इस लेख में हम जानेंगे कि यह eBook se paise kaise kamaye आज के समय में पैसे कमाने की काफी तरीके हैं उनमें से ही eBook भी शामिल है यदि आप सोच रहे हैं कि की eBook कैसे बनाएं इसको कैसे बेचे और इसके साथ ही ई बुक से किस तरह पैसे कमाए तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
यदि आपको किसी विषय पर अच्छा नॉलेज है और आपको लिखना पसंद है तो आप ई बुक की मदद से बहुत ही ज्यादा अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसे आप बिजनेस मॉडल के रूप में भी लेकर अपना फ्यूचर डिसाइड कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Ebook बेचकर काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं
आज की समय अधिकतर लोग ऑनलाइन पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं और उसके लिए वह ऐसी जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं।
यदि आप उनकी हेल्प करते हैं तो आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं यदि आप कोई ऐसी ही Ebook ऑनलाइन लॉन्च करते हैं जो लोगों को काफी पसंद आती है तो लोग उसे खरीदना पसंद करते हैं इससे आपकी अच्छी खासी earning होगी।
यदि आप चाहते हैं की Ebook kaise banaye और इसे कैसे प्रमोट करें इसलिए को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़े ताकि आपको प्रत्येक बात समझ में आ सके
Ebook क्या है – Ebook kya hai
online ebook kya hai यह एक फिजिकल बुक के विपरीत होती है इसमें आपको digital format में तैयार करना होता है इसे आप कहीं पर भी किसी भी android system के माध्यम से बड़ी आसानी के साथ ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।
e-book आप किसी भी विषय पर बना सकते हैं Ebook बनाने के लिए आपके पास उस विषय के प्रति अच्छी खासी जानकारी होना बहुत आवश्यक है यदि आपके पास अच्छी जानकारी है तो आप अपनी जानकारी को किसी पीडीएफ के फॉर्मेट के माध्यम से डिजिटल फॉर्मेट में कन्वर्ट करके सभी को एक जगह दिखा सकते हैं ए बुक बनाना बहुत आसान है यदि आप चाहते हैं कि यह बुक कैसे बनाएं तो आइए जानते हैं यह बुक बनाने के बारे में
Ebook kaise banaye
ebook kaise likhe यदि आप eBook बना कर पैसा कमाना चाहते हैं तो eBook मनाने के लिए आपको Google Docs की सहायता ले सकते हैं क्योंकि उसमें आपको बहुत ही आसानी से यह Ebook तैयार कर सकते हैं।
ई बुक बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने विषय पर ध्यान देना होगा कि आप किस विषय पर बनाना चाहते हैं eBook बनाना चाहते हैं उसके बाद आप अपने skills को स्टेप बाय स्टेप Google docs पर content text में डाल सकते हैं।

जब आपके पास पूरा कंटेंट हो जाए तो उसके बाद आपको एक ई बुक के लिए Cover page की आवश्यकता होती है यदि आपका कवर पेज काफी अच्छा होगा तो लोग आपकी बुक को सेल करने में काफी मदद मिलेगी यदि आप के लिए cover page को डिजाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए आप Canvas की हेल्प ले सकते हैं।
इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जिसकी मदद से आप बहुत आसानी के साथ अपने cover page को आसानी से डिजाइन कर सकते हैं
Ebook kaise banate hain – Ebook बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको अपने विषय पर content स्ट्रक्चर तैयार करना है
- उसके बाद अपने कंटेंट को स्टेप बाय स्टेप Google docs में तैयार करें
- Ebook कवर पेज के लिए आप Canva इस्तेमाल करके ई बुक कवर पेज तैयार करें
- उसके बाद आप अपने कॉन्टेंट से पहले यह बुक कवर पेज को ऐड करके अच्छे से ऑप्टिमाइज करें।
Mobile Se Book Kaise Banaye
यदि आप मोबाइल से ebook बनाना चाहते है तो आप मोबाइल में Not Ped का उसे करके content लिख सकते है और Canva App डाउनलोड करके डिज़ाइन बनाकर Ebook बनाकर पैसे कमा सकते है ।
Ebook बनाने के फायदे
Ebook banane ke fayde वैसे देखा जाए तो Ebook बनाने के कई सारे फायदे हैं लेकिन सबसे अधिक फायदा इसमें एक चीज से मिलता है क्योंकि इसमें आपको एक बार मेहनत करनी होती है उसके बाद आपसे पैसे छापने होता है
यदि आप Ebook को प्रिंटिंग कराते हैं तो इसमें आपको काफी खर्चा देखना पड़ता है और यदि आप इसे डीजल फॉर्मेट में बनाते हैं तो आपको इसमें कोई इन्वेस्टमेंट देखने को नहीं मिलती है
यदि आपकी Ebook लोगों को काफी पसंद आती है तो आप एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं
आप में विभिन्न प्रकार की स्किल्स है और अपनी स्किल्स के अनुसार काफी ई बुक लॉन्च करते हैं तो उसके बाद यदि आपकी ई बुक काफी पॉपुलर दिखाई देती है तो आप ई बुक publication चला सकते हैं
Ebook Banakar Paise Kaise Kamaye
Ebook से पैसे कमाना बहुत ही आसान है इसमें आपको एक बार मेहनत करने की आवश्यकता होती है उसके बाद आप जिंदगी भर उसकी Ebook के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आपको यह बुक बनाने और तैयार करने तक मेहनत करनी है जब आप अपनी बुक को तैयार कर लेते हैं तो आप इसे ऑनलाइन पब्लिश कर सकते हैं और उसकी एक प्राइस डिसाइड कर सकते हैं।
जब भी कोई कस्टमर आपकी Ebook को देखता है और आपकी उसे पसंद आती है तो वह आपकी Ebook को खरीद लेता है जिससे वह आपको पेमेंट करता है
मान लीजिए कि आपने एक टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई skills है और उससे आप एक डिजिटल फॉर्मेट में तैयार कर दिए हैं उसके बाद जब किसी भी व्यक्ति को टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी की आवश्यकता होती है तो वह आपकी Ebook को खरीदना ज्यादा पसंद करता है।
Ebook से पैसे कमाने के लिए आपको Ebook के लिए मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती है यदि आप की Ebook कि मार्केटिंग सही तरीके से करते हैं तो आप की Ebook से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।
आइए जानते हैं कुछ तरीकों के बारे में इनकी मदद से आप यह बुक को बड़े ही आसानी के साथ प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं
अपनी स्वयं की वेबसाइट से प्रमोट करें
ebook kaise sell kare यदि आपके पास एक वेबसाइट है और उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता हो तो आप उस वेबसाइट की मदद से अपनी Ebook को बड़े ही आसानी के साथ सेल कर सकते हैं।
आपको Ebook रिलेटेड एक ऐसा कांटेक्ट तैयार करना होता है उसमें आप उसकी बुक के बारे में उसी बुक के फीचर्स के बारे में उसके फायदे के बारे में उन सभी की डिटेल्स आप उस content डालें।
जब कोई भी विजिटर आपके उस कंटेंट को पढ़ता है और उसे लगता है कि आपकी काफी फायदेमंद है इसमें काफी अच्छा सीखने को मिलेगा शिवहर यह बुक बड़े ही आराम से खरीद पता है इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं
Amazon Kindle पर बेचें
Ebook kaise beche यदि आप अपनी अपनी Ebook को Amazon के माध्यम से सेल करना चाहते हैं तो उसके लिए आप Amazon Kindle पर रजिस्टर करना होगा जब आप इस पर रजिस्टर करते हैं तो उस पर आपको अपनी Ebook अपलोड करनी होगी।
जब आपकी Ebook लोगों को दिखाई जाएगी और आपकी की Ebook लोगों द्वारा पसंद की जाएगी तो आप अमेजॉन काइंडली की मदद से की Ebook से काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
यदि आपको पता नहीं है कि Amazon Kindle पर अपनी बुक पब्लिश कैसे करें तो आप यूट्यूब के माध्यम से जानकारी लेकर यह बुक Amazon Kindle पर अपलोड कर सकते हैं
Instamojo पर बेचें
यदि हम Instamojo के माध्यम से अपनी Ebook को सेल करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी के साथ अपनी बुक को सेल कर सकते हैं।
Instamojo पर अपनी कुशल करने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा उसके बाद आपको एक अलग ई-कॉमर्स स्टोर मिलेगा उस पर आप अपना प्रोडक्ट पब्लिक कर सकते हैं।
इंस्टामोजो की तरफ से आपको एक पेमेंट गेटवे भी दिया जाएगा जिसमें आप अपने पैसे को बड़ी आसानी के साथ अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।
लेकिन इन सभी प्रक्रिया के लिए इंस्टामोजो आप की बिक्री से 10% कमीशन अपने पास रखता है यदि आप इस समय से अपनी कुशल करना चाहते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और पसंदीदा प्लेटफार्म है इसे आप बड़ी आसानी से अपने को sell कर सकते हैं।
कम पैसे में ebook को Promote कैसे करें?
Ebook को प्रमोट करने के लिए आप digital marketing agency के माध्यम से भी आप अपने प्रोडक्ट को बड़ी आसानी के साथ प्रमोट कर सकते हैं।
यदि आप डिजिटल एजेंसी से अपने Ebook को प्रमोट कर आना चाहते हैं तो वह आपको कम बजट में आपकी बुक को अपने टारगेट ऑडियंस को दिखाने में काफी ज्यादा मदद मिलती है उनके पास कई टिप्स एंड ट्रिक्स होती है जिसकी मदद से आप अपने ही Ebook को बड़े ही आसानी के साथ सेल करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
Google ads के द्वारा
Ebook को प्रमोट करने के लिए Google Ads का भी सहारा ले सकते हैं इसमें आपको टारगेट ऑडियंस पर अपने Ebook का ऐड शो करके उनको अपनी बुक सेल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक ऐसे ऐड की तैयार करनी है इसमें आपको बहुत कम समय में अपनी Ebook की एक अच्छी जानकारी दें इससे लोग आपकी बुक को पसंद करने लगे और आपकी बुक को खरीद पाए आपकी अपनी सके।
Facebook Ads के द्वारा
यह गूगल एड्स की तरह होता है इसमें आप Facebook Ads के माध्यम से अपनी बुक को प्रमोट कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको थोड़ा ज्यादा खर्च देखने को मिल सकता है और इसमें आपको टारगेट ऑडियंस बहुत कम असर कम देखने को मिलती है फेसबुक एप के द्वारा अपने को प्रमोट करके कैसे पैसे कमा सकते हैं
eBook को फ्री में Promote कैसे करें?
अधिकतर लोगों के पास एडवरटाइजमेंट करने के लिए पैसे नहीं होते हैं यदि आप अपने E-book को एडवर्टाइजमेंट फ्री में करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप यह विकल्प बहुत ही अच्छा देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप अपने आप को बड़े आसानी के साथ लोगों के बीच रखकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
कुछ तरीके हैं यदि आप उनको follow करते हैं तो बड़ी आसानी के साथ अपनी Ebook को अपने टारगेट ऑडियंस के तक पहुंचा कर अच्छा कैसा कमीशन ले सकते हैं।
इसमें एक खास बात है यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति के थ्रू प्रमोट करवाते हैं तो वह आपको सही तरह से permot नहीं कर पाता है।
यदि आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग आप स्वयं करेंगे तो उससे कई गुना बेहतर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं जिससे आपको बहुत कम समय में अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है आइए जानते हैं उन तरीकों के माध्यम से हम फ्री में अपने को प्रमोट कर सकते हैं
Blog की सहायता लें
यदि आपको अपने ग्रुप से रिलेटेड टारगेट ऑडियंस चाहिए तो आप ब्लॉक की सहायता ले सकते हैं क्योंकि इसमें टारगेट ऑडियंस देखने को मिलती है यदि आप किसी blog के थ्रू आप अपनी बुक को प्रमोट करते हैं तो आपको बहुत ही कम समय में एक अच्छा रिजल्ट देखने को मिलता है।
इसके अलावा यदि आप किसी दूसरे ब्लॉक के माध्यम से Permot नहीं करना चाहते तो आप अपने स्तर पर ब्लॉक शुरू करके उस पर एक अच्छा खासा टारगेट ट्रैफिक लाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आपका किसी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है तभी आप इस प्रकार की कोई प्रोडक्ट की प्रमोट करते हैं तो उसमें आपको एक अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है।
यदि आप चाहें तो अपने ही E-book को अपने ब्लॉग के माध्यम से फ्री में भी लॉन्च कर सकते हैं लेकिन हमारा मकसद ऑनलाइन पैसे कमाना है ना कि free ।
Youtube पर Video बनाएं
यूट्यूब के माध्यम से बड़ी आसानी के साथ अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं क्योंकि अधिकतर लोग पढ़ने के बजाय देखना काफी ज्यादा पसंद करते हैं यदि उस के माध्यम से आप अपनी प्रोडक्ट की अच्छी खासी मार्केटिंग कर सकते हैं।
यूट्यूब पर एक ऐसा जरिया है जिससे काफी लोग देखना पसंद करते हैं इसमें आपको एक टारगेट ऑडियंस मिलती है यदि आप अपनी स्किल्स के अनुसार उसमें वीडियो अपलोड करते हैं और अपनी बुक के बारे में काफी डिटेल से बारे में बताते हैं जिससे लोगों को काफी पसंद आती है तो वह आपके की Ebook को जरूर खरीदते हैं।
अपने eBook links का वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देकर अपने ईबुक ऑफ सेल करके अच्छा कैसे पैसे कमा सकते हैं मैं आपको किसी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता ही नहीं होती है बिल्कुल फ्री है।
इसमें आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होता है या फिर आप किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से उसके युटुब चैनल से भी अपने को प्रमोट कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं
Social Media से Promote करें
आज के समय में सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा लोग एक्टिव रहना पसंद करते हैं यदि आप सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने eBook को प्रमोट करते हैं तो आप बहुत ही कम समय में एक अच्छा खासा रिजल्ट ले सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको अपने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स होने चाहिए तभी आप सोशल मीडिया के माध्यम से एक अच्छा खासा earning कर सकते हैं उसके लिए आप सोशल मीडिया पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट करके भी आप अपने को प्रमोट कर सकते हैं।
उसके लिए आपको एक अच्छी सी पोस्ट तैयार करनी होती है जिसमें आप की बुक से रिलेटेड जानकारी हो उसे आप Instagram, टेलीग्राम, टि्वटर, linkding और भी काफी सोशल एप्लीकेशन से पैसे कमा सकते हैं।
Ebook से कितना पैसा कमाया जा सकता है
जब आपने अपनी eBook को पूरी तरह तैयार करके लोगों के बीच में रखते हैं तो उसमें आपको मार्केटिंग करने की आवश्यकता होती है ऊपर हमने कुछ ऐसे तरीके बताएं हैं।
जिसकी मदद से आप अपने eBook की अच्छी खासी मार्केटिंग कर सकते हैं और अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं पैसे कमाने के बाद करें तो इसमें आपकी और आपके ऊपर डिपेंड करता है।
आपकी अच्छी है और आप लोगों को काफी पसंद आते हैं तो आप सोच भी नहीं सकते कि आप इतने पैसे कमा सकते हैं इसकी कोई बना नहीं है यदि मान लीजिए आप एक Ebook के ₹100 चार्ज रखा है और यदि वह 1 लोगों को काफी पसंद आते हैं तो लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं।
यदि 1 महीने में आपकी बुक की सौ कॉपियां भी sell हो जाती है आपको ₹10000 बड़ी आसानी 7 कमा लेते हैं और यदि आप पॉपुलर हो जाती है तो आप सोच भी नहीं सकते कि आप महीने के लाखों रुपए भी बड़े आराम से कमा सकते हैं इसमें आपको एक बार मेहनत करने की आवश्यकता होती है जब आपकी मेहनत अच्छी होगी तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी
आज आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने जाना कि यह eBook se paise kaise kamaye यह Ebook kaise banaye है यह बुक से पैसे कितने मिलते हैं यह बुक के क्या फायदे हैं और भी बहुत सारी बातों पर चर्चा की है।
यदि आप इन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप निश्चित ही 1 दिन महीने के लाखों रुपए कमाने के काबिल बन सकते हैं यदि पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी मिल सके और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
FAQ – Ebook se paise kaise kamaye
Ebook कैसे बेचते हैं?
यह eBook बेचने की काफी तरीके हैं यह बुक ऑफ सोशल मीडिया गूगल एड, फेसबुक एड ब्लॉक अपनी वेबसाइट पर काफी अच्छी तरीके से प्रमोट करके ऐसे कैसे पैसे कमा सकते हैं
ई बुक की मार्केटिंग कैसे करें?
यदि आपकी बुक की मार्केटिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सोशल मीडिया ब्लॉग वेबसाइट गूगल एड्स फेसबुक एड्स यूट्यूब आदि का सहारा लेकर E-book की मार्केटिंग कर सकते हैं
क्या हम ई बुक से पैसे कमा सकते?
जी हां आप घर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के आप ही बुक से अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको अपनी जिसे के अनुसार एक ही Ebook तैयार करना होता है उसके बाद अपने यह Ebook की मार्केटिंग कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?
यदि आप 1 दिन में ₹100000 कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने ही Ebook को अच्छे से प्रमोट करना होगा और आपको ही बुक अपने हिस्से पर काफी अच्छी जानकारी के साथ पब्लिक करें जिससे लोगों को काफी पसंद आए और उसे पैसे कमा
Ebook बनाने में कितना खर्चा आता है?
Ebook बनाने में आपको किसी प्रकार का कोई खर्चा देखने को नहीं मिलता है इसमें आपकी केवल skills होनी चाहिए यदि आप अपनी इबुक को प्रिंटिंग करवाते हैं तो उसमें आपको खर्चा देखने को मिल सकता है
ई बुक कैसे लिखें?
Ans. यदि आपकी Ebook लिखने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने स्किल्स को ध्यान में रखकर Google docs के माध्यम से Ebook बनाकर पैसे कमा सकते हैं
मैं अपनी खुद की ईबुक फ्री में कैसे बना सकता हूं?
Ans. यदि आप अपने Ebook को फ्री में बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप Google docs का सहारा लेकर और कवर पेज के लिए Canva का उपयोग करके अपने ही बुक को बड़े ही आराम से फ्री में बना सकते हैं।
और पढ़े
Earn money