Dream11 se Paise Kaise Kamaye – टीम बनाकर करोड़ों कमाए
जब भी हम यूट्यूब पर कोई विडियो देखते है, तो आपको Dream 11 की Ads जरूर दिखाई दे जाती है। जिसके अंदर बड़े बड़े क्रिकेट ये कह रहे होते है की Dream 11 पर टीम बनाओ और करोड़ों रुपए कमाओ। तब आप भी सोचते होंगे की यह Dream 11 क्या चीज है और Dream11 se Paise Kaise Kamaye जाते है?
आज हम आपको इसी पैसे कमाने वाले एप्प Dream 11 से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करने वाले है। आप भी इन एड को देखकर रातों रात करोड़पति बनाने यां कोई गाड़ी जीतने का सपना पाल रहे है? तो आपको आर्टिक्ल जरूर पढ़ना चाहिए।
ताकि आपको भी पता चल सके की आप Dream 11 अपने मोबाइल में डाउनलोड करके उस पर किस प्रकार से टीम बनाकर पैसे कमा सकें। टीम बनाने के अलावा आप किन तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है।
यहाँ काफी सारे लोगों के सपने तो करोड़ों कमाने के होते है परंतु आलसी इतने होते है की आर्टिक्ल भी पूरा नहीं पढ़ते है। आप सही ढंग से करोड़ों कमाना चाहते है तो आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढ़ें
Dream 11 App Kya Hai – हिन्दी में
Dream 11 एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाला फैंटासी गेम एप्प है। Dream 11 के अंदर आपको क्रिकेट, फूटबाल और कबड्डी जैसे अलग अलग फैंटासी गेम मिल जाते है। परंतु इसमें सबसे ज्यादा Dream 11 का फैंटासी क्रिकेट पॉपुलर है।
Dream 11 पर यूजर Real Life Player की एक Virtual Team बनाकर अपनी टीम की परफॉर्मेंस के आधार पर पॉइंट जीतकर इनाम जीत सकता है। इस पैसे कमाने वाले एप्प Dream 11 के लीडर बोर्ड में जो पहले नंबर पर आता है उसे कॉन्टेस्ट की इनामी राशि मिलती है।
Dream 11 की स्थापना 2008 के अंदर हर्ष जैन और भावित सेठ ने की थी। जो आज के समय में 3800 करोड़ से ज्यादा Revenue वाली एक फैंटासी एप्प बन गयी है।
Dream 11 के आज गूगल प्ले स्टोर पर 109 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। इस एप्प को प्ले स्टोर पर नंबर 1 फ्री स्पोर्ट्स एप्प का खिताब भी मिला हुआ है। Dream 11 का प्रमोशन आज के समय में बड़े बड़े Players कर रहे है जिस कारण यह इतना ज्यादा पॉपुलर हो रहा है।
Dream 11 से जुड़ी Basic Information –
Parents Company | Sporta Technology Private Limited |
संस्थापक | हर्ष जैन, भावित सेठ |
स्थापना | 2008 में |
हैडक्वार्टर | मुंबई, इंडिया |
प्ले स्टोर डाउनलोड | 10 मिलियन |
रेटिंग | 4.3 स्टार |
एक्टिव यूजर | 160 मिलियन |
रेविन्यू | 3841 करोड़ |
ये कुछ बेसिक डिटेल्स है Dream 11 App से जुड़ी हुई। अब आगे इस App को आप डाउनलोड और इन्स्टाल कैसे करें इसकी चर्चा करते है।
Dream 11 App Download Kaise Kare
आपके पास Dream 11 App को इन्स्टाल करके के दो ऑप्शन है। आप Dream 11 Official Website और Google Play Store दोनों से डाउनलोड कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर से Dream 11 इन्स्टाल करें –
आप अपने मोबाइल में डाइरैक्ट नीचे बताए स्टेप को फॉलो करके प्ले स्टोर से इसे इन्स्टाल कर सकते है।
स्टेप 1 – गूगल प्ले स्टोर यां एप्प स्टोर पर जाकर, सर्च बार में Dream 11 लिखकर सर्च करें।
स्टेप 2 – इसके बाद Dream 11 App आ जाएगा, आप इसके आगे बने Install Button पर क्लिक करके Dream 11 App को अपने मोबाइल में इन्स्टाल कर सकते है।
Dream 11 की Official Website से डाउनलोड करें –
दूसरा तरीका इनकी अपनी Official Website पर जाकर डाउनलोड करने है।
स्टेप 1 – सबसे पहले Browser में Dream11 Website सर्च करके यां इस लिंक Dream 11 Official पर क्लिक करके साइट पर जाएँ
स्टेप 2 – होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर डालकर Get App Link पर क्लिक कर दें
स्टेप 3 – आपके दिये गए मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा लिंक आएगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4 – लिंक पर जाने के बाद आपको Download App का ऑप्शन मिलेगा। आप इस Download App बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में Dream 11 App को डाउनलोड कर पाएंगे।
Dream 11 की वैबसाइट से इस एप्प को इन्स्टाल करने का प्रोसैस थोड़ा लंबा चोड़ा है। आप इसे सीधे प्ले स्टोर से ही इसे इन्स्टाल करके है तो आपके लिए सही रहेगा।
Dream 11 पर अपना अकाउंट कैसे बनाए – Dream 11 Registration
Dream 11 को आपने अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल तो कर लिया। अब आपको इस एप्प पर फैंटासी गेम खेलने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट क्रिएट करना होगा। अकाउंट करने के लिए आप नीचे बताए स्टेप को फॉलो करते रहें।
स्टेप 1 – एप्प ओपन करके Register पर क्लिक करें
मोबाइल में इन्स्टाल Dream 11 App को आपने करके आपको Register वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2 – मोबाइल नंबर डालकर उम्र कन्फ़र्म करें –
आपने अपने जिस नंबर पर अकाउंट बनाना है वह मोबाइल नंबर डालें और नीचे 18 Years से ऊपर उम्र वाला सेक्शन टिक करके Register Button पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3 – ओटीपी डालकर नंबर Verify करें
आपने जो नंबर दिया है उस पर ओटीपी आएगा, आपने वह ओटीपी डालकर अपने नंबर को Verify करना है।
स्टेप 4 – पासवर्ड डालें और प्रोफ़ाइल पूरी करें –
इसके बाद आपने अपने Dream 11 Account के पासवर्ड क्रिएट करें और अपनी सारी डिटेल्स डालकर प्रोफ़ाइल पूरी करें।
ड्रीम 11 पर पैसे कैसे कमाए – आसान तरीके
इन सबके बाद बारी आती है Dream 11 se Paise Kaise Kamaye तो आपको बता दें की आप इस एप्प से टीम बनाकर और एप्प को रेफर करके डाउनलोड करवाकर दो तरीको से पैसे कमा सकते है।
मैं यहाँ आपको इन दोनों तरीको से पैसे कमाने के प्रोसैस को डिटेल्स में शेयर करूंगा। साथ में आपको सही टीम कैसे तैयार करें इसकी भी जानकारी दूंगा।
Dream 11 पर टीम बनाकर पैसे कैसे कमाएं –
Dream 11 पर आप अपनी स्किल और अनुमान के आधार पर एक बढ़िया टीम बनाकर करोड़ों रुपए के कॉन्टेस्ट जीत सकते है। इसके लिए आपने जो Dream 11 में Virtual Player को अपनी टीम में शामिल किया है उन player की मैच में अच्छी परफॉर्मेंस होनी जरूरी है।
Dream 11 पर आप कुछ स्टेप को फॉलो करके अपनी टीम बनाकर अच्छी कमाई कर सकते है। यहाँ पर आपको क्रिकेट, फूटबाल, कबड्डी, बास्केटबॉल जैसे अलग अलग खेल मिलते है। हम यहाँ आपको सबसे पॉपुलर क्रिकेट की फैंटासी क्रिकेट टीम बनाने के बारे में बताएँगे।
सबसे पहले आपने Dream 11 App को ओपन करना है और उसके अंदर Cricket के सेक्शन में जाना है।
Cricket में आपको Upcoming Match की डिटेल्स मिल जाएगी। आप जिस भी Match में अपनी टीम बनाना चाहते है उसे सिलैक्ट कर लें।
जिसके बाद आपको नीचे Contest और Create Team के दो ऑप्शन मिलते है। आपने अपनी टीम बनाने के लिए Create Team पर जाना है।
इसके बाद आपने अपनी टीम में प्लेयर जोड़ने है। आप अपनी स्किल के हिसाब से देखे की कोनसा प्लेयर मैच में बढ़िया करने वाला है उसे टीम में जगह दें।
आप यहाँ विकेटकीपर, Batsman, All Rounder और Bowler सिलैक्ट कर सकते है। आपने अपनी टीम में 11 प्लेयर को सिलैक्ट करना है।
इसके बाद आप Next पर क्लिक करके अपनी बनाई हुए टीम के खिलाड़ियों में से किसी एक को कैप्टन और वॉइस कैप्टन चुनना है। ये आपको सबसे ज्यादा पॉइंट देते है इसलिए इन्हे सही ढंग से चुने।
अब आपने कॉन्टेस्ट में भाग लेना है, आप 49 रुपए, 39 रुपए यां अपने हिसाब जिस Prize Poll वाली कॉन्टेस्ट में भाग लेना चाहते है, ले सकते है।
अब जब मैच होने के बाद आपकी टीम में जिन खिलाड़ियों को सिलैक्ट किया था। उनकी परफॉर्मेंस मैच के दौरान बढ़िया रहती है और आप अच्छे पॉइंट प्राप्त करते है तो आप लाखों करोड़ों रुपए जीत सकते है।
यह गेम मेरी नजर में आपकी स्किल से ज्यादा किस्मत पर निर्भर करता है। इसमें बहुत से लोगों की काफी अच्छी किस्मत रही है, जिनहे क्रिकेट का ज्यादा नॉलेज भी नहीं था और उन्होने ऐसे ही खिलाड़ी सिलैक्ट करके टीम बना दी। उनकी बनाई टीम ने अच्छी परफॉर्मेंस दी और करोड़ों की कमाई कर ली।
आप भी Dream 11 से करोड़ों रुपए कमाना चाहते है तो Contest में भाग लेकर अपनी किस्मत आज़माकर देख सकते है। हो सकता है आप करोड़ों नहीं तो कुछ हजारों में ही जीत जाएँ।
Dream 11 एप्प रेफर करके पैसे कमाएं –
अगला तरीका Dream 11 को रेफर करके आगे डाउनलोड करवाकर पैसे कमाने का है। जिसमें आप अपना रेफरल लिंक शेयर करते है और उससे हुए डाउनलोड के बदले आपको पैसा मिलता है।
आपने Dream 11 पर जाकर अपना रेफरल लिंक को कॉपी करे
इस रेफरल लिंक को अपने सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म जैसे WhatsApp, Instagram, Facebook पर अपने दोस्तों के साथ में शेयर करें।
अब आपके शेयर किए हुए लिंक से जीतने भी Dream11 App Download होंगे उसके बदले में आपको अच्छा पैसा मिलेगा।
आपके रेफरल लिंक से डाउनलोड करके अकाउंट बनाकर जो लोग खेलेंगे उसके बदले में आपकी अच्छी कमाई होगी।
रेफरल सिस्टम से कमाने के लिए आपको बहुत से लोगों को आगे लिंक शेयर करने की जरूरत पड़ेगी।
Dream 11 से कमाएं पैसे बैंक में कैसे ट्रान्सफर करें
आप अपने Dream 11 में कमाए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में सीधे ट्रान्सफर कर सकते है। इसके लिए आपको अपना अकाउंट एड करने की जरूरत पड़ती है।
- आपको पहले अपनी प्रोफ़ाइल में My Balance सेक्शन के अंदर जाना है।
- यहाँ आपको पैसे Withdrawal करने के लिए Account Verify करना होगा।
- इसके बाद आप यहाँ पर अपने Mobikwik, PhonePe, Paytm यां Amazon Pay को जोड़ सकते है।
- इसके बाद आप अपने कमाए हुए पैसों को अपने यूपीआई जोड़े हुए किसी भी अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Dream 11 पर कमाएं पैसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में भेज पाएंगे।
Dream11 पर टीम बनाने के फायदे और नुकसान –
आप भी Dream 11 पर फैंटासी क्रिकेट खेलना पसंद करते है तो आपको इसके फायदे और नुकसान की जानकारी होना जरूरी है।
फायदे –
आप इसमें करोड़ों रुपए जीत सकते है, अगर आपकी किस्मत अच्छी है और आपको क्रिकेट का नॉलेज है।
Dream 11 पर आप छोटे मैच खेलकर भी अच्छी कमाई कर पाएंगे।
इससे आपको क्रिकेट के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस ट्रैक करने की अच्छी नॉलेज प्राप्त होगी।
नुकसान –
मुझे इसके फ़ायदों से ज्यादा नुकसान लगते है, क्योंकि इसमें इनाम जीतने वाले कम और पैसे बर्बाद करने वाले ज्यादा लोग है।
इसमें आप थोड़ा थोड़ा करके पैसे गँवाने लगते है।
यह एक तरीके का सट्टा है, इसकी आदत एक बार लग गयी तो छुटनी मुश्किल है।
आप Dream 11 में अपने गवाए हुए पैसों की Recovery करने के लिए गलत रास्ते चुनने लगोगे।
इसलिए मेरी सलाह यही है इस प्रकार के फैंटासी एप्प से दूर रहो उतना बढ़िया है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो इस आर्टिक्ल में हमने आपको Dream 11 App पर अपना अकाउंट कैसे क्रिएट करें? Team बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है इससे जुड़ी सारी जानकारी शेयर करने को कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आर्टिक्ल पढ़कर आपको Dream 11 se Paise Kaise Kamaye इसकी सारी जानकारी मिल गयी होगी।
आप इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद अपनी Skill और Luck का इस्तेमाल करके Dream 11 से पैसे कमाने की कोशिश कर सकते है। Dream 11 पर पैसे जीतने के जितने चान्स है उससे ज्यादा गँवाने के है, इसलिए अपने रिस्क पर इस गेम को खेलें।
आर्टिक्ल अच्छा लगा तो दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करें। आपको कोई दिक्कत लगे तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
FAQs – Dream 11 App se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न: Dream से कम से कम कितना Withdrawal कर सकते है?
उत्तर: Dream 11 पर आप 50 रुपए का कम से कम और 1 करोड़ अधिकतम Withdrawal लगा सकते है। आपको दिन में 3 Withdrawal लगाने की लिमिट मिलती है।
प्रश्न: ड्रीम 11 एक स्किल है या लक?
उत्तर: शायद 99% आपकी किस्मत और 1 प्रतिशत आपकी स्किल पर निर्भर करता है।