Freelancing se paise kaise kamaye : इस लेख में हम जानेंगे कि फिर Freelancing क्या है और Freelancing se paise kaise kamaye इसके साथ ही जानेंगे कि एक सफल फ्रीलांसर कैसे बने इस लेख में हम उन सभी टॉपिक पर बात करने वाले हैं इसके बारे में लोग गूगल पर बार-बार सर्च कर रहे हैं
क्या आप भी freelancing in hindi भाषा में जानना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ना ताकि आपको स्टेप बाय स्टेप सभी प्रकार की जानकारी समझ में आ सके और जब भी आप इस प्रकार का काम Freelancing काम शुरू करें तो उस समय आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी देखने को ना मिले इसलिए लेकर लास्ट तक ध्यान से जरूर पढ़ें
आज के समय में Freelancing से काफी लोग महीने के हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपए तक कमा रहे हैं यदि आप में किसी भी प्रकार की कोई skills नहीं है तब भी आप Freelancing इनकी मदद से बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं की Jio आने के बाद इंटरनेट का बहुत ही ज्यादा उपयोग किया जा रहा है जिससे लोग इंटरनेट पर काफी ज्यादा एक्टिव देखने को मिलते हैं उसमें से बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इंटरनेट का सही उपयोग करके महीने के अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं और बहुत सारे ऐसे लोग भी देखने को मिलते हैं जो इंटरनेट पर अपना मनोरंजन करके अपना समय व्यतीत कर रहे हैं।
इसके साथ ही यदि आप इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो Freelancing यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप दुनिया के कोने से काम करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं
और पढ़े: शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए
what is freelancing in hindi
freelancer kya hai यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी प्रकार का काम लेकर उसे पूरा करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने काम को करवाने के लिए Freelancing वेबसाइटों का सहारा लेते हैं और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो उन काम को करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहते हैं जब कोई काम उन लोगों को मिलता है तो वह उस काम को लेकर कंप्लीट कर लेते हैं और उसके बदले पैसे चार्ज करते हैं।

एक ऐसा प्लेटफार्म माना जाता है जहां पर आप बहुत ही कम समय में अच्छा खासा कैसे बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ skills होना बहुत ही आवश्यक है तभी आप इस प्रकार की काम करके पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है यह काम आप घर बैठे अपने परिवार वालों के साथ कर सकते हैं।
इसमें आपको किसी ऑफिस डालने की आवश्यकता नहीं है और ना ही आपको किसी भी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट करने की इसमें आपकी स्किल्स पर डिपेंड करता है कि आप में किस प्रकार इसकी उसी के आधार पर आपको काम लेना है और उसे कंप्लीट करके अच्छे खासे पैसे कमाना है
Freelancing से कितना पैसा मिलता है
freelancing se kitna paisa milta hai यदि आप Freelancing से पैसे की बात कर रहे हैं तो Freelancing में इतने पैसे हैं कि आप सोच भी नहीं सकते कितने पैसे कैसे कमा सकते हैं किंतु यह आपकी स्किल्स के ऊपर डिपेंड करता है कि आप में किस प्रकार की स्किल्स है क्योंकि Freelancing पर बहुत सारे ऐसे काम है जो करने पर काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं यदि आप चाहे तो Freelancing की मदद से 1 महीने की 1,00,000 से भी अधिक पैसे कमा सकते हैं
Freelancer Kaise Bane
यदि आप सोच रहे हैं कि फिर freelancer kaise bane तो उसके लिए हम बता दें कि आपके पास कुछ ऐसी जानकारी होनी चाहिए जो उस जानकारी में आप निपुण हो जैसे मान लीजिए कि आप एक डिजिटल मार्केटर है यदि आप में डिजिटल मार्केटिंग से रिलेटेड अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो आप Freelancing की मदद से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं बहुत सारे Freelancer पर ऐसे काम उपलब्ध है
यदि आप सोशल मीडिया मार्केटिंग या सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का काम आपको बहुत खूबी से आता है तो आप उन काम को ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
इसमें आपको शुरू में शुरुआत में मेहनत करने की आवश्यकता होती है क्योंकि Freelancing पर आपको रिव्यु के आधार पर काम देखने को अधिक मिलता है यदि आपके रिव्यू अच्छे और अधिक है तो क्लाइंट आपको आप पर विश्वास करेगा और आपको काम देने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और आपको पेमेंट भी काफी अच्छा करेगा
freelancer kaise bane in hindi में जानकारी पाने के लिए यदि आप फ्रीलांसर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ ऐसी बातों को भी ध्यान में रखना बहुत आवश्यक है जो निम्नलिखित है
- 1. आपको अपनी skills के अनुसार एक working लिस्ट तैयार करें जिसमें आप निपुण हो
- 2. उसके बाद आप किसी भी Freelancing platform जैसे Fiverr, Upwork पर जाकर अपनी एक प्रोफाइल बनाएं
- 3. उसके बाद आपको एक पोर्टफोलियो तैयार करना होता है कितना अच्छा आप अपने स्किल्स के अनुसार पोर्टफोलियो तैयार करेंगे उतना ही अधिक आपको काम मिलने के चांस बढ़ जाते हैं
- 4. अपने काम के लिए पोर्टफोलियो में समय और अपने कीमत निर्धारित करें
- 5. जब आपको क्लाइंट से काम मिलता है तो आप समय पर काम कंप्लीट करके क्लाइंट को दें
- 6. काम ऐसा होना चाहिए कि क्लाइंट खुश हो जाए उसके लिए आप काम की quality पर ध्यान दें
- 7. यदि आप उस क्लाइंट को एक अच्छी सर्विस देते हैं तो जब भी क्लाइंट दोबारा किसी काम को करवाना होता है तो है आपसे कांटेक्ट जरुर करेगा इसके लिए आप उस क्लाइंट से व्यवहार बनाकर जरूर रखें
Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
Freelancing से पैसे कैसे कमाए यदि आप फिर Freelancing से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिए आपके पास एक skills होना बहुत आवश्यक है क्योंकि यदि आपके पास स्किल्स नहीं होगी तो आप फिर Freelancing से पैसे कमाने में कुछ परेशानी हो सकती है
आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Freelancing से अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं वह लोग स्वयं काम भी करते हैं और पैसे भी कमाते हैं और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पैसे कमाते हैं काम नहीं करते हैं अब आपका सवाल होगा कि बिना काम किए पैसे कैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको इसलिए कोई लास्ट तक जरूर पढ़ना है आइए जानते हैं फिर Freelancing से पैसे कमाने के तरीके के बारे में
1. Content Writing
आज के समय में कांटेक्ट राइटिंग का बहुत ही ज्यादा काम देखने को मिलता है यदि आपने किसी भी प्रकार की स्किल्स है तो आप उसे कंटेंट राइटिंग का काम लेकर Freelancing से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको आम की किसी प्रकार की कोई कमी आने वाली नहीं है आप जितना काम करोगे इतना पैसा कमा सकते हैं।
2. Social media management
यदि आप में सोशल मीडिया मैनेजमेंट करने की स्किल्स है तो आप फिर Freelancing की मदद से इस प्रकार का काम उठाकर लोगों की हेल्प करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।
3. Social media marketing
आज के समय Social media marketing का कार्य काफी ज्यादा पॉपुलर बना है । यदि आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग से रिलेटेड किसी प्रकार का कोई काम आता है तो आप Freelancing से उस प्रोजेक्ट को लेकर काम कंप्लीट करके अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।
4. Data entry
freelancer par paise kaise kamaye यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई स्किल्स नहीं है तो डाटा एंट्री एक ऐसा काम है जिसमें अधिकतर कॉपी पेस्ट होता है इस प्रकार का काम आप फिर Freelancing से उठाकर कंप्लीट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
5. Customer service
freelancer पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्हे कस्टमर सर्विस की आवश्यकता होती है यदि आप उन लोगों के हेल्प करते हैं तो आप इस प्रकार का काम से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको उन लोगो से फ्रीलांसर की मदद से काम लेना है ।
6. Graphic design
यदि आप में ग्राफिक डिजाइनिंग से रिलेटेड किसी प्रकार की स्किल्स है तो आप ग्राफिक डिजाइन से रिलेटेड Freelancing से काम उठाकर उन्हें कंप्लीट करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।
7. Video Script writing
आज के समय में लोग फेमस होने के लिए यूट्यूब पर काफी वीडियो अपलोड करते हैं यदि आप उन वीडियो के लिए स्क्रिप्ट तैयार करते हैं तो आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
8. Web development
यदि आप में वेबसाइट डेवलपमेंट से रिलेटेड स्किल्स है तो आप फिर Freelancing से बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं क्योंकि इसमें काम अधिक और लोग कम मिलते हैं।
9 . video Editing
यदि आप में वीडियो एडिटिंग से रिलेटेड किसी प्रकार की स्किल्स है तो आप वीडियो एडिटिंग के प्रोजेक्ट Freelancing से उठाकर उन्हें पूरा करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।
10. App Development
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Google Play Store पर काफी एस्से एप्लीकेशन मिलते हैं जिससे लोग महीने के हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपया कमा रहे हैं अभी आप में एप डेवलपमेंट की स्किल्स है तो आप बहुत ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
Freelance पर अकाउंट कैसे बनाए
freelancer par account kaise banaye यदि आप Freelancing पर अकाउंट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो कुछ स्टेप्स नीचे दिए गए हैं इस को फॉलो करके आप अकाउंट रिलायंस अकाउंट बना सकते हैं
- सबसे पहले आपको चुनाव करना है कि आप किस प्लेटफार्म पर अपना बैलेंस अकाउंट बनाना चाहते हैं जैसे freelancer.com पर अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए इस website को ओपन करें
- आपके सामने एक साइन अप का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको एक डिस्प्ले दिखाई देगी जिसमें sing up करने के लिए बोलेगा आप जीमेल आईडी यूजरनेम पासवर्ड के माध्यम से साइन अप कर सकते हैं या फिर फेसबुक के माध्यम से भी sing up कर सकते हैं
- उसके बाद I am looking to पर आपको वर्क हाय अनवर पर क्लिक कर सकते हैं और क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल बनानी होती है उसमें आपको विवरण देना होता है कि आप इस प्रकार का काम लेना चाहते हैं जैसे कंटेंट राइटिंग एप डेवलपमेंट वेबसाइट डिजाइनिंग एकाउंटिंग और भी बहुत सारे काम देखने को मिलते हैं next पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपको अपने खाते की बारे में जानकारी देना होता है इसमें आप अपना पेमेंट किस के जरिए लेना चाहते हैं क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड उनको सत्यापन करने की आवश्यकता होती है इसके माध्यम से आप भुगतान और पेमेंट रिसीवड बड़े आसानी के साथ कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको अपने स्किल्स के अनुसार एक पोर्टफोलियो तैयार करना होता है जिसमें आप अपने skills के अनुसार डिटेल्स देनी होती है उसका काम करने का समय और कीमत दिखानी होती है।
जब आप यह कंप्लीट कर लेते हैं उसका बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाता है सभी कोई क्लाइंट आपकी प्रोफाइल को देखता है और तो आपको कांटेक्ट करेगा और आपको काम देता है यदि आप उसे समय पर काम करके देते हैं तो आप अच्छा कैसे पैसे कमा सकते हैं
आज आपने क्या सीखा
इस लेख में हमने जाना कि freelancing se paise kaise kamaye पर Freelancing क्या है और freelancer कैसे बने इसके बारे में freelancing in hindi भाषा में जानकारी दी है और इसके साथ ही Freelancing पर अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में काफी अच्छा से बता है
यदि आप Freelancing से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आशा करता हूं कि आपको यह लेख काफी ज्यादा हेल्पफुल रहा होगा यदि आपको यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी मिले और वह भी Freelancing की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकें।
FAQ- freelancing in hindi
क्या हम Freelancing से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हां आप Freelancing से पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपके पास कुछ ऐसी स्किल्स होनी चाहिए जिसकी मदद से आप रिलायंस में काम उठाकर उसे कंप्लीट करके दे सके।
Freelancing कैसे शुरू करें ?
Freelancing शुरू करने के लिए आपको ऐसी वेबसाइट का चुनाव करना होगा कैसे फाइबर अपवर्क इस पर अकाउंट बनाकर आप काम अपने skills के अनुसार काम उठा कर पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलांसर पर काम कैसे करें?
फ्रीलांसर पर काम करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको freelancing पर अपना अकाउंट प्रोफाइल बनाकर अपनी skills के अनुसार काम लेकर उसे कंप्लीट करके देना है और उसके बदले आपको पैसे लेना है
फ्रीलांसर में कौन-कौन से काम होते हैं?
वैसे देखा जाए तो फिर freelancing में काफी सारे काम देखने को मिलते हैं जो कुछ निम्न प्रकार है कंटेंट राइटिंग वीडियो एडिटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग सोशल मीडिया मार्केटिंग एकाउंटिंग फोटो एडिटिंग और भी बहुत सारे काम है इसे आप रिलायंस इन ले सकते हैं।
फ्रीलांसर बनने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?
यदि आप एक फिर freelancer बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक ऐसी skills होना बहुत जरूरी है जिसमें आपने पूर्ण हो सके उसके बदले आप freelancing से काम उठाकर बड़े आसानी के साथ करके कम पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलांसर का मतलब क्या होता है?
किसी भी संस्था से जुड़े ना रहकर भिन्न भिन्न प्रकार की संस्थाओं या व्यक्तियों को शुल्क पर सेवाएं प्रदान करने वाला कला कर्मी होता है वह freelancer कहलाता है।
फ्रीलांसर वेबसाइट क्या है?
फ्रीलांसर वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट है जो दुनिया भर के काम अपने वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचा कर उनको पूरा करके उनकी हेल्प करती है।
फ्रीलांसिंग क्या है और यह कैसे काम करती है?
फ्रीलांसिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से लोन आपस में जुड़कर काम करते है। फ्रीलांसिंग की मदद से एक देश का काम दूसरे देश में आसानी से करवाया जाता है। इसमें काफी काम शामिल होते है जैसे डाटा एंट्री , वेब डेवलपमेंट , वीडियो एडटिंग और भी काफी काम शामिल है।
और पढ़े
- बैंक से पैसे कैसे कमाएं
- Telegram से पैसे कैसे कमाए
- इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए
- फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए
- Video देखकर पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
- YouTube से पैसे कैसे कमाए