ICU (आईसीयू) क्या होता है? ICU Full Form

Rate this post

हेलो दोस्तों क्या आप icu kya hai , icu full form के बारे में जानना चहाते है। ICU का नाम तो आपने सुना ही होगा। जब भी कोई इंसान ज्यादा सीरियस हो जाता है या कोई एक्सीडेंट में ज्यादा प्रो प्रॉब्लम हो जाती है तो उसे ICU में एडमिट किया जाता है लेकिन काफी लोगो को इसके बारे में अधिक जानकारी न होने के कारण गूगल पर icu full form in medical के बारे में सर्च करते है।

लेकिन इस लेख में हम आपको icu full form hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है क्योकि जब आप किसी शब्द को सर्च करते है तो उसके बारे में आपको एक सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। हमारा उद्श्ये लोगो को एक अच्छी जानकारी प्रदान करवाना है। चलते है बिना देरी किये अपने टॉपिक की ओर जानते है icu ka full form के बारे में

और पढ़े:- BPL Full Form

ICU Full Form

icu ka full form intensive care unit होता है यदि इसे हिंदी में जाने तो गहन चिकित्सा केंद्र होता है लेकिन इसके अलावा ICU को critical care Unit (CCU ) के नाम से भी जाना जाता है।

ICU Kya Hota Hai

ICU (intensive care unit) यह अस्पताल का स्वास्थय देख रेख करने का सबसे महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है। इस विभाग में होने वाले मरीजों का काफी ध्यान रखा जाता है क्योकि ICU उन लोगो को रखा जाता है जो गंभीर चोट का शिकार हुए हो या किसी बीमारी से पीड़ित रोगियों को गहन चिकित्सा विभाग में रखा जाता है। इस विभाग में एक स्पेस्लिट डॉक्टर द्वारा लगाई जाने वाली एक टीम होती है जो उन मरीजों की देखभाल करती है। ICU में रोगियों के लिए काफी करीबी निगरानी की आवश्यकता होती है।

जब किसी मरीज को अस्पताल में लाया है तो उस मरीज मो आपातकालीन वार्ड में ले जाया जाता है यदि उसे मरीज की तबियत में कुछ बदलाव आता है जैसे वो ठीक होने लगता है तो उसे जरनल वार्ड में रखा जाता है लेकिन उस मरीज की तबियत काफी बिगड़ती है तो उसे ICU में तुरंत ले जाया जाता है ताकि उसे डॉक्टर की नजरो में रखा जा सके और एक अच्छा इलाज मिल सके।

और पढ़े:- 1000+ Important Full Forms

आईसीयू कितने प्रकार के होते हैं?

जानकारी के लिए हम आपको बता दे की आईसीयू 4 भागो में बॉंटा गया है जो कुछ इस प्रकार है

  • कोरोनरी देखभाल सहित;
  • सर्जिकल, आघात और हृदय सहित;
  • नवजात और बाल चिकित्सा;
  • चिकित्सा-शल्य चिकित्सा आदि

सीसीयू और आईसीयू में क्या अंतर है?

सीसीयू इसमें कार्डियक केयर यूनिट हृदय की समस्याओं वाले रोगियों को को में रखा जाता है इसके आलावा ICU में जीवन के लिए खतरनाक परिस्थितियों वाले रोगियों के इलाज के लिए आईसीयू में रखा जाता है । लेकिन दोनों का मुख्य उद्श्ये गंभीर स्थितियों वाले मरीजों का अच्छे से करना और अच्छी देखभाल करना होता है। उनके इलाज के लिए अलग – अलग उपरकण उपयोग में लिए जाता है।

आईसीयू में क्या किया जाता है?

ICU (intensive care unit) जब कोई मरीज गंभीर रोगों से ग्रसित होता है या ऑपरेशन व ट्रॉमा के मरीजों को एक अच्छा इलाज देने के लिए जिसमे बीमारी के हिसाब से काफी मशीनें होती है उनका उपयोग करके उस मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की जाती है ICU में बीमारी के हिसाब न्यूरो, सर्जिकल व मेडिकल आईसीयू अलग-अलग देखने को मिलते है

आईसीयू में किसी मरीज से मिलने जाने पर कैसा व्यवहार रखना चाहिए

  • मरीज से मिलने जाते समय स्वछता पर ध्यान दे क्योकि किसी भी संक्रमण के कारण रोगी को प्रॉब्लम हो सकती है इसलिए अपने हाथ धोकर ही मरीज से मिलने जाये।
  • ICU में जाने से पहले अपने मोबाइल को बहार रख कर जाये। जब आप रोगी से मिलते है और आपको किसी भी प्रकार का कोई कॉल आता है तो वह डिस्टपमेंट देखने को मिलता है। गलत है
  • जब आप मरीज के लिए किसी भी प्रकार का कोई उपहार लेकर जाता है तो बिना डॉक्टर की परमिशन के मरीज को किसी भी प्रकार का उपहार न दे
  • जब आप किसी मरीज से ICU में मिलने जाते है तो उसके लिए अस्पताल द्वारा एक समय निर्धारित किया गया है जीसी के अंतराल आप मरीज से मिलकर आ सकते है।

आईसीयू में पाए जाने वाले उपकरण

यह आपको कुछ आईसीयू के उपकरण के बारे में जानकरी ले सकते है :- 

  • वेंटिलेटर मशीन (Ventilator Machine)
  • हार्ट मॉनिटर (Heart Monitor)
  • डायलिसिस (Dialysis Machine)
  • सिरिंज पंप (Syringe Pump)
  • डिफाइब्रिलेटर (Defibrillator)
  • पल्स ऑक्सीमीटर (Pulse Oximeter)
  • ब्लड वार्मर (Blood Warmer)

आईसीयू में मरीज कितने समय तक रहते हैं?

यह कहना थोड़ा मुश्किल है क्योकि यह मरीज के स्वास्थ्य पर डिपेंड करता है की उसका स्वास्थ्य कैसा है जब तक मरीज गंभीर समस्या से बहार नहीं आता है तो उसे जर्नल वार्ड में स्थांतरीन नहीं किया जाता है। इसके लिए काफी मरीजों को महीने में लग जाते है और काफी ऐसे भी मरीज होते है जो बहुत काम समय में ठीक होकर ICU से बहार आ जाते है।

आईसीयू का तापमान कितना होता है?

जब आप आईसीयू में जाता है तो वहां पर आपको एक अलग ही वातावरण महसूस होता है यदि हम आईसीयू के तापमान की बात करे तो आईसीयू का तापमान 22 से 28 डिग्री के बीच रखा जाता है।

आईसीयू में बच्चा कैसे रहता है?

जब बच्चे को आईसीयू में ले जाया जाता है तो पहले डॉक्टर उस बच्चे के बारे में रखना पर पहला ध्यान देता है की बच्चा अच्छे घूम फिर सके उसके बाद उसके इलाज के बारे में देखत है की उसको इस प्रकार के इलाज की जरूरत है जब आप बच्चा अच्छा हो जाता है तो उसे आईसीयू से बहार निकल लिया जाता है.

आज आपने क्या सीखा 

इस लेख में अपने जाना की icu kya hai , icu full form के बारे में जानकरी प्रदान कराई गई है यदि आप ने icu ka full form in hindi के साथ अन्य बातो पर भी इस लेख में काफी ध्यान दिया गया है ताकि आपको एक अच्छी जानकारी मिल सके ।

काफी लोगो को आधी अधूरी जानकारी मिलने के कारण उनको उस टॉपिक के बारे में ज्ञान नहीं प्राप्त होता है यदि आप भी कुछ इस प्रकार से है तो आप इस लेख में सम्पूर्ण बढ़ने के बाद आप अच्छे से जानकारी प्राप्त कर सकते है । मुझे आशा है की यह लेख आपको काफी अच्छे से समझ में आया होगा । यदि लेख पसंद आये तो आपने दोस्तों को जरूर शेयर करे ताकि उनको इस प्रकार की जानकरी मिल सके ।

Leave a Comment