Education loan kya Hai (2023) 100% लोन मिलेगा – अभी जाने

Rate this post

इस लेख में हम जानेगे की Education loan kya hai  और Education loan kaise le आज से मई बढ़ती महगाई के कारण छात्रों को उच्च शिक्षा लेना काफी कठिन हो गया है । या आप भी कुछ इस प्रकार की परेशानी में है और आप भी लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल रहने वाला है 

इस लेख में आपको student loan kaise le , education loan kitne din me milta hai , और भी कई टॉपिक है जिस पर हम डिटेल्स में बात करने वाले है यदि आप इस लेख को शुरू से लास्ट तक पढते है तो आपको लोन लेने की किसी भी प्रकार की कोई समय नहीं होगी ।

आज के समय उच्च शिक्षा पाने के लिए कई छात्र अपनी शिक्षा छोड़ देते है और उनका मैन कारण होता है पैसे ना होना । आज हम आप लो बतायगे की student loan kaise le यदि आप सही समय पर सही बैंक से पढाई के लिए लोन लेते है तो आप अपनी शिक्षा प्राप्त करके अपने सपने पुरे कर सकते है इस के लिए बने रहे हमारे साथ और जानते है एजुकेशन लोन के बारे में ।

और पढ़े: SBI से E-mudra लोन कैसे लें नये तरीके

Page Contents

Education loan kya hai

किसी क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी बैंक या संस्था से कैसे इंटरेस्ट पर पैसे लिया जाता है। इसे ही एजुकेशन लोन कहा जाता है। या student loan भी कहते हैं। एजुकेशन लोन की मदद से आप अपने उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, या विदेशों में जाकर पढ़ाई करने के लिए आप इन बैंकों या संस्थाओं से पैसे लेकर अपने सपने पूरे कर सकते हैं।

लेकिन लोन लेते लेने के लिए उनकी बैंक के संस्था है कि जो policy होती हैं उनको मानना पड़ेगा। तभी आप को लोन प्राप्त हो सकता है। student loan लेना काफी आसान है इसके लिए कुछ Education loan Process करनी होती है।

2 Education loan कितने प्रकार की होती है 

education loan kaise le
education loan kaise le

Education loan type in hindi में जानकारी के लिए देखा जाए तो मुख्य चार प्रकार की एजुकेशन लोन होती है। जो छात्र अपनी शिक्षा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंक या संस्था से लेते हैं। आइए जानते हैं कि शिक्षा लोन कितने प्रकार के होते हैं।

(1) करियर एजुकेशन लोन – Career Education loan

इस लोन में यदि आप किसी फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं, या किसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आप किसी बैंक या संस्था से कैरियर एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और अपने सपने पूरे कर सकते हैं।

(2) प्रोफेशनल ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन – Professional Graduate student loan

यदि आपने ग्रेजुएट complete कर ली है। और आप चाहते हैं, कि मैं अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहता हूं लेकिन आप पास पैसे नहीं है। तो आप अपनी पढ़ाई के लिए बैंक से Professional Graduate student loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई को कंटिन्यू कर सकते हैं।

(3) पेरेंट्स लोन – Parents loan

इस प्रकार के लोन आप जब ले सकते हैं, जब आपके माता-पिता आपसे सहमत हो मतलब कि आपके पैरेंट्स आपको उच्च प्राप्त करवाना चाहते हैं। और अपना कैरियर सेट कराना चाहते हैं। लेकिन उनके पास इतना पैसा बजट नहीं है यदि parents आपके उच्च शिक्षा के लिए बैंक किया किसी संस्था loan लेते हैं तो उसे फाइनेंस लोन कहा जाता है। जैसे: विदेश में पढ़ाई के लिए आदि|

(4) अंडर ग्रेजुएट लोन – Undergraduate loan

इस प्रकार के लोन तब ली जाती है, जब आप हाई स्कूल पास करके आने के बाद किसी डिग्री या डिप्लोमा करने के लिए देश विदेशों में जाते हैं। उस कंडीशन में आप अंडर ग्रेजुएशन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और आप देश विदेशों में जाकर अपनी पढ़ाई पूरी सकते हैं।

और पढ़े: Dhani App: Personal loan कैसे ले, (50,000 का लोन)

3 Education loan कौन ले सकता है

शिक्षा लोन उन लोगों को प्राप्त होती है जो स्टूडेंट हैं परेशान student को Education loan दिखा जाता है। आप चाहते हैं । किसी भी देश में या अपने देश मे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। लेकिन आप Fee भर नहीं सकते , इस कंडीशन में आप आप किसी बैंक में जाकर Education loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। और अपने सपने साकार कर सकते हैं।

4. EDUCATION LOAN के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

education loan documents in hindi में जानकारी के लिए बता दे कि बैंक या किसी वित्तीय संस्थाएं पूरी जांच करने के बाद ही लोन Approved करती है। और उसको आप की जांच करने के लिए कुछ Documents लेते हैं ।आइए जानते हैं कि वह कौन कौन से डॉक्यूमेंट है जिसके बदले आप बैंक से आसानी से कम ब्याज दर पर Loan प्राप्त कर सकते हैं।
(1) Age Proof
(2) पासपोर्ट साइज फोटो
(3) मार्कशीट
(4) बैंक पासबुक
(5) आईडी प्रूफ
(6) एड्रेस प्रूफ
(7) कोर्स डिटेल
(8) अभिभावक और छात्रों के पेन कार्ड और आधार कार्ड
(9) अभिभावक की इनकम प्रूफ आदि
सभी तैयार रखें जब आप लोन लेने के लिए अप्लाई करें तब।

5. Education loan के लिए गारंटी/सिक्योरिटी

coaching ke liye loan kaise le इस प्रकार कि लोन में आप सभी जानते हैं कि जब हम किसी बैंक से ऋण लेते हैं तो बैंक को कुछ गारंटी के तौर पर कुछ गिरवी रखना पड़ता है। जब हम होम लोन लेते हैं तो loan के बदले हम उस मकान के कागजात बैंक में जमा करवाते हैं। परंतु आप को डरने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप उच्च शिक्षा के लिए चार लाख तक की लोन बैंक से ले रहे हैं, तो आपको गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है।

लेकिन आप उससे ज्यादा loan ले रहे हैं, तो बैंक आपसे कुछ गारंटी के लिए कुछ ले सकता है। यदि (Education loan in hindi ) को लड़कियों के लिए काफी फायदे हैं। पहला ब्याज दर कम होती है। दूसरा आपको अच्छा डिस्काउंट मिलता है। और आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

और पढ़े: INDmoney App Se Loan Kaise Le ( 5 मिनट में )

6. Education loan लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

(1) आप जिस भी बैंक से Education loan ले रहे हैं उस बैंक के बारे में संपूर्ण जानकारी अच्छे से प्राप्त करें।
(2) लोन समय अवधि व इंटरेस्ट का जरूर ध्यान रखें ।
(3) बैंक की टर्म पॉलिसी का सही तरीके से पढ़ने और अच्छे से समझ ले ताकि बाद में आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके।
(4) जरूरत से ज्यादा लोन ना लें क्योंकि यदि आप जरूरत से ज्यादा लोन लेते हैं तो आपको देने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है इस महंगाई के दौर में।

Students लोन लेने की प्रक्रिया

iit ke liye loan kaise le या फिर किसी भी प्रकार कि एजुकेशन लोन लेने के लिए सबसे पहले आप किसी अच्छे बैंक का चुनाव करे जिसमे कम इंटरेस्ट रेट पर अच्छा लोन मिल सके ।

  • अपने नजदीकिये बैंक ब्रांच में जाकर सम्पर्क करे और जानकारी हासिल करे 
  • अपने आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखे ।
  • बैंक के नियमो का पालन करे ताकि आप को अच्छा लोन मिल सके ।
  • यदि आप लोन के सभी नियमो का पालन करते है तो आपको एजुकेशन लोन में किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है ।

एजुकेशन लोन पर कितना ब्याज लगता है?

यदि हम एजुकेशन पर बयाज दर कि बात करे तो इसमें आपको बहुत ही काम ब्याज दर पर अच्छा लोन मिल जाता है । यदि आप किसी अन्य प्रकार के लोन के लिए अप्लाई करते है तो आप को इससे ज्यादा ब्याज दर देनी होती है और इसके साथ ही जब आप बैंक से एजुकेशन लोन लेने जाते है तो आप को डिस्काउंट देखने को भी मिलता है । लेकिन जब भी आप बैंक से एजुकेशन लोन लेने जाये तो उससे पहले इंटरेस्ट रेट के बारे में सही जानकारी जान ले ।

7. Education loan के फायदे

एजुकेशन लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह लोन आपको किसी बैंक से आसानी से मिल जाती है। जैसे SBI, HDFC, ICICI, PNB आदि। शिक्षा लोन की मदद से आप बाहर देश विदेश में जाकर पढ़ाई करके अपना करियर बना सकते हैं।

शिक्षा लोन योजना की मदद से जो प्रतिभाशाली विद्यार्थी पढ़ नहीं पाता था आज वह है (Education loan in hindi ) की मदद से अधिक पढ़ाई करके अपनी सफलता हासिल कर सकता है।

इस loans में सबसे बड़ी बात यह है कि इस पर Interest Rate बहुत ही कम मिलती है, और लंबे समय के लिए मिलती है। उसे आप आसानी से चुका सकते हैं। और साथ में Discount मिलता है जब आप लोन को time पर चुका देते हैं , तो आप का सिविल अच्छा हो जाता है दोबारा आपको लोन लेने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है।

8. EDUCATION LOAN देने वाले भारतीय बैंक

bank se student loan kaise le 2023 में , देश में एजुकेशन लोन देने वाले बहुत सारे बैंक है जो शिक्षा लोन देते हैं परंतु आप उस बैंक का चयन करें जिससे आपको ज्यादा फायदा हो। जैसे डिस्काउंट से लेकर उनसे इंटरेस्ट रेट और अमाउंट तक। कुछ भारतीय बैंक है जिससे आप शिक्षा लोन ले सकते हैं।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा

आदि बैंकों से भारतीय Education loan लेकर अपनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

आज अपने क्या सीखा 

education loan kaise le लोन लेने के लिए आपको दी गई जानकारी अच्छे से समझ में आए होगी। आप किसी भी बैंक या संस्था से लोन प्राप्त कर सकते हैं, और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। Student loan kaise le इसके बारे में अपने दोस्तों को जरूर बताएं और पोस्ट को जरूर शेयर करें ताकि किसी दोस्त को मदद मिल सके।

Author Advise

यदि आप इस लेख को अच्छे से पढ़े है तो आप निश्चित रूप से अपनी एजुकेशन कम्प्लेट कर सकते है । लेकिन जब भी किसी बैंक से एजुकेशन लोन ले उस समय उस बैंक के बारे में जानकारी अच्छे से ले ताकि आपको बाद में प्रॉब्लम न हो सके . 

FAQ- Education loan kaise le 2023

पढ़ाई के लिए कौन सी बैंक लोन देती है?

यदि आप पढाई के लिए लोन लेने के बारे में सोच रहे है तो आप SBI बैंक से लोन ले सकते है क्योकि यह एक सरकारी बैंक है इसमें आपको ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा ।

Student Loan कैसे ले?

Student Loan लेने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर एजुकेशन लोन के लिए अप्लाई करके लोन प्राप्त कर सकते है।

स्टूडेंट लोन से मुझे कितना मिल सकता है?

स्टूडेंट लोन यह आपकी शिक्षा के ऊपर डिपेंड करता है कि आप किस लेवल कि एजुकेशन के लिए लोन लेना चा रहे है उस के आधार पर आपका लोन एप्रूव्ड किया जाता है ।

स्टूडेंट लोन के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?

स्टूडेंट लोन के लिए आप के एजुकेशन दस्तावेज होना बहुत ही आवश्यक है तभी आप बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है ।

एजुकेशन लोन कितने दिन में पास होता है?

यह आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई के ऊपर डिपेंड करता है या आप के फॉर्म में किसी भी प्रकार कि परेशानी नहीं आती है तो 15-20 दिन में लोन एप्रूव्ड हो जाता है ।

Best Financial Tips in Hindi For Beginners

Top 10 money management Tips in hindi

Top 10 smart way to earn money in hindi | स्मार्ट तरीके से पैसे कैसे कमाएं

1 thought on “Education loan kya Hai (2023) 100% लोन मिलेगा – अभी जाने”

Leave a Comment