आज के समय टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काफी विकास होने के कारण लोगों में इंटरनेट के प्रति कुछ ज्यादा ही ध्यान देने लगे है। जिसमे अधिकतर लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते है की online paise kaise kamaye। इस लेख में आज हम cryptocurrency se paise kaise kamaye इसके बारे में सम्पूर्ण डिटेल्स के साथ जानेगे जिससे आपको को cryptocurrency से पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके।
इसके लिए आप इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ना है ताकि आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके तो चलते है आगे की और बिना किसी देरी किये हुए।

और पढ़े: Video देखकर पैसे कमाने वाला Apps
Cryptocurrency Kya Hai ?
क्रिप्टोकरेंसी क्या है: Crypto Currency यह एक डिजिटल करेंसी होती है। जिसका किसी प्रकार से कोई भौतिक अस्तित्व नहीं होता है। ऐसे आप फिजिकल करेंसी के रूप में नहीं देख सकते है। इसको आप आपने पॉकेट में नहीं रख सकते है इसके लिए आप किसी दुकान से खरीददारी नहीं कर सकते है।
इस Crypto Currency को आप ऑनलाइन डिजिटल करेंसी के माद्यम रख सकते है। इस का उपयोग आप ऑनलाइन खरीदारी के माध्यम से ककर सकते है। यह एक प्रकार की विकेंद्रीकृत करेंसी है इसमें किसी देश या सरकार का एकाधिकार नहीं होता है।
क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन एवं हिसाब किताब Blockchain टेक्नोलॉजी के द्वारा रखा जाता है. यह क्रिप्टोकरेंसी P2P मॉडल पर कार्य करती है. Crypto currency के माध्यम ऑनलाइन खरीदारी के साथ -साथ क्रिप्टोकरेंसी से पैसे भी कमा सकते है जानते है की cryptocurrency se paise kaise kamaye hindi में
और पढ़े: Airtel payment bank से पैसे कैसे कमाए
क्रिप्टो करेंसी कैसे कार्य करती है?
क्रिप्टो करेंसी यह एक ब्लॉकचैन नामक विकेंद्रीकृत तकनीक का उपयोग करके काम करती है। जब भी को व्यक्ति अपनी क्रिप्टो करेंसी बेचता है तो वह जिस प्लेटफार्म पर अपने लेनदार ढूढ़ता है और अपने क्रिप्टो करेंसी को बेचने के लिए ऑनलाइन कर देता है। जिस किसी भी व्यक्ति को यह क्रिप्टो करेंसी चाहिए होती है वह पेमेंट करके अपनी क्रिप्टो करेंसी प्राप्त कर पाता है।
क्रिप्टोकरेंसी कैसे खरीदें
- Crypto Currency खरीदने के लिए आप के पास कोई प्लेटफ्रॉम होना जरूर जिसके माध्यम से आप Crypto Currency को खरीद सके। इसके लिए कुछ निम्न प्रक्रिया है
- सबसे पहले आप को कोई Best Crypto Exchange App को अपने मोबाइल से डाउनलोड करना होगा
- उसके बाद आप उस App में आप को अपना अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद आप के सामने बहुत से Crypto currency दिखाई देगी उन में से आप किसी को भी खरीद सकते है
- अपनी Crypto करेंसी का चुनाव करने के बाद आप Buy के ऑप्शन से माध्यम से आप इस Crypto करेंसी को खरीद सकते है।
- उसके बाद आप जितनी Crypto करेंसी खरीद रहे है उतने मूल्य के अनुसार आपको पेमेंट करना होता है
- Crypto currency खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का चुनाव कर सकते है। जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डिजिटल वॉलेट से पेमेंट आदि।
क्रिप्टोकरेंसी कैसे बेचें
क्रिप्टोकरेंसी बेचने के से आप के पास क्रिप्टोकरेंसी का होना जरूर है तभी आप क्रिप्टोकरेंसी को बेच सकते है। जिस Crypto Exchange Platform से अपने Crypto Currency खरीदी है उसी Platform पर आप पाने क्रिप्टोकरेंसी को बेच सकते है। इस प्रकार प्रक्रिया है
और पढ़े: Student life में पैसे कैसे कमाए
- सबसे पहले आपको अपने Crypto Exchange App को ओपन करना है .
- उस बाद आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी को सेलेक्ट करें जिसे आप बेचना चाहते हैं.
- अभी Sell पर क्लिक करें.
- उस अमाउंट को डाले कीजिये जितने की आप क्रिप्टोकरेंसी बेचना जा रहे है .
- इसके बाद Continue करे।
अभी आपकी क्रिप्टोकरेंसी बिकने के लिए आर्डर पर लग गयी चुकी है , जब भी कोई अन्य यूजर आपके द्वारा बेची गयी क्रिप्टोकरेंसी खरीदना चाहेगा तो उस क्रिप्टोकरेंसी की अमाउंट आपके Wallet में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।
Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye
अभी हम बात करने वाले है जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था। अभी हम उन वास्तविक तरीके के बारे में जानेगे जिसकी मदद से आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है। Cryptocurrency आप को बहुत ही काम समय में इस अच्छा रेतुर्न दे सकता है। जिससे आप अपने सपने भी पुरे कर सकते है।आइये जानते है की आप किसी प्रकार cryptocurrency se paise kaise kamaye।
Trading करके Cryptocurrency Se Paise Kaise Kamaye
आज के समय क्रिप्टो करेंसी बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय बन रही है Trading के माध्यम से क्रिप्टोकरेंसीज से हजारों रुपए हजारों लाखों रुपए महीने के कमा रहे हैं यह एक शेयर बाजार में ट्रेडिंग की तरह होता है जिसकी मदद से आप क्रिप्टो को ट्रेडिंग करके अच्छे पैसे कमाते हैं क्रिप्टो करेंसी में पैसे कमाने के लिए आपके पास skills की आवश्यकता होती है।
क्योंकि किसी भी फील्ड में बिना स्किल्स के पैसे कमा नहीं सकते हैं। यदि आपके पास एक अच्छी स्किल्स है तो आप क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग करके महीने के 1000 से ₹2000 पर डे कमा सकते हैं।
काफी लोगों को क्रिप्टो ट्रेडिंग के बारे में कुछ पता नहीं होता है इसके लिए हम बताना चाहते हैं कि क्रिप्टो ट्रेडिंग क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने का एक व्यापार होता है जिसे हम क्रिप्टो Trading कहते हैं जिसे आप क्रिप्टो करेंसी को कम दामों में खरीद कर और अच्छे दामों में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
क्रिप्टो करेंसी यह एक जोखिम भरा बाजार है जो बिना किसी नॉलेज के आप नुकसान देखने को मिल सकता है इसलिए सबसे पहले नॉलेज लेना काफी जरूरी है यदि आप इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं तो आप शुरुआत में कम राशि के साथ इन्वेस्ट करें ताकि आपको ज्यादा नुकसान ना देखने को मिल सके। जैसे जैसे आप की स्किल्स बढ़ती है उसी प्रकार आपका ट्रेडिंग को बढ़ा सकते हैं और एक अच्छी कमाई कर सकते हैं crypto करेंसी में ट्रेडिंग करने के लिए कुछ एप्लीकेशन इस प्रकार है
और पढ़े: Bank से पैसे कैसे कमाए जाते है
- WazirX
- CoinDCX
- Coin Switch Kuber
Invest करके क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमाए
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करके आप बहुत ही ज्यादा अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं आपने देखा कि इसमें आपको कुछ 10 ₹20000 इन्वेस्ट करके कुछ समय के लिए Hold पर रख दें उसके बाद जब आपकी क्रिप्टो करेंसी का मूल्य बढ़ जाता है तो आप उसे बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं उदाहरण के लिए बिटकॉइन जब बिटकॉइन की शुरुआत 2008-9 में ₹100 में जिन लोगों ने बिटकॉइन को खरीदा है
वह आज के समय करोड़पति है क्योंकि अभी के समय बिटकॉइन की कीमत लगभग ₹40,000,00 एक बिटकॉइन की कीमत बन चुकी है इसी को देखते हुए आपको शुरुआत में कम प्राइस की बिटकॉइन खरीद कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं भविष्य के लिए.
और पढ़े: मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2023
Crypto stacking करके cryptocurrency se paise kaise kamaye hindi
Crypto stacking के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं इस तरह से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही अलग है आज के समय इसके बारे में बहुत ही कम जानकारी देखने को मिलती है वह भी हिंदी भाषा में आइए जानते हैं Crypto stacking बारे में
Crypto stacking एक FD ‘FIXED Deposit‘ की तरह होती है जिसे हम किसी बैंक में कुछ समय के लिए निश्चित समय के लिए उचित धनराशि इंटरेस्ट पर एफडी फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं और अपने समय पूर्ण होने पर आपको उसका अमाउंट मिलता है same उसी प्रकार क्रिप्टो स्टैकिंग में होता है अपने क्रिप्टो करेंसी को किसी क्रिप्टो एक्सचेंज में एक निश्चित समय के लिए स्टेट कर सकते हैं और इसका उपयोग करके अपने बिजनेस को ग्रुप में ला सकते हैं .
जब आप की समय अवधि फिक्स डिपाजिट की समय अवधि समाप्त होती है तो आपको ब्याज मिलता है इसमें आपको आपने क्रिप्टो करेंसी से चार पांच गुना अधिक इंटरेस्ट मिलता है कभी-कभी तो इतने मिलता है कि आपके अमाउंट का 50% तक संभव हो जाता है
लेकिन सभी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफार्म Crypto stacking की सुविधा प्रदान नहीं कराती है कुछ क्रिप्टो स्टेचिंग की सुविधा प्रदान करने कराने वाली इस प्रकार प्लेटफार्म है
- Binance
- Coin base
- Change Now
Crypto mining करके cryptocurrency se kaise kamaye
क्रिप्टो करेंसी में पैसे कमाने के लिए Crypto mining बहुत सही तरीका माना जाता है इसकी मदद से आप हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। Crypto mining करने के लिए आपके पास एक अच्छी खासी नॉलेज जानकारी होनी चाहिए और इसके साथ ही आपके पास एक अच्छा हार्डवेयर बे होना अति आवश्यक है
Crypto mining करने के लिए आपके पास से अच्छे ग्राफिक कार्ड एवं हार्ड पावर वाले सीपीयू और अच्छे प्रोसेसर वाले कंप्यूटर की अति आवश्यकता होती है ।साथ ही टिप Crypto mining सॉफ्टवेयर की भी आवश्यकता होती है और इसके साथ ही आपके पास टेक्नोलॉजी से लेकर काफी अच्छी नॉलेज होना अति आवश्यक है। इसके अलावा यदि आप कर रहे हैं तो इसमें आपको बहुत खर्चा देखने को मिलता है
और पढ़े: फोटो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमाए
बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको पता नहीं है कि Crypto mining क्या है Crypto mining वह है जो एक नई क्रिप्टो करेंसी को जनरेट और जारी करता है तथा करेंसी के लिए ब्लॉक चयन में नए लेनदेन को वेरीफाई करके और ऐड किया जाता है इन सभी को करने के लिए आपके पास कंप्यूटर हार्डवेयर अच्छा होना चाहिए क्रिप्टो माइनिंग करने वाले व्यक्ति को miner कहा जाता है उसे कुछ Fund मिलता है
जिसकी कमाई होती है क्रिप्टो माइनिंग करने के लिए कंप्यूटर कोर्स चालू रखना होता है इसे आप शुरुआत में ₹5000 कमा सकते हैं और बाद में काफी अच्छे हैं
Crypto App को Refer
क्रिप्टो करेंसी पैसे कमाने का पांचवा सबसे अच्छा तरीका है रिपेयरिंग करने का ऐप को अपने दोस्तों या रिलेटिव को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं Crypto App में रेफर Earn प्रोग्राम से 100 से 500 रुपए तक आराम से कमा सकते हैं
इसके लिए आप किसी क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट क्रिएट करके उसको अपने फ्रेंड या रिलेटिव को रेफर करने का ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसमें आपको रेफरल लिंक किया रेफर कोड द्वारा अपने दोस्त को शेयर कर सकते हैं यदि कोई आपका फ्रेंड या रिलेटिव उस लिंक से उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करता है तो उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है यह इनकम आपके ऊपर डिपेंड होता है कि आप इतनी कमाई करना चाहते हैं जितना आप रेफर करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी इनकम होगी
Cryptocurrency Me Paise Kaise Invest Kare
क्रिप्टोकोर्रेंसी से पैसे कमाने से पहले क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में अच्छे से जानकारी हांसिल कर ले . यदि आप बिना कसी किसी जानकारी के पैसे इन्वेस्ट करते है तो आपको अधिक लाभ से वंचिंत रह सकते है . इस लेख में आपको Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी दी है लेकिन क्रिप्टोकोर्रेंसी के बारे में आप को अधिक जानकारी की आवश्यकता होती है इसलिए अधिक जानकारी के साथ ही क्रिप्टोकोर्रेंसी में पैसे इन्वेस्ट करे .
और पढ़े: share market से पैसे कैसे कमाए full जानकारी
आज आपने क्या सीखा
इस आर्टिकल में हमने जाना कि Crypto currency se paise kaise kamaye, Crypto currency kya hai इसलिए इतने हमने उन पांच Genuine तरीके के बारे में उल्लेख किया है जिसकी मदद से आप अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं और अपने आप को दिखा सकते हैं।
लेकिन शुरू में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास अच्छी नॉलेज होना बहुत ही आवश्यक है। इसलिए सबसे पहले इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले तभी ही आप Crypto currency में अपना इन्वेस्ट करें ताकि आपको किस प्रकार का नुकसान ना हो सके पसंद है तो अपने दोस्तों को शेयर करें और कमेंट करें ताकि उनको भी एक अच्छी जानकारी मिल सके।
FAQ
कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए?
2023 में सोलाना खरीदने और निवेश करने के लिए श्रेष्ठ क्रिप्टो करेंसी मानी जाती है
क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?
अभी के समय भारत मे क्रिप्टो करेंसी भविष्य को लेकर कुछ समस्याएं चल रही है, लेकिन कई देशो मे यह valid हो चुकी है और इसमे पैसा लगाना भी सुरक्षित है।
एक क्रिप्टो करेंसी की कीमत कितनी है?
इस बात का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है क्योकि क्रिप्टो करेंसी के कई प्रकार इसकी कीमत भी अलग अलग होती है
इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
भारत की क्रिप्टो करेन्सी अभी तक लॉन्च नहीं की गई है लेकिन भारत की क्रिप्टो करेन्सी CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) हो सकती है
क्रिप्टो करेंसी से कमाई कैसे करें?
Cryptocurrency से पैसे कमाने के काफी तरीके देखने को मिलते है। जैसे – स्टेकिंग करके, ट्रेडिंग करके, इन्वेस्टमेंट करके, एयरड्रॉप्स के द्वारा, फ्रीलांसिंग करके, Affiliate Marketing करके, NFT के द्वारा, Mining करके आदी।
क्या आप क्रिप्टो से अमीर हो सकते हैं?
जी, हाँ क्रिप्टो से आप अमीर हो सकते है। जैसे बिटकॉइन जब इसका शुरूआती दौरा था। तो इसकी कीमत बहुत कम थी लेकिन धीरे – धीरे इसकी कीमत काफी बढ़ गई। जिस के पास एक अच्छा बिटकॉइन है वो आज के समय लाखों में है।