Moj App से पैसे कैसे कमाएं (50,000 महीना)

Spread the love

Moj App से पैसे कैसे कमाएं (50,000 महीना)

इस लेख में हम Moj App se Paise kaise kamaye के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं यदि आप भी मनोरंजन के साथ-साथ पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि इस लेख में हम आपको मौज ऐप के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आप अच्छा कैसे पैसे कमा सकते हैं जब से Tik tok भारत से बैन किया उसके बाद Moj app को India में लाया गया है Moj app,  Tik tok  का अल्टरनेटिव है।

आज के समय में काफी लोग अपने इंटरेस्ट को फैशन बनाकर काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं क्या आप भी कुछ इसी प्रकार से पैसा कमाना चाहते हैं Tik tok पर काफी लोग वीडियो बनाकर काफी अच्छे पैसे कमाए हैं। जब Tik tok भारत से बैन हुआ तो उस समय उन लोगों को काफी झटका लगा जिससे उनको काफी परेशानी देखने को मिली उसके बाद भारत सरकार ने टिक टॉक का अल्टरनेटिव ऐप पब्लिक किया जिसमें आपको सेम फीचर्स देखने को मिलते हैं आइए जानते हैं मौज एप्लीकेशन के बारे

Moj App Kya Hai

Moj app भारत में बनाया गया है जिस पर आप वीडियो बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं यह एक एंटरटेनमेंट का जरिया है जिस पर आप अपनी skills के अनुसार वीडियो अपलोड करना होता है और followers बढ़ाने होते हैं जब आपके पास इस moj पर काफी अच्छे खासे पहले followers पर हो जाए तो उसके बाद आप इस एप्लीकेशन की मदद से काफी अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं

Moj App Ko Download kaise Kare

यदि आपको डाउनलोड करने के बारे में सोच रहे हैं तो मौज ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप Google play store पर जाकर बहुत सर्च करें वहां पर आपको मौज ऐप को देखने को मिलेगा उस पर आप install के बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले।

इसके अलावा आप मोड ऐप को अपने दोस्त याद रिलेटिव के माध्यम से भी links शेयर के माध्यम से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं

Moj App Par Account Kaise Banaye

Moj App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको Moj App पर अकाउंट बनाना थोड़ा मुश्किल लगता है या फिर जब वह अकाउंट बनाते हैं तो उससे कुछ प्रॉब्लम ही देखने को मिलती है। उसी परेशानी को ठीक करने के लिए या सही तरह से अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी के साथ Moj App पर अकाउंट बना सकते हैं

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Moj App को ओपन करना है

उसके बाद अपनी भाषा का चुनाव करें।

भाषा का चुनाव करने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आप अपना मोबाइल नंबर डालकर create account पर क्लिक करें।

आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस OTP को आप इस ऐप के माध्यम से verify कराएं उसके बाद आप का अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है आप प्रोफाइल पर जाकर अपने प्रोफाइल ऑप्टिमाइज करें

moj app se paise kaise kamaye
moj app se paise kaise kamaye

Moj App Me Video Kaise Banaye

Moj App पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान है जैसे आप Tik tok पर वीडियो बनाते हैं इसी प्रकार आप Moj App पर भी बड़े आसानी से वीडियो बना सकते हैं। यदि आप को वीडियो बनाना नहीं आता है तो आप नीचे दिए गए steps को फॉलो करके मोड ऐप पर वीडियो बना सकते हैं

  • सबसे पहले अपने Moj App को ओपन करें
  • आपके सामने home page दिखाई देगा  होम पेज पर आपको एक + का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने कैमरा ओपन होगा अब आप वीडियो बनाना शुरु कर सकते हैं
  • इसके साथ ही आपको filter तो देखने को मिलते हैं मिलता है इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने वीडियो को Optimization कर सकते हैं।
  • जब आप वीडियो बनाते हैं तो उसके बाद आप वीडियो को बड़े आसानी से पब्लिश कर सकते हैं
  • इसके अलावा आप Moj App पर पहले से बनाए हुए वीडियो को भी बड़े आसानी से अपलोड कर सकते हैं

इस प्रकार से आप कुछ steps को फॉलो करके बड़े आसानी से मौज ऐप पर वीडियो बना सकते हैं

Moj App Se Paise Kaise Kamaye

Moj App पैसे कमाने की कई तरीके हैं यदि आप उन तरीकों को फॉलो करते हैं तो आप बड़े ही आसानी से कैसे कमा सकते हैं, Moj App पर पैसे कमाने के कुछ तरीके हैं जिनको follow करके आप बड़ी आसानी से Moj App की मदद से पैसे कमा सकते हैं आइए जानते हैं Moj App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में

Moj App Se Paise Kamane Ke Tarike

यदि हम Moj App से पैसे कमाने के बारे में बात करे तो Moj App से कई प्रकार से पैसे कमा सकते है उन तरीको में से कुछ तरीके है जिनकी मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते है जानते है उन तरीको के बारे में स्टेप बाई स्टेप 

Affiliate Marketing करके पैसे कमाए

आज के समय में जब भी पैसे कमाने की बात आती है तो सबसे पहले affiliate marketing पहले नंबर पर आता है क्योंकि इसमें आपको किसी प्रकार कोई investment करने की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही आपको किसी प्रकार की कोई प्रोडक्ट खरीदने की।

इसमें आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट बड़े आराम से सेल करके अपना बीच का कमीशन लेना होता है यदि आप affiliate marketing से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो किसी भी affiliate programs जैसे Amazon, click bank  इन एपलेट प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपने इंटरेस्ट के अनुसार प्रोडक्ट का चुनाव करके उसके बारे में अपने Moj App पर प्रमोट करें। जिससे आपको अच्छे से सेल आने के चांस बढ़ जाते हैं और आप अच्छे कैसे पैसे कमाते हैं

ब्रांड Promotion करके से कमाये

ब्रांड प्रमोशन के बारे में तो आपने सुना ही होगा एक ऐसा तरीका है इसकी मदद से आप अपने अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपने Moj App पर अच्छे followers बनाने होंगे तभी आप इस प्रकार का काम करके पैसे कमा सकते हैं जब आपके पास अच्छे से followers बन जाते हैं, तो बहुत सारी कंपनी होती जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहती है यदि आप उन कंपनियों के प्रोडक्ट को अपनी मौज ऐप की मदद से प्रमोट करते हैं तो उनसे आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।

जितनी ज्यादा आपके पास followers होंगे उतनी ही ज्यादा आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस प्रकार से आप brand प्रमोशन करके से पैसे बना सकते हैं

Contest Video में भाग लेकर मौज से पैसे कमाए

Moj App अधिकतर कॉन्टेस्ट चलते रहते हैं जब आप कांटेक्ट में भाग लेते हैं वहां पर आपको काफी अच्छी और हाय कीमत वाली इनाम देखने को मिलती है जैसे कार, मोटरसाइकिल, पैसे और भी कई नाम है जो कांटेक्ट जीतने वाले को मिलती है।

यदि आप भी इस प्रकार की इनाम जीत पर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जब कॉन्टेस्ट में भाग लेते हैं तो उसमें आपको ऐसा वीडियो बनाना है जिससे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हो और वह वीडियो काफी अच्छा हो तभी आप इस प्रकार के नाम जीतकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

Collaboration (सहयोग) के द्वारा पैसे कमा सकते है.

Moj App पर आप कोलैबोरेशन की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं बहुत सारे ऐसे लोग हैं उनके पास अच्छे खासे followers नहीं होते हैं और वह अपने फुलवर को बढ़ाने के लिए आपसे contact करते हैं और आपके साथ में मिलकर वीडियो बनाना चाहते हैं तो उसके बदले आप उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं जिसकी मदद से उनका सपोर्ट भी होगा और आप अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे

Blog पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए

यदि आपके Moj App अकाउंट पर अच्छी खासी followers है और आपके पास blog वेबसाइट है इसमें आप अपनी जानकारी शेयर करते हैं और वह लोग आपका blog Google Adsense approved है तो आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं।

अपनी blog website से रिलेटेड आपको एक वीडियो बनाना है video अच्छा सा और उसको अपने अकाउंट में पब्लिश करना है जब लोग उसे देखेंगे तो आपके ब्लॉग पर निश्चित ही जाएंगे जिससे आपका ट्रैफिक आयेगा और आपकी Earning होने शुरू हो जाएगी

युटुब channel पर subscriber बढ़ाकर पैसे कमाए

जब आपके पास Moj App अकाउंट पर अच्छे खासे followers हो जाए तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपने विजिटर को redirect कर सकते हैं उसके लिए आपको एक ऐसा वीडियो तैयार करना है जो आपकी यूट्यूब के लिए काफी अच्छा साबित हो सके।

उसके लिए आपको एक ऐसा वीडियो तैयार करना है जो यूट्यूब के लिए काफी बेहतर हो सके जब आप वह वीडियो Moj App पर अपलोड करते हैं तो वहां पर काफी विजिट उस ,वीडियो को देखते हैं और उसमें से कई लोग आपके युटुब चैनल पर भी जाते हैं।

यदि उन visitors को आपका यूट्यूब चैनल अच्छा लगता है तो उससे सब्सक्राइब भी करते हैं इससे आपका वाचिंग टाइम और सब्सक्राइब limit कंप्लीट होती है और आप Moj App कि मदद से बड़े आराम से यूट्यूब से भी अच्छे खासे पैसे कमाना शुरू कर देंगे

Moj App की विशेषताएं 

Moj App पर आप बहुत ही कम समय में एक अच्छा वीडियो बना सकते हैं।

इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने आपको लोगों मैं दिखा सकते हैं और पॉपुलर बन सकते हैं।

Moj App पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है यदि आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो अपने भारत देश के लिए support होगा।

Moj App Future in Hindi

यदि हम Moj App के भविष्य के बारे में बात करें तो यह ऐप बहुत ही कम समय में एक अच्छा खासा पॉपुलर बन गया है उस पर काफी अच्छे लोग इस Moj App का यूज कर रहे हैं  यदि आप इस ऐप का यूज लंबे समय के लिए करते हैं तो आप काफी अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।

आज आपने क्या सीखा

लेकिन हमने जाना कि moj app se paise kaise kamaye, Moj app se paise kamane ke tarike, और भी काफी topics है, जिनके बारे में बात की है यदि आप इन तरीकों के बारे में अप्लाई कर देते हैं तो आपको काफी अच्छा पैसा कमाने को मिलता है। लेख पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी मिल सके और अच्छे पैसे कमा सकते

FAQ- Moj App Se Paise Kaise Kamaye 2023

Q1.  Moj पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?
Moj App पर लाइक के माध्यम से पैसे नहीं कमा सकते हैं  इसमें आप affiliate marketing ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।

Q2. Moj पर कितने फॉलोअर्स पैसे पाने के लिए?
Moj App पैसे कमाने के लिए followers की आवश्यकता नहीं होती है आप कितने भी आपके पास followers से भी आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं उसके लिए आप कम से कम हजार followers होना बहुत जरूरी है तभी आप अच्छे से पैसे कमा सकते हैं

Q3. मौज पर वीडियो बनाने से कितने पैसे मिलते हैं
Moj App पर आप वीडियो बनाकर बड़े आराम से पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपका वीडियो काफी अच्छा होना चाहिए  यदि आप का वीडियो अच्छा है और लाखों में views मिल जाते हैं तो आप 25 से ₹100000 तक बड़े आराम से कमा सकते हैं

Q4. मौज का मालिक कौन है?
यदि हम Moj App के मालिक के बारे में बात करें तो ऐसे मालिक के नाम अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन हैं. इस ऐप को जून 2020 में लांच किया गया था।

Q5. मौज पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?
अभी हम मोड पर सबसे ज्यादा फेमस के बारे में बात करें तो यह तो सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं अर्शिफा खान (Arishfa Khan) , ब्यूटी खान (Beauty Khan)

और पढ़े

Leave a Comment