Gold loan kaise lete hai: इसके बारे में यदि आप सोच रहे हैं अर्थात् gold loan kaise liya jata hai तो आप निश्चित हो जाइए, क्योंकि इस लेख में आपको गोल्ड लोन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने जा रही है। आपको कहीं दूसरी वेबसाइट पर जाकर अपना समय व्यस्त करने की आवश्यकता नहीं है।
इस लेख मैं हम उन सभी टॉपिक्स के पर बात करेंगे जो गोल्ड लोन से संबंधित है। जैसे- गोल्ड लोन कितना मिल सकता है, गोल्ड लोन पर ब्याज दर, gold loan kaise liya jata hai गोल्ड लोन लेने के फायदे, इसके अलावा और भी टॉपिक्स है जिन पर हम बात करने वाले हैं।
और पढ़े – प्रॉपर्टी पर लोन कैसे मिलेगा
gold loan kaise liya jata hai, इस बात को सभी लोग जानते हैं। परंतु हमें इसकी आवश्यकता कब और क्यों पड़ती हैं। अधिकतर लोगों के पास गोल्ड पाया जाता है।
जब उन लोगों को किसी प्रकार का कार्य होने पर जैसे- उच्च शिक्षा, शादी-विवाह, घर की मरम्मत या मेडिकल इमरजेंसी, ट्रैवलर्स या किसी प्रकार का डाउन पेमेंट आदि पर, गोल्ड को किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी द्वारा गिरवी रखा जाता है, और उसके बदले आपको धनराशि देते है। इसके बारे में Details में जानने के लिए बने रहे हमारे साथ । अभी जानते हैं कि गोल्ड लोन क्या होता है
Gold Loan Kya Hota Hai
Gold loan kaise lete hai, गोल्ड लोन क्या है गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन माना जाता है। क्योंकि गोल्ड की राशि के बदले गोल्ड को किसी फाइनेंस या बैंक के द्वारा गिरवी रखा जाता है। गोल्ड को बैंक या फाइनेंस कंपनी के द्वारा उसे लॉकर में सिक्योरिटी के साथ रखा जाता है।
यह एक अल्पकालीन लोन होता है, जो आपको कम समय के लिए मिलता है इसको आप Emergency फंड भी मान सकते हैं। किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी या शादी ब्याह में इसका उपयोग करके गोल्ड लोन ले सकते हैं।
गोल्ड लोन आपके गोल्ड की प्योरिटी वह वैल्यू को देखकर लोन दिया जाता है। इमरजेंसी के समय गोल्ड लोन लेना पर्सनल लोन लेने से कई गुना अच्छा होता है। क्योंकि आपको कम समय में जल्दी loan ही मिल जाता है।
जिससे आपके कार्य सही समय व ठीक तरह से किया जा सकता है, अर्थात अपने गोल्ड लोन को किसी फाइनेंस कंपनी या बैंक के द्वारा गिरवी रखकर धनराशि लेना ही gold loan कहलाता है। अभी जानते हैं कि गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है?

Gold Loan Kaise Liya Jata Hai
gold loan kaise lete hai इसके बारे में हम details में जानेंगे बने रहे हमारे साथ। गोल्ड लोन लेना बहुत ही आसान होता है, इसमें आपको लोन लेने में कुछ प्रॉब्लम नहीं होती है। यदि आपके पास गोल्ड है तो, जब हम किसी इमरजेंसी में आ जाते हैं तो उस समय आपका किसी नजदीकी (near by gold loan) गोल्ड लोन बैंक या फाइनेंस कंपनी में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
लोन लेकिन लोन लेते समय उन सभी कंपनियों और बैंकों की पॉलिसी को जरूर ध्यान में रखें। अर्थात जांच कर ले। ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो सके। गोल्ड लोन लेने से पूर्व आप किसी अलग-अलग कंपनी या बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त कर ले। क्योंकि उनकी पॉलिसी भी अलग-अलग होती है जहां आपको कम इंटरेस्ट पर अच्छा लोन प्राप्त हो रहा हो वहीं से आप गोल्ड लोन ले
इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है बहुत ही कम समय में आपको लोन मिल जाता है। क्योंकि यह इमरजेंसी फंड होता है। हाई वैल्यू के कारण आपको जल्दी लोन मिलना काफी आसान होता है।
गोल्ड लोन राशि को आप अपने अनुसार उपयोग में ले सकते हैं। यह प्रॉपर्टी लोन से काफी कम समय में प्राप्त हो जाता है। यदि आपको प्रॉपर्टी लोन के बारे में नहीं पता है, तो gold lon aur propartee lon mein kya antar hai आइए जानते हैं इसके बारे में-
गोल्ड लोन एवं प्रॉपर्टी लोन में क्या अंतर है
- गोल्ड लोन एवं प्रॉपर्टी लोन में कुछ निम्न अंतर पाए जाते हैं।
- गोल्ड लोन अल्पकालीन लोन है जबकि प्रॉपर्टी लोन दीर्घ कालीन लोन पाया जाता है।
- गोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन होता है प्रॉपर्टी लोन भी एक सिक्योर्ड व लंबे समय के लिए लोन होता है।
- गोल्ड लोन में कागजी कार्यवाही ना के बराबर होती है जबकि प्रॉपर्टी लोन में कागजी कार्रवाई बहुत अधिक पाए जाती हैं।
- गोल्ड लोन तुरंत प्राप्त हो जाता है अर्थात बहुत ही जल्द समय में जबकि प्रॉपर्टी लोन प्राप्त करने में कुछ समय लगता है।
- गोल्ड लोन एवं प्रॉपर्टी लोन में ब्याज दर भिन्न-भिन्न पाई जाती है।
- गोल्ड एक इमरजेंसी फंड है, जबकि प्रॉपर्टी को इमरजेंसी फंड में नहीं गिना जाता क्योंकि प्रॉपर्टी से लोन लेने में कुछ समय लगता है।
इस प्रकार से आप गोल्ड लोन एवं प्रॉपर्टी लोन में अंतर देख सकते हैं।
Gold Par Kitna Loan Milta Hai
अभी तक हमने जाना कि gold loan kaise liya jata hai ? gold loan kaise lete hai ?, अभी हम जाने जानते हैं कि गोल्ड पर कितना लोन मिल सकता है। जैसा कि हमने पहले ही बता बताया है, कि गोल्ड लोन गोल्ड की प्योरिटी एवं वैल्यू के ऊपर डिपेंड करता है। यदि आपके पास gold है और आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं।,तो आप किसी बैंक में एनबीएफसी के पास आपको गोल्ड लोन लेकर जाना होता है।
वहां आपके सोने की प्योरिटी को चेक किया जाता है। दूसरा मार्केट वैल्यू से मूल्यांकन किया जाता है। अर्थात जिस दिन आप लोन लेने जा रहे हैं, उस दिन का गोल्ड का मार्केट वैल्यू के आधार पर gold का आंकलन किया जाता है। इसमें केवल सोने के सिक्के ही शामिल किया जाता है ना कि कोई अन्य जैसे पत्थर, इसमें 24 कैरेट गोल्ड का होना जरूरी है।
यह सिक्के बैंक द्वारा जारी किए जाने चाहिए। ना कि अन्य किसी दुकानदार या सुनार के । क्योंकि यह गोल्ड लोन में मान्य नहीं किया जाएगा। इसलिए गोल्ड लोन लेते समय ध्यान रखें।
गोल्ड लोन पर ब्याज दर
interest rate on gold loan in hindi: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बैंक या फाइनेंस कंपनी की इनकम इन ही ब्याज दरों के माध्यम से होती हैं। गोल्ड लोन में ब्याज दर 7 फ़ीसदी तक आंकलन किया गया है। इसमें सभी बैंकों में फाइनेंस कंपनियों की पॉलिसी अलग-अलग होती है। इसी के अनुसार उसके गोल्ड लोन की ब्याज दर (gold loan interest rates) भी अलग-अलग हो पाई जाती हैं।
जब भी आप किसी बैंक के फाइनेंस कंपनी से लोन लेने जा रहे हैं, तो सबसे पहले ध्यान रखें कि कम ब्याज दर पर अच्छा लोन कहां मिल रहा है, वहीं से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
SBI गोल्ड लोन देने के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं SBI gold loan rates today आपके सामने उस दिन गोल्ड लोन की क्या रेट चल रही है। आपको सही से पता लग जाएगा ,और अच्छे से लोग लोन खरीद पाएंगे।
अभी तक जाना कि gold loan kaise liya jata hai गोल्ड लोन क्या होता है, और गोल्ड लोन ब्याज दर के बारे में जाना है। अधिक जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ हमारा मकसद आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करवाना है चलते हैं बिना किसी देरी किए हुए-
गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Gold loan kaise liya jata hai? gold loan kaise lete hai? और किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
- आवेदन कर्ता का आईडी प्रूफ पहचान पत्र, आधार कार्ड या बिजली बिल
- पैन कार्ड
- फोटो
- इनकम स्टेटमेंट
- गोल्ड आदि।
यदि आप गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं तो इन डॉक्यूमेंट के साथ आप बैंक या किसी फाइनेंस कंपनी में जाकर गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

गोल्ड लोन लेते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए
gold loan lene ki jankari: गोल्ड लोन लेते समय कुछ बातें हैं जिनको ध्यान में रखना हमारे लिए काफी अच्छा होता है। कई बार किसी मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण जल्दबाजी में गोल्ड लोन ले लेते हैं। परंतु कुछ बातों को ध्यान में रखें ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो सके।
- यह एक Emergency फंड की तरह होता है, इसकी मार्केट वैल्यू हाई होने के कारण गोल्ड लोन जल्द बाजी ना करें।
- गोल्ड लोन जहां आपको कम इंटरेस्ट रेट पर अच्छा लोन प्राप्त हो रहा हो वहीं से गोल्ड लोन ले।
- जहां से आप गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं वहां चेक करें कि हमारा गोल्ड सिक्योर्ड तो रहेगा ना।
- गोल्ड लोन लेते समय पॉलिसी को अच्छे से पढ़ ले ताकि बाद में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो सके।
- और भी कई बातें हैं जिन को ध्यान में रखकर रखना जरूरी है इसलिए कुछ बातें पहले से ही जान लेना अति आवश्यक है।
Gold Loan lene ke Fayde
gold loan kaise liya jata hai इसके बारे में जानने के बाद गोल्ड लोन के फायदे के बारे में जानने की कोशिश करते हैं।
- गोल्ड एक इमरजेंसी फंड माना जाता है जो किसी भी समय गिरवी रखकर लोन लिया जा सकता है।
- गोल्ड लोन से गोल्ड बैंक लॉकर में सुरक्षित रहता है।
- गोल्ड से कम समय में आसानी से लोन प्राप्त होना
- गोल्ड लोन से आपके CIBIL SCORE पर भी अच्छा इफेक्ट पड़ता है आदि।
Gold Loan Lene Ke Niyam
भारत में कोई भी लोग लोन ले सकते है उसके लिए उस व्यक्ति की उम्र 18 साल से ऊपर और 75 साल तक बिच होनी चाहिए । लोन लेने के लिए किसी भी बैंक का चुनाव कर सकता है । गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आप के पास गोल्ड होना अतिआवश्यक है तभी आप गोल्ड लोन ले सकते है । गोल्ड लोन बहुत ही काम समय में प्राप्त हो जाता है । गोल्ड लोन लेना काफी आसान है ।
Gold Loan Lene Ke Liye Kya Karen
गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास गोल्ड होना चाहिए , गोल्ड लोन लेने से पहले किसी अन्य बैंको में भी try करे ताकि आप को कम इंटरेस्ट Rates पर अच्छा लोन मिल सके । उसके बात आप किस ऐसे बैंक का चुनाव करे जहां आपका गोल्ड सुरक्षित हो सके । गोल्ड लोन लेने से पहले बैंक के नियमो को जरूर पढ़ ले ताकि भविष्य की किसी भी प्रकार की परेशानी हो हो सके ।
Gold Loan लेने के लिए क्या करें?
- गोल्ड पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपना सिबिल स्कोर चेक करे ,
- उसके बाद आपके पास कितनी गोल्ड है उसका आंकलन करे
- उसके बाद आप जिस भी बैंक में गोल्ड लोन लेने के लिए चाहते है तो वहां जाकर बैंक मैनेजर से बात करे
- इतना करने के बाद आप अपने गोल्ड लोन के लिए सभी जरुरी दस्तावेज तैयार करे।
- अभी आप लोन के लिए अप्लाई करे करे है।
आज आपने क्या सीखा
gold loan kaise liya jata hai? gold loan kaise lete hai? इसके बारे में काफी बातों पर चर्चा की है। इसके अलावा गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट, gold loan lene ka process, इसके अलावा गोल्ड लोन के फायदे, अंतर एवं गोल्ड लोन क्या होता है। इन सभी के बारे में अच्छे से अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है। मैं आशा करता हूं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छे से समझ में आए होगी। पसंद आए तो दोस्तों को शेयर और कमेंट करें।
FAQ- Gold loan kaise liya jata hai
10 ग्राम सोने पर कितना लोन मिल सकता है?
यदि आपका 10 ग्राम सोना 24 कैरेट गोल्ड है, तो जो वर्तमान अर्थात उस दिन चल रहे मार्केट वैल्यू का 75% तक लोन प्राप्त कर सकते हैं।
गोल्ड पर कितना ब्याज लगता है?
गोल्ड लोन पर ब्याज 7 फ़ीसदी तक लग सकता है इसके अलावा प्रोसेसिंग शुल्क, जीएसटी के अलग charges शामिल किए जाते हैं।
गोल्ड लोन नहीं चुकाने पर क्या होता है
यदि आप समय पर गोल्ड लोन नहीं चुकाते हैं, तो उस कंपनी को पूरा अधिकार होता है कि जिस कंपनी ने आपको लोन दिया है, वह आपके सोने को बेचकर धनराशि वसूल कर सकती हैं। यदि वर्तमान में गोल्ड लोन का मूल्य कम हुआ है तो आपसे कुछ सोनी गिरवी रखने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।
मृत्यु के बाद गोल्ड लोन का क्या होता है?
यदि आवेदन कर्ता की मृत्यु हो जाती है , तो गोल्ड लोन को उसके परिवार वालों को चुकाना होता है। यदि वह नहीं चुकाते हैं तो संपत्ति को जब्त कर लिया जा कर सकता हैं।
गोल्ड लोन के नियम और शर्त क्या है?
मार्केट में बहुत सारे बैंक एवं फाइनेंस कंपनियां है, जो गोल्ड लोन प्रदान कर करवाती हैं। उसके नियम व शर्तें भी अलग-अलग होती हैं। जब भी आप लोन ले तो उनके नियम और शर्तों को जरूर पढ़कर लोन ले।
Related Post