉर्मेट दिया होता है जिससे काफी लोग कंफ्यूज हो जाते हैं लेकिन जानकारी के लिए हम आपको बेसिकली उन फॉर्मेट के प्वाइंटों के बारे में बता देते हैं जिससे आप आसानी से चेक भर सकते हैं आइए जानते हैं इनफॉर्मेट के बारे में
PAY : pay में आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना होता है जिसे आप भुगतान कर रहे हैं आप किस व्यक्ति को पैसे दे रहे हैं उसका नाम PAY बॉक्स में लिखा जाता है।
RUPEES /रूपये: इस बॉक्स में आपको जिस भी व्यक्ति को जितना पेमेंट कर रहे हैं उतना पेमेंट आप शब्दों में लिखें जैसे Twenty thousand only और साथी लास्ट में Only शब्द का प्रयोग जरूर करें।
अदा करें / ₹ : आपके सामने रूपीस का कुछ चिन्ह् नजर आएगा उस बॉक्स में आप को जितना पार्टी को पेमेंट करना होता है उसे आप अंकों में लिखें जैसे 20,000/-
Date : इसके बारे में आप सभी जानते हैं कि इसमें आपको डेट लिखने होती है अर्थात आप डेट डाल सकते हैं।
Signature/ Authorized : उसके बाद आपके सामने सिग्नेचर या फिर ऑटो राइट का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहां पर आप अपने हस्ताक्षर करें।
एक चेक भरने का साधारण प्रारूप है यदि आप अपने चेक को खाती पेय करना चाहते हैं तो चेक के कॉर्नर पर दो तिरछी लाइन खींचकर बीच में आप को A/c Payee लिखना होता है
अभी आपके समझ में आ गया होगा कि किस प्रकार से आप पर आसानी के साथ चेक भर सकते हैं।
SBI bank ka cheque kaise bhare
एसबीआई का चेक भरना बहुत आसान है ऐसे लोग हैं जो एसबीआई चेक के बनने में काफी कंफ्यूजन होते हैं लेकिन एसबीआई का चेक करना बहुत आसान है ऊपर आपको कुछ प्रोसेस पता है जिनकी मदद से आप एसबीआई का चेक मुझे आसानी से बढ़ सकते हैं
- PAY : किसको पेमेंट करने वाले हैं उसका नाम लिखना होता है
- RUPEES: सामने वाली पार्टी को कितना पेमेंट करना है उसे आप शब्दों में लिखें
- ₹ : रुपीस वाले बॉक्स में आपको अंकों में अपना पेमेंट लिखें।
- Date : आप अपनी डेट या डाल सकते हैं
- Signature : यहां पर आपको अपना सिग्नेचर करना होता है जो ऑथराइज्ड है।
उसके बाद आप चेक के कॉर्नर पर दो तिरछी लाइन खींचकर बीच में आप A/c Payee लिख देना होता है इस प्रकार से आप आसानी से एसबीआई का चेक कर सकते हैं।

Union Bank ka check kaise bhare
यूनियन बैंक का चेक पढ़ना भी बहुत आसान है यदि आपने बैंक का चेक बनना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके बड़े आसानी के साथ किसी भी बैंक का बड़े आसानी के साथ चेक कर सकते हैं।
चेक भरते समय सामने वाली पार्टी और पेमेंट का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है कि आप इन सभी बिंदुओं को ध्यान रखते हैं तो आप आसानी के साथ यूनियन बैंक का चेक कर सकते हैं जब आप का चेक कंप्लीट हो जाए तो उसके बाद आप अपना हस्ताक्षर करके चेक को कंप्लीट कर सकते हैं अभी आपके समझ में आ गया होगा कि यूनियन बैंक का चेक किस प्रकार से भरा जाता है।
15000 ka check kaise bhare
यदि आप ₹15000 का चेक बनना चाहते हैं तो आप बड़े आसानी के साथ ₹15000 का चेक कर सकते हैं ₹15000 करने में आपको कोई ज्यादा परेशानी देखने को नहीं मिलती है जब आप किसी पार्टी को चेक देते हैं तो उस समय PAY में उसका नाम डालें।
उसके बाद आप को जितना पेमेंट उस पार्टी को करना है उतना पेमेंट आप रुपीस के सेक्शन में शब्दों में लिखें जैसे five thousand only उसके बाद आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आप अंको में ₹15000 लिखे इस प्रकार 15000/- जिस दिन आप चेक लिख रहे हैं।
उस दिन आप डेट डाल सकते हैं उसके बाद सामने वाली पार्टी को हस्ताक्षर करके दे सकते हैं अभी आपके समझ में आ गया होगा कि किस प्रकार से ₹15000 से भरे जाते हैं
1 lakh ka check kaise bhare
यदि आप ₹100000 का चेक बनना चाहते हैं तो आप बड़े आसानी के साथ ₹100000 का चेक कर सकते हैं चेक को बढ़ने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आप किस अर्थात किस बैंक का चेक भरने वाले हैं उसके बाद ऊपर बताए गए फॉर्मेट को ध्यान में रखकर बड़े आसानी के साथ चेक कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे यदि चेक एसबीआई का है तो उसमें आप कॉर्नर पर दो तीन लाइन खींच कर बीच में A/c Payee लिखें और शब्दों में भी अपने अमाउंट राशि को लेकर चेक को फुलफिल करें उसके बाद आप लास्ट कार्नर पर अपने हस्ताक्षर कंप्लीट करके सामने वाली पार्टी को दे सकते हैं।
50000 ka check kaise bhare
50000 का चेक बनना बहुत आसान है एक बनने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है चेक करने के लिए आपको यह तय करना होता है कि आप किस बैंक का चेक बनना चाहते हैं ।
उसके बाद आपको उस फॉर्मेट को ध्यान रखना होगा जो हमने आपको ऊपर बताए है उसके बाद अकाउंट पर जिसको आप चेक देने वाले उसका नाम उसके बाद आप कितना अमाउंट सामने वाले पार्टी को दे रहे हैं उसे शब्दों में लिखकर और साथी अंकों में लिखकर हस्ताक्षर कंप्लीट करके डेट के अनुसार सामने वाली पार्टी को दे सकते हैं।
Self ka check kaise bhare
सेल्फ चेक एक प्रकार का एक होता है जिसमें आप स्वयं पैसे निकलवा सकते हैं यदि आपको SELF भरने में किसी प्रकार की प्रॉब्लम देखने को मिल रही है या फिर आ रही है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके बड़े आसानी के साथ किसी भी बैंक का सेल्फ चेक बड़े आसानी के साथ भर सकते हैं आइए जानते हैं प्रोसेस के बारे में
- Date: Date में आपको उस दिन की डेट डालनी है जिस दिन आप चेक भर रहे हैं
- PAY : इसमें आपको किसी पार्टी का नाम नहीं लिखना है बल्कि आपको SELF या खुद लिख सकते हैं।
- RUPEES:. इसमें आपको शब्दों में लिखना होता है कि आप कितना पेमेंट बैंक से निकलवा रहे हैं।
- अदा करें ₹ : इसमें आपको अंकों में वह संख्या लिखनी है जिसे आप निकलवाना चाहते हैं जैसे: 1,00,000/-
- Signature: उसके बाद आपको अपने हस्ताक्षर करने होते हैं जब आप हस्ताक्षर कंप्लीट कर लेते हैं तो उसके बाद आपका चेक कंप्लीट मर जाता है अब आप बैंक से पैसे निकलवा सकते हैं।
चेक बनना बहुत ही आसान है लेकिन समय के अनुसार काफी और भी अपडेट देखने को मिलते हैं इसलिए समय को देखते हुए चेक भरना बहुत जरूरी है हम आपको वह फॉर्मेट बताए हैं जिनकी मदद से आप बड़े आसानी साथ किसी भी बैंक का चेक पर आसानी के साथ पढ़ सकते हैं।
लगभग सभी बैंकों का चेक बनने का फॉर्मेट सेम होता है लेकिन उसमें कुछ अपडेट देखने को मिल सकती है इसलिए आप चेक भरते समय अच्छे से पढ़कर चेक करें उसके बाद आपको जिस पार्टी को भी पेमेंट करना होता है उस पार्टी को आप आसानी से चेक के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं
चेक भरते समय ध्यान रखे ये बाते
जब आप बैंक में चेक भरते है तो उस समय आपको किन – किन बातो को ध्यान में रखना चाहिए ताकि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। आइये जाते है उन बातो के बारे में :-
- 1 : चेक में नाम लिखे के बारे खाली जगह नहीं छोड़नी चाहिए नहीं तो कोई और नाम add कर सकता है
- 2 : जिस में व्यक्ति के लिए चेक बना रहे है उसके बारे में सही से जानकारी लेकर ही चेक भरे जैसे नाम , अकाउंट नंबर्स भी ले सकते है
- 3 : शब्दों में या अंको में धनराशि लिखते समय उसके लास्ट में खाली नहीं छोड़नी चाहिए जबकि Only जरूर लिखे ताकि कोई अन्य आपकी राशि को न बड़ा सके।
- 4 : आप जिस हस्ताक्षर करना चाहिए जो आप बैंक में देन- लेन करते है।
- 5 : चेक के ऊपर आप अकाउंट ( A /C Payee ) जरूर लिखे।
- 6 : यदि आप के चेक में किसी प्रकार की कोई गलती हो जाती है तो आप उस सही से छोटे – छोटे टुकड़ो में फाड़कर फेक देना चाहिए ताकि आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके।
आज आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने जाना कि check kaise bhare, SBI Bank ka check kaise bhare, dusri ke naam se kaise bhare, self ka check kaise bhare और भी काफी ऐसे टॉपिक के बारे में बात किए हैं जिनको आप इस लेख में पढ़ सकते हैं सीख पढ़ना बहुत ही आसान है check भरने के लिए आप किसी व्यक्ति के पास ना जाना पड़े या फिर आपको किसी अन्य जगह अपना समय व्यतीत ना करना पड़े ।
इसलिए की मदद से हमने आपको कंप्लीट जानकारी प्रदान की है यदि आपको लेख अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी मिल सके।
FAQ- check kaise bharte hain
बैंक के चेक को कैसे भरते हैं?
बैंक के चेक भरने के लिए
Date : date डाले जिस दिन आप चेक भर रहे है
PAY : इसमें आपको उसका नाम लिखना है जिसे आप चेक देना चहाते है
RUPEES : इसमें आपको शब्दो में पैसे लिखना होता है
उसके बाद अंको में अपना अमाउंट लिखे
अब अपने हस्ताक्षर करके दे सकते है।
खुद चेक कैसे भरें?
खुद चेक भरने के लिए आप ये चरण अपना सकते है
Date : date डाले जिस दिन आप चेक भर रहे है
PAY : इसमें आपको उसका नाम लिखना है जिसे आप चेक देना चहाते है
RUPEES : इसमें आपको शब्दो में पैसे लिखना होता है
उसके बाद अंको में अपना अमाउंट लिखे
अब अपने हस्ताक्षर करके दे सकते है।
चेक में क्या क्या लिखा जाता है?
यदि आप चेक भरना चहाते है तो ये लिखे
Date : date डाले जिस दिन आप चेक भर रहे है
PAY : इसमें आपको उसका नाम लिखना है जिसे आप चेक देना चहाते है
RUPEES : इसमें आपको शब्दो में पैसे लिखना होता है
उसके बाद अंको में अपना अमाउंट लिखे
अब अपने हस्ताक्षर करके दे सकते है।
चेक पर एक लाख कैसे लिखें?
चेक पर पर शब्दो में अंको में इस प्रकार लिख सकते है
अंको में :- 1,00,000/-
शब्दों में : एक लाख रूपये केवल
English : 1 lac Only