KYC क्या है और इसे कैसे करें? ( Kyc Kya Hai ) – 2023

5/5 - (1 vote)

kyc kya hai : इस लेख में आज आपको kyc kya hai, e kyc kya hai, kyc form kya hota hai, KYC करना क्यों जरुरी होता है , KYC में किन – किन Documents का आवश्यकता होती है। इन सभी के बारे में जानकारी इस लेख में मिलने वाली है। यदि आप इस लेख को शुरू से लास्ट तक पढ़ते है तो आपको KYC से सम्बंदित सभी सवालों के जवाब इस लेख में मिलने वाले है।

आज के समय में KYC काफी परचल में है जहां कहि भी जाते है जैसे : Bank KYC, Loan KYC, आधार KYC , और भी कभी जगह पर KYC का नाम सुना होगा। काफी ऐसे लोग है जिनको KYC के बारे में जानकरी है। यदि आपको KYC के बारे में जानकारी है तो काफी अच्छा है लेकिन यदि आपको KYC से समबन्दित जानकारी नहीं है तो आपको घबराने के आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आपको एक छोटा सा काम करना होगा और वो है इस लेख को ध्यान से पढ़ना।

यदि आप इस लेख को ध्यान से लास्ट तक बढ़ते है तो KYC के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सकते है और आपको दोबारा गूगल पर kyc kya hota hai इसके बारे में Google पर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। चलते है बिना देरी किये हुए अपने मेन टॉपिक को और जानते है की kyc ka matlab kya hai

और पढ़े: Airtel Payment Bank Account ओपन कैसे करें , 5 मिनट में

KYC Full Form

KYC फुल फॉर्म Know Your Customer ( ग्राहक को जानने का प्रपत्र ) होता है। KYC दस्तावेजों को verify करना होता है।

KYC Kya Hai

KYC एक प्रकार की ग्राहक प्रपत्र होता है। जिसमे ग्राहक की एक पहचान होती है , जिससे ग्राहक को प्रमाणित किया जाता है। यदि ऐसे सरल शब्दों में कहे तो ग्राहक के बारें में जानकारी देना वाला प्रपत्र अर्थार्त ग्राहक अपने बारे में सम्पूर्ण जरुरी जानकारी लिख्रकर किसी बैंक या फाइनेंसियल सौंपने को देता है। जो KYC के लिए बोलती है।

जानकारी के लिए जब प्रत्येक बैंक 6 महीने या 1 साल बात अपने ग्राहको को KYC करवाने के लिए बोलता है जिसमे उस कस्टमर के बारे में सभी आवश्यक दस्तावेज होते है जैसे नाम , अकाउंट नंबर , मोबाइल नंबर आदि।
अभी आपको समझ में आ गया होगा की kyc kya hai

kyc kya hai

E KYC Kya Hai

अधिकर लोग e kyc नाम सुनकर काफी परेशान हो जाते है लेकिन आप को घबराने की जरूरत नहीं है e KYC एक प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक KYC होती है जिसमे आप इलेक्ट्रॉनिक तरीके के माध्यम से से अपनी पहचान बताते है , जैसे आधार KYC जब आप आधार KYC करवाते है तो आप OTP बायोमेट्रिक के जरिये आपकी KYC की जाती है। यदि आपने अपने दस्तावेजो में किसी प्रकार की कोई चेंजिंग की है और जब आप KYC करवाते है तो आपकी एक नई सुचना अपडेट कर दी जाती है। अभी आपको समझ में आ गया होगा की e kyc kya hoti hai

KYC Form Kya Hota Hai

अधितर लोग गूगल पर सर्च करते है kyc form kya hai, kyc form कैसे भरे। kyc form एक प्रकार का ग्राहक सुचना प्रपत्र होता है जिसमे ग्राहक के बारे में जानकारी लिखी होती है। इसमें आपका नाम , address , मोबाइल, नंबर , फोटोज , जिसके बारे में आप kyc करने जा रहे है उसके बारे में जानकारी शामिल होती है। यह kyc form आपको उसी संस्थान से प्राप्त होता है जिसमे आप kyc करवाने जा रहे है।
अभी आपको समझ में आ गया होगा की केवाईसी फॉर्म क़्या होता है।

और पढ़े: Airtel में Caller Tune कैसे लगाए, 5 मिनट में Tune लगाएं

Bank Kyc Kya Hota Hai

अभी तक आपने जाना की kyc ka matlab kya hai अभी हम बात करते है की kyc kya hai bank mein जब आप बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते है तो आप फॉर्म में अपनी जानकारी देते है लेकिन कुछ समय बाद आप अपनी जानकारी को edit करते है तो बैंक को कैसे पता
लगेगा की आपने अपने दस्तावेज में चेंज किया है उसके लिए बैंक 6 महीने या 1 साल में kyc करवाने के लिए बोलता है।

बैंक आपको एक KYC फॉर्म होता है जिसमे आपको अपनी जरुरी जानकारी लिखकर देनी होती है जैसे : नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस, आदि के बारे में जानकारी लिखकर बैंक को देना होता है। जो भी आपने अपने दस्तावेजों में चेंज किया है वो इस KYC के बाद अपडेट कर दिए जाता है।
इस प्रकार से आप बैंक में जानकर अपने बैंक खाते की kyc करवा सके है। अभी आपको समझ में आ गया होगा की bank kyc kya hota hai

KYC Me Kya Kya Lagta Hai

जब आप किसी चीज के बारे में KYC करवाते है तो उसके बारे में कस्टमर के जरुरी दस्तावेज लगते है और इसके अलावा किस चीज की KYC करवा रहे है उसके के बारे में जानकारी जैसे बैंक केवाईसी यदि आप बैंक में KYC के लिए जाते है तो आपको अपने जरुरी दस्तावेज जैसे नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एड्रेस, आदि की जरूत होती है। अभी आपको समझ में आ गया होगा की KYC के लिए किन – किन चीजों की जरूत होती है।

KYC Kaise Kare

KYC दो प्रकार के की जाती है बायोमीट्रिक आधार केवाईसी, आधार पेपरलेस ई-केवाईसी। ऑनलाइन आधार KYC में आपको अपना थंब ( अंगूठा ) लगवार की जाती है दूसरा आपके आधार OTP के माध्यम से किया जाता है। KYC करवाने के लिए आप किसी नजदीकिये आधार कार्ड सेण्टर पर जाकर अपना आधार KYC करवा सकते है। यह KYC जनसंख्या सर्वे के दौरान भी क़्या जाता है। यदि आप किसी बैंक KYC करवाने के बारे में सोच रहे है तो अपने बैंक की ब्रांच में जाकर अपनी KYC करवा सकते है।

KYC करवाना क्यों जरुरी होता है

जब आप किसी बैंक में अपनी KYC करवाते है तो बैंक को आपके बारे में एक नई जानकारी मिलती है। जिससे बैंक यह तय करता है की जब आप किसी प्रकार का कोई इन्वेस्टमेंट करते है तो आप को जानकारी दे सकते। इससे आपको ही फायदा होता है। दूसरा अपने जो दस्तावेजों में चेंज किये है वो KYC की मदद से अपडेट कर दिए जाते है। इस लिए KYC करवाना जरुरी माना जाता है।

KYC करवाने के फायदे

  • यदि आप बैंक या फिर आधार KYC करवाते है तो आपको काफी फायदा देखने को मिल सकता है
  • यदि आप KYC करवाते है तो आपका बैंक खाता बैंक नहीं होता है
  • KYC करने पर बैंक को आपके बारे में नया पता मिलता है
  • यदि आप समय – समय पर KYC करवाते है तो आपके खाते से समबन्दित जानकारी तुरंत आप तक पहुंच सकती है।
  • जब आप बैंक KYC करते है तो आपको मनी ट्रांजेक्शन के बारे में काफी अच्छी सुविधा मिलती है।
  • बैंक में आधार KYC हो जाने के बाद आप सरकारी योजना के तहत पैसे प्राप्त कर सकते है।
    और भी बैंक में KYC करवाने के काफी फायदे मिलते है।

जरुरी सुचना

यदि आप के पास KYC को लेकर किसी भी प्रकार के कॉल आये तो आप KYC के बारे में या फिर OTP के बारे में किसी भी प्रकार का जानकारी शेयर न करे इससे आपका बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है। इसके लिए आप डायरेक्ट बैंक ब्रांच में जाकर सम्पर्क कर सकते है।

आज अपने क़्या सीखा

इस लेख में आपने जाना की kyc kya hai , e kyc kya haikyc ka matlab kya haikyc kya hai bank mein और साथ ही kyc kaise kare , kyc करवाने के फायदे आदि के बारे में जानकारी बताई गई है यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों जो जरूर शेयर करे ताकि उनकी भी इस की जानकारी मिल सके।

FAQ- KYC Kya Hai

बैंक में केवाईसी का मतलब क्या होता है?

kyc एक ऐसे प्रकिरिया है जिसमे माध्यम से बैंक या संस्थान ग्राहक के बारे में पूर्ण पुष्टि करती है।

केवाईसी करवाने में क्या क्या लगता है?

केवाईसी में आधार कार्ड , पेन कार्ड, फोटोज, मोबाइल नंबर , बैंक अकाउंट आदि।

बैंक में केवाइसी अपडेट कैसे करें?

बैंक में kyc करवाने के लिए आपको बैंक में जाकर सम्पर्क करना होता है वहां आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसकी मदद से आप kyc कर सकते है।

केवाईसी से क्या फायदा?

kyc करवाने से आपको काफी फायदे मिल सकते है। आपके बैंक में किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम होने पर तुरंत बैंक आप से कांटेक्ट कर सकते है ।

केवाईसी कहां किया जा सकता है?

यदि आप बैंक केवाईसी करवाना चाहते है तो बैंक की ब्रांच में जाकर सम्पर्क कर सकते है यदि आपको आधार कार्ड केवाईसी करवाने के बारे में सोच रहे है तो आप आधार कार्ड सेण्टर में जाकर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment