Content Writing से पैसे कैसे कमाए 2023, (50,000 महीना)
लेख में हम Content Writing se paise kaise kamaye इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसके साथ ही content writer kaise Bane, कंटेंट राइटर जॉब कहां ढूंढे, content Writing job kaise kare Ghar baithe इसके बारे में आपको सभी जानकारी मिलने वाली है। कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाना बहुत आसान है।
लेकिन इतना भी आसान नहीं है इसके लिए जानकारी होना बहुत जरूरी है इसलिए हम इस लेख में हम content Writing से रिलेटेड सभी topics के बारे में चर्चा करेंगे जिससे आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना देखना पड़े।
आज के समय content Writing की बहुत ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है कई लोग कंटेंट राइटिंग को अपना एक बिजनेस सेटअप के रूप में कार्य कर रहे हैं यदि आप में लिखने की skills है तो आप कंटेंट राइटिंग की मदद से महीने के हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
यदि आप भी कंटेंट राइटिंग से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान से पढ़ें ताकि आपको step by step अच्छे से समझ में आ सके।
और पढ़े: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
Content Kya Hai
Content एक प्रकार की जानकारी होती है जिसमें आप उस वस्तु या सर्विस के बारे में नॉलेज ले पाते हैं कांटेक्ट को Text format, video format, audio format में बनाया जाता है ।
जब हम किसी न्यूज़पेपर बुक्स ब्लॉग या फिर यूट्यूब वीडियो ऑडियो आदि पढ़ते और देखते हैं वह सभी एक कॉन्टेंट होता है जिसमें उस वस्तु या सर्विस के बारे में विवरण देखने को मिलता है उन्हें ही content कहते हैं
Content Writing क्या होती है- What Is Content Writing in Hindi
Content Writing यह शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है पहला content जिसका अर्थ होता है लेख या फिर आर्टिकल दूसरा वर्ड है Writing अर्थात लिखना, किसी भी आर्टिकल को एक जानकारी के साथ Text format में लिखना कंटेंट राइटिंग कहलाती है।
जो व्यक्ति content Writing करता है उस व्यक्ति को content writer के नाम से जाना जाता है आज के समय में सभी डिजिटल आइज होने के कारण इसकी डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिलती है।
और पढ़े: Pinterest से पैसे कैसे कमाए

Content Writing कैसे सीखें
इंटरनेट पर काफी लोग content Writing के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि कंटेंट राइटिंग में काफी अच्छे पैसे कमाने को मिलते हैं इसलिए वह है कंटेंट राइटिंग से रिलेटेड जानकारी लेकर अपना बिजनेस या अच्छी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं ।
लेकिन उनको content Writing न आने के कारण वह इस अपॉर्चुनिटी से वंचित रह जाते हैं आज हम उसका समाधान आपके लिए लेकर आए हैं यदि आपको कंटेंट राइटिंग नहीं आती है और आप कंटेंट राइटिंग सीखना चाहते हैं वह भी फ्री में ।
आपको इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप content Writing बड़े आराम से सीख सकते हैं दूसरों इसके लिए आप यूट्यूब का सहारा लेकर कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं काफी एक्सपर्ट लोग जो कंटेंट राइटिंग में माहिर है वह अपनी skills के अनुसार वीडियो फॉर्मेट में कंटेंट तैयार करके यूट्यूब पर पब्लिश करते हैं ।
यदि आप उन वीडियोस को देखकर अच्छी खासी जानकारी ले सकते हैं और प्रैक्टिस करके अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं यदि आपके पास पैसे हैं तो आप कंटेंट राइटिंग के Paid कोर्स भी लेकर content Writing सिखकर अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।
Content writer kaise Bane
देखा जाए तो content करना कोई आसान काम नहीं है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है क्योंकि आपने एक कहावत तो सुनी होगी की “एक रस्सी पत्थर को काट देती है” यदि आप इस फील्ड में जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही ज्यादा आपको आपकी skills में निखार देखने को मिलेगा।
अर्थात जब आप कंटेंट राइटिंग शुरू करेंगे उस समय आपको थोड़ा कम ज्ञान होगा जैसे जैसे आप कंटेंट राइटिंग करते जाएंगे वैसे वैसे आपकी skills में निखार आने लग जाएगा और आप एक एक्सपर्ट कंटेंट राइटर बन जाएंगे।
इसके साथ ही आप एक अच्छे freelancer content Writer भी बन सकते हैं जो महीनों के लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको एक अच्छी प्रैक्टिस की आवश्यकता होती है।
Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय में कंटेंट राइटिंग की बहुत ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है यदि आप कंटेंट राइटिंग का फील्ड चुनते हैं तो आप बहुत ही कम समय में अच्छे कैसे पैसे कमाने लायक बन सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास एक अच्छी स्किल्स होना बहुत आवश्यक है कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं
जिसकी की मदद से आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको उन तरीकों के बारे में ध्यान होना चाहिए जो आज के समय लोग कंटेंट राइटिंग करके अच्छे कैसे पैसे कमा रहे हैं। आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिनकी मदद से आप content करके महीने के लाखों रुपए कमा सकें।
Content Writing Se Paise Kamane Ke Tarike
Content Writing se paise kaise kamaye 2023 में कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने कई तरीके हैं यदि आप इन तरीकों के बारे में details में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो बने रहे हमारे साथ।
1. Freelancer से पैसे कमाएं
यदि आपको freelancing से कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको फ्रीलांसर वेबसाइट जैसे Upwork, Fiverr, जैसी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद वहां पर आपको एक अपनी प्रोफाइल तैयार करनी होगी इतना करने के बाद आपको अपनी स्किल्स अर्थात कंटेंट राइटिंग से रिलेटेड आपको एक gig अर्थात् पोस्ट तैयार करनी होगी।
जिसमें आपको अपने कंटेंट राइटिंग skills से रिलेटेड किस भी चीज में कंटेंट राइटिंग कर रहे हैं उसके बारे में आप अच्छी सी जानकारी लिखना होगा इसे हम service officer के बारे में जानते हैं इसमें आपकी सर्विस का समय और पेमेंट दोनों शामिल होते हैं ।
जब भी कोई क्लाइंट आपकी प्रोफाइल पर आता है यदि आपकी सर्विस उसे अच्छी लगती है तो वह आपको काम देना शुरू कर देता है जब वह काम आपको मिलता है तो और उसी समय पर कंप्लीट करके देते हैं तो इससे आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
2. Content Writing agency खोलकर पैसे कमाए
यदि आप को content Writing से रिलेटेड अच्छी खासी जानकारी है अर्थात आप कंटेंट राइटिंग में एक्सपर्ट है तो आप कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोलकर अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो अपनी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिखो ना पसंद करती है।
यदि आप उन कंपनियों से contact करते हैं तो बहुत अच्छे से काम देखने को मिलता है और अच्छा खासा पैसा भी कमाने को मिलता है इसके अलावा आप फ्रीलांसर की मदद से कंटेंट राइटिंग का काम उठाकर उन्हें कंप्लीट करके दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोलने के लिए आपको कुछ investment करने की आवश्यकता है इसमें work करवाने के लिए वर्क करवाने के लिए टीम की आवश्यकता होती है इस प्रकार से आप कंटेंट राइटिंग एजेंसी खोलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
3. Guest Post करके पैसे कमाए
Guest Post के बारे में तो आपने सुना ही होगा बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर होते हैं जो अपनी वेबसाइट के लिए backlinks लेने के लिए या फिर बोले तो अपनी वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए किसी दूसरी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट लिखना ज्यादा पसंद करते हैं।
जिससे उनकी वेबसाइट को रैंकिंग मिलती है यदि आप दूसरों की वेबसाइट के लिए गेस्ट पोस्ट लिखते हैं तो आप एक गेस्ट पोस्ट के काफी अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हैं इस तरह आप गेस्ट पोस्टिंग करके अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं
4. Content Writing job करके पैसे कमाए
आज के समय कंटेंट राइटिंग की काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिलती है बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो content writer को हायर करती है वह कंपनी उन कंटेंट राइटर को अच्छे खासे पैसे पे करती है। यदि आपने कंटेंट राइटिंग से रिलेटेड काफी अच्छी जानकारी है तो आप Degital marketing, SEO या फिर content Writing से रिलेटेड बहुत सारी ऐसी कंपनी है
जिनमें आप इंटरव्यू देकर उन कंपनियों को जॉइनिंग करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं जैसे जैसे आप को कंटेंट राइटिंग में experience होता जाएगा उतनी ही ज्यादा आपकी salary देखने को मिलेगी।
5. Blogging करके पैसे कमाए
Blogging करके आप महीने की लाखों रुपए तक कमा सकते हैं ब्लॉगिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें कंटेंट की काफी ज्यादा डिमांड रहती है क्योंकि पूरा Blog ही कंटेंट के ऊपर डिपेंड करता है यदि आप blogging करते हैं तो आप बहुत ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि ब्लॉगिंग में content is King होता है उसी प्रकार कंटेंट आपको एक अच्छी खासी इनकम कमा कर दे सकता है इसमें आप Google Adsense का अप्रूवल लेकर पैसे कमा कर सकते हैं और साथी एफिलिएट मार्केटिंग और इसके अलावा बहुत सारी ऐसी कंपनी है।
जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए स्पॉन्सर पोस्ट करके अच्छे कैसे पैसे कमाने का मौका देती है इस प्रकार से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
एक बेहतर कंटेंट बनाने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें
जब भी आप content Writing करें उस समय आप उस टॉपिक के बारे में सबसे पहले जानकारी ले।
1. जब आप कंटेंट लिखना शुरू करें उस समय आपको ध्यान रखना है कि आपको Readable वर्ड यूज़ करना है जिससे लोगों को आसानी से समझ में आ सके।
2. जब भी आप कंटेंट लिखे तो उस समय कंटेंट को स्टेप बाय स्टेप लिखे ताकि Readers को पढ़ने में आसानी हो सके और उसे आसानी से समझ में आ सके।
3. जब भी आप कंटेंट लिखते हैं तो उस समय कंटेंट में ऐसे वर्ड को यूज करें जो interesting हो ताकि readers का मन पढ़ने में लग सके।
4. जब भी आप कंटेंट राइटिंग करें तो कंटेंट को SEO. Friendly के साथ करें ताकि कंटेंट गूगल में बड़े ही आसानी के साथ Rank कर सके।
यह कुछ बातें हैं जिन को ध्यान में रखकर आप content Writing करते हैं तो आपका कंटेंट बहुत ही अच्छा और रिटेबल जो समझने में बहुत आसानी से समझ में आ सके। इस तरह का कंटेंट बनाएंगे तो आपकी और भी ज्यादा वैल्यू होगी और आप बहुत ज्यादा अच्छे पैसे कमाने लायक बन सकते हैं
Content Writing job कैसे search करें
Content Writing Job in India में यदि आपको content Writing jobs सर्च करने में परेशानी आ रही है तो आप इन तरीकों को अपनाकर अपने नजदीकी कंटेंट राइटिंग जॉब के बारे में जानकर पैसे कमा सकते हैं आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में
1. Job website से
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जिनके माध्यम से मार्केट में कंपनियों में जॉब निकलने पर उन वेबसाइट के माध्यम से लोगों को दिखाया जाता है जिससे लोग वेबसाइटों के माध्यम से बड़े ही आसानी के साथ घर बैठे अप्लाई करके जो पा सकते हैं।
यह कंपनियां इन जॉब वेबसाइट कंपनियों को अपडेट करती है और बोलती है कि आप कंटेंट राइटिंग से रिलेटेड हमारी कंपनी में 10 वैकेंसी या 100 वैकेंसी है उसके बारे में आप ऐड या पोस्ट डालें इससे कंपनी पैसे Pay करती है
जैसे Indeed, Quikr, OLX, etc.

2. Facebook groups
बहुत सारी ऐसी कंपनियां होती है जिनमें बहुत कम बंधुओं की जरूरत होती है यदि वह न्यूज़पेपर या फिर बड़ी वेबसाइटों के साथ मिलकर अपनी जॉब को जॉब के लिए ads चलाती है तो उसे काफी ज्यादा charge देने पड़ते हैं ।
इसके लिए वह कंपनियां फेसबुक ग्रुप के माध्यम से बंधुओं को हायर करती है यदि आप को कंटेंट राइटिंग से जॉब सर्च करनी है तो आप Facebook groups में कंटेंट राइटिंग जॉब सर्च करके अपने लिए बड़े आराम से घर बैठे जॉब देख सकते हैं और इंटरव्यू फिक्स करके जोइनिंग लेकर काम करना शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
3. Telegram Groups join करके job पाये
आज के समय में टेलीग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिसमें आपको बहुत ज्यादा एक्टिव मेंबर देखने को मिलते हैं इसमें Facebook groups की तरह ही एक ग्रुप तैयार करके उस पर डाटा शेयर करते हैं।
यदि आप telegram के माध्यम content Writing से रिलेटेड जॉब सर्च करना चाहते हैं तो आप टेलीग्राम में सर्च बॉक्स में कंटेंट राइटिंग जॉब्स सर्च करें उसके बाद आपको बहुत सारे ऐसे ग्रुप्स देखने को मिलेंगे।
जिसमें कंटेंट राइटिंग जॉब्स अवेलेबल होती है उनको आप जॉइनिंग करके वहां से डायरेक्ट अप्लाई करके जॉब हासिल कर सकते हैं
Content Writing में salary कितनी मिलती हैं
यदि आप कंटेंट राइटिंग किस सैलरी की बात करें तो इसमें आपको 20 से 40 हजार के बीच बड़े आसानी से सैलरी देखने को मिल सकती है जब आप को किसी प्रकार का कोई एक्सपीरियंस नहीं है तभी आप 10 से ₹12000 से जॉब लेकर काम शुरू कर सकते हैं।
धीरे-धीरे आपके पास एक्सपीरियंस आता जाएगा उस हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी इसके अलावा यदि आप किसी अन्य कंपनी के लिए कंटेंट राइटिंग करते हैं तो आप एक कंटेंट के 500 से ₹600 चार्ज कर सकते हैं इस प्रकार से आप महीने के पंद्रह ₹20000 बड़े आराम से अलग पार्ट टाइम करके भी कमा सकते हैं।
Content Writing करने के फायदे
आज के समय कंटेंट राइटिंग करने के बहुत ज्यादा फायदे देखने को मिलते हैं आइए जानते हैं उन फायदे के बारे में
- Content Writing आप बहुत ही कम समय में करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं
- Content Writing पार्ट टाइम क्या फुल टाइम कर सकते हैं
- Content Writing करने के लिए आपको किसी ऑफिस की आवश्यकता नहीं है
- Content Writing करने के लिए आपको किसी प्रकार की निवेश कमेंट करने की आवश्यकता नहीं है
- कंटेंट राइटिंग ऑफ घर बैठे अपने परिवार के साथ बैठकर कर सकते हैं
- Content Writing करने से आपकी skills में अच्छा खासा निकाल देखने को मिलता है
- Content Writing में आपको अच्छी-अच्छी कंपनियां जो ऑफर करती है
और भी बहुत से तरीके जिसकी मदद से आप कंटेंट राइटिंग करके काफी अच्छे फायदे हासिल कर सकते हैं
आज आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने जाना कि content Writing se paise kaise kamaye, content Writing karne ke tarike कंटेंट राइटिंग क्या है और भी बहुत सारे तरीके जिसकी मदद से आप कंटेंट राइटिंग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Content Writing आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा पैसे कमाने वाला एक करियर ऑप्शन देखने को मिल सकता है यदि आपको content Writing से रिलेटेड जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी मिल सके और वह भी अच्छे खासे पैसे कमा सकें।
FAQ – Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
Q1 कंटेंट राइटर कितना कमा सकते हैं
Ans. यह content Writers ऊपर डिपेंड करता है कि उसको किस प्रकार की जानकारी के है यदि उसको काफी अच्छी जानकारी है कंटेंट इतने से रिलेटेड है काफी अच्छे पैसे कमा सकता है.
Q2 कंटेंट राइटर को भुगतान कैसे मिलता है
Ans. कंटेंट राइटर को भुगतान ऑनलाइन पेमेंट के द्वारा मिलता है या फिर cash मिल सकता है.
Q3 मैं फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग कैसे शुरू करूं?
Ans. यदि आप content Writing इससे संबंधित जानकारी रखते हैं और आप एक अच्छा कंटेंट सेट कर सकते हैं तो बड़ी आसानी से साथ आप पर लाइन सर पर अकाउंट बनाकर वहां से काम उठाकर आप कंटेंट राइटिंग कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं
Q4 क्या कंटेंट राइटिंग आप को अमीर बना सकती है
Ans. जी हां कंटेंट राइटिंग ऑफ़ को बहुत कम समय में अच्छा पैसे कमा कर देख कर अमीर बना सकती है यदि आप कंटेंट राइटिंग से रिलेटेड एक एजेंसी खोलते हैं और अपने टीम के माध्यम से वर्क करवाते हैं तो आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
Q5 कंटेंट राइटिंग कोर्स क्या है
Ans. कंटेंट राइटिंग कोर्स में आपको SEO फ्रेंडली कंटेंट राइटिंग सिखाने में मदद करता है जिससे आप अपनी वेबसाइट को गूगल के सर्च इंजन में टॉप रैंक पर ला सकें.
Q6 कंटेंट राइटर बनने के लिए मुझे कौन सा कोर्स करना चाहिए
Ans. यदि आप कंटेंट राइटिंग के बारे में कुछ करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सबसे पहले अपनी इंग्लिश को अच्छा करें और दूसरा DEGITAL MARKETING से रिलेटेड कोर्सेज इसमें आपको कंटेंट राइटिंग सभी संबंधित जानकारी प्राप्त मिल सकेगी.
Q7 क्या कंटेंट राइटिंग एक अच्छा कोर्स है?
Ans. जी हां कंटेंट राइटिंग एक बहुत ही अच्छा कोर्स देखने को मिलता है यदि आप कंटेंट राइटिंग को एक कैरियर के रूप में लेकर चलता है तो महिने ₹100000 तक कमा सकते हैं और अपना करियर सेट कर सकते हैं।
और पढ़े