हेलो दोस्तों क्या आपको goodwill meaning in hindi के बारे में जानकारी नहीं है तो आपकप घबराने की आवश्यकता नहीं है आज हम goodwill के ऊपर complete जानकारी देने वाले है यदि आप एक कॉमर्स क्लास के छात्र है तो goodwill के बारे में आपको काफी अच्छी जानकारी होगी यदि फिर भी आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में कम्पलीट जानकारी देने वाले है जिसकी मदद से आपको भविष्य में दोबारा गूगल पर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Goodwill यह एक ऐसा वर्ड है जिसमे किसी बिज़नेस या इंसान की प्रतिभा महानता प्रदर्शित करती है। अभी तक आपको इसके बारे में कुछ समझ में नहीं आया होगा लेकिन हम आपको एक साधारण शब्दों में भी जानकारी देने वाले है यदि आप भी कुछ इस प्रकार से जानना चाहते है , तो बने रहे हमारे साथ ;-
Read More
goodwill meaning in hindi
गुडविल मतलब हिंदी में ख्याति के नाम से जानते है। ख्याति वह चीज है जिसे किसी बिज़नेस ने अपने प्रोडक्ट / सर्विसेज को मार्केट में बेचकर एक अच्छा नाम / ब्रांड बनाया है जिस नाम से लोग उस बिज़नेस को जानते है जैसे TATA MOTORS आदि।
आज के समय में goodwill कमाना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको अपने बिज़नेस की मार्केट में एक छवि बनानी होती है। उसके के लिए आपको दिन – रात मेहनत करनी होती है। आपको एक अच्छा माल मार्केट में भेजना होता है उसके बाद ही आप एक अच्छी goodwill बना सकते है।
goodwill meaning in hindi with example
अभी तक अपने goodwill in hindi के बारे में जान गए होंगे आज के समय goodwill कई किना महत्व होता है। आइये जानते है की इसको अच्छे से कैसे समझा जा सकता है।
मानलीजिए की आप एक मोटरसाइकिल खरीदना चाहते है तो उसके लिए आपको बाजार में तलाश करते है की सबसे अच्छी मोटरसाइकिल कोनसी हो सकती है जो कम बजट में अच्छी मोटरसाइकिल मिल सके। इसके लिए आप लोगो से बात करते है। जब आप लोगो से बात करते है तो आपको उस कंपनी के बारे के बारे में जानकारी मिलती है।
काफी जानकारी के बाद आप उस कंपनी का चुनाव करते है तो उसके बिज़नेस के अपने जड़े बाजार में जमा रखी है। उससे यह पता चलता है की उस बिज़नेस की मार्केट की क्या ख्याति (goodwill meaning) अभी आपके समझ में आ गया होगा की goodwill meaning in hindi के बारे में
goodwill meaning in hindi accounting
यदि हम goodwill को accounting में देखते है तो इसे Assets ( सम्पति ) पक्ष में रखा जाता है। क्योकि उस बिज़नेस ने अपनी अच्छी मेहनत करके मार्केट से कमाया गया नाम होता है। यह एक ऐसी सम्पति होती है जिसे हम न तो छू सकते है और न देख सकते है ऐसे केवल मसहूस किया जा सकता है।
goodwill यह एक ऐसी सम्पति है जब आप अपने बिज़नेस को किसी अन्य को बेचते है तो आप अपनी goodwill के पैसे चार्ज कर सकते है इसमें आप अपने goodwill का 10 से 15 प्रतिशत चार्ज कर सकते है। अभी आपको समझ में गया होगा की गुडविल क्या चीज है।

बिज़नेस ख्याति कैसे बढ़ाये
यदि आप अपने बिज़नेस में goodwill को बढ़ने के बारे में सोच रहे है तो आप बड़े आसानी से बड़ा सकते है लेकिन goodwill बढ़ने के लिए आपको काफी समय लग सकता है क्योकि इसके लिए मार्केट में आपके बिज़नेस की पहचान करवाना होता है उसके बाद ही आप अपने बिज़नेस को बड़ा सकते है। काफी लोग अपने बिसनेस को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन मार्केट अभ्यास करते है,
लेकिन जानकारी के लिए हम आपको बता दे की goodwill बढ़ाने के लिए कस्टमर का विश्वाश जितना होता है उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली वस्तु या सेवा देनी होती है जैसे – जैसे आपके प्रोडक्ट की मार्केट में डिमांड होने लगती है आप धीरे – धीरे ऊपर आने लगते है और एक दिन ऐसा आता है की आप अपने बिज़नेस की पहचान सभी लोगो तक पंहुचा देते है। इस प्रकार से आप अपने बिज़नेस की goodwill बढ़ा सकते है।
Conclusion
इस लेख में आपने जाना की goodwill meaning in hindi के बारे में लेकिन सके साथ ही हमने आपको काफी ऐसी बातो के बारे में जानकारी दी है यदि आप उन पर अच्छे से काम करते है तो निश्चत ही आप अपने बिज़नेस को काफी लोगो तक ले जा सकते है और आपने बिज़नेस की ख्याति को भी बढ़ा सकते है।
ख्याति एक बिज़नेस की पहचान होती है जिसे लोग उसे बिज़नेस के बारे में जानते है अभी आपको इसके बारे में काफी अच्छे से समझ में आ गया होगा की आपको क्या करने से goodwill बढ़ती है और साथ ही goodwill meaning के बारे में भी अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी। पसंद आये तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे।
FAQ- Goodwill kya hota hai
अकाउंटिंग में गुड विल का क्या मतलब है?
गुड विल यह एक प्रकार की अद्रष्ये सम्पति होती है। जिसे हम ना तो छु सकते है और ना ही देख सकते है। यह बिज़नेस का नाम होता है जिसे लोग उस बिज़नेस को जिस किसी भी नाम से जानते है।
अकाउंटिंग क्लास 11 में गुडविल क्या है?
अकाउंटिंग क्लास 11 गुडविल को एक अद्रष्ये सम्पति मानी जाती है और उसे balance sheet के Assets पक्ष में दिखाया जाता है।
लेखांकन में ख्याति कैसे दर्ज की जाती है?
लेखांकन में ख्याति को balance sheet के Assets पक्ष में दर्ज किया जाता है।