Muthoot Finance Gold Loan : 5 मिनट में लोन एप्रूव्ड – 2023

Rate this post

Muthoot finance se gold loan kaise le क्या आप जानते हैं कि कम Interest पर अच्छा गोल्ड लोन कैसे मिले, तो यह लेख आपके लिए है। इसमें जानेंगे कि Muthoot finance gold loan kaise le सकते हैं संपूर्ण जानकारी के साथ

यदि आप इस लेख को शुरू से लास्ट तक पढ़ते हैं, तो आपके सभी डाउट क्लियर हो जाएंगे Muthoot finance gold loan से लेकर इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि muthoot finance kya hai in Hindi, Muthoot finance se gold loan kaise le, मुथूट फाइनेंस लोन लेने के फायदे एवं आवश्यक दस्तावेज और भी कई टॉपिक्स है। जिसके बारे में हम Details में जानेंगे बने रहे हमारे साथ- सभी प्रकार के लोन के बारे में जानने के लिए Smtloan पर क्लिक करे 

Sbi se business loan kaise milega

यदि आपके पास गोल्ड है, तो आप किसी भी बैंक या फाइनेंस कंपनी से (मुथूट फाइनेंस) कंपनी से बहुत ही कम समय में लोन प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी भी व्यक्ति को अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है, कई कारणों से पैसे लोन की आवश्यकता पड़ जाती है, जैसे- उच्च शिक्षा के लिए,शादी विवाह के लिए, मेडिकल इमरजेंसी होने, कोई भी कारण हो सकता है।, तो आप तुरंत Gold loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Muthoot finance se gold loan kaise le इसके बारे में Details में जानते हैं सबसे पहले जानते हैं कि muthoot finance kya hai in Hindi

muthoot finance se gold loan kaise le

Page Contents

मुथूट फाइनेंस क्या है 

Muthoot finance kya hai in Hindi में जानते हैं, मुथूट फाइनेंस कंपनी भारत में सबसे बड़ी व अच्छी कंपनियों में से एक माना जाता है। इस फाइनेंस कंपनी की स्थापना 1939 में हुई थी। यह एक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। मुथूट फाइनेंस कंपनी की भारत में लगभग 4400 शाखाएं पाई गई है, और लगातार वित्तीय क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही है।

भारत देश में मुथूट फाइनेंस को एक अच्छी प्रतिष्ठा मिली है। काफी लोगों का विश्वास इस कंपनी से जुड़ा हुआ है। Muthoot finance अन्य वित्तीय उत्पाद जो पाए जाते हैं। जैसे पर्सनल लोन लेकिन इस फाइनेंस कंपनी में नियम एवं शर्तें आसान है। जिससे बहुत ज्यादा मात्रा में लोग, muthoot finance se gold loan लेना पसंद करते हैं।

माना जाता है कि इस फाइनेंस कंपनी से प्रतिदिन 2,00,000 लोगों द्वारा लोन के लिए संपर्क करते हैं। अभी आपको समझ में आ गया होगा। कि यह कंपनी कैसी कंपनी है। अभी हम बात करने वाले हैं कि Muthoot finance se gold loan kaise le आइए जानते हैं

और पढ़े: गोल्ड लोन कैसे ले 

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें | Muthoot finance se gold loan kaise le

Muthoot finance gold loan kaise le आइए जानते हैं मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास गोल्ड का होना बहुत जरूरी है। दूसरा आपके पास कुछ दस्तावेज का होना जरूरी है। जिसके बारे में आगे जानेंगे कि गोल्ड लोन के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास सभी प्रकार के दस्तावेज व गोल्ड है तो आप किसी भी नजदीकी मुथूट फाइनेंस ब्रांच में जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें आपको दो प्रकार से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पहला online वह दूसरा offline दोनों में से आप किसी से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम आ रही है तो आप फ्री टोल फ्री नंबर पर बात करके अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। लेकिन इतना ही नहीं इसके बारे में अभी तक और जानेंगे क्योंकि आधी अधूरी जानकारी हमेशा गलत रहती है।

अभी तक आपने जानना है कि Muthoot finance se gold loan kaise le और muthoot finance kya hai in Hindi में अभी तक जानते हैं कि मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन स्कीम क्या है

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन योजनाओं के नाम 

Muthoot finance gold loan scheme in Hindi में जानते हैं, इस फाइनेंस कंपनी मे गोल्ड लोन से लेकर काफी योजनाएं हैं। सभी के लिए ब्याज दर, समय अवधि, धनराशि, गोल्ड बीमा, सभी में अलग-अलग पाई जाती है यह आपके गोल्ड लोन व समय अवधी तथा ब्याज दर पर डिपेंड करता है। कि आपको कितना और कैसे लोन मिलेगा। आइए जानते हैं इन योजनाओं के नामों के बारे

  • मुथूट 1% ऋण
  • मुथूट अल्टीमेट लोन
  • मुथूट डिलाईट लोन
  • मुथूट मुद्रा ऋण
  • मुथूट एडवांटेज लोन
  • बड़ा व्यापार सर्वोत्तम योजना
  • उच्च मूल्य प्रतिधारण आदि

इन सभी योजनाओं में नियम शर्ते अलग अलग होती है तथा ब्याज दर भी अलग-अलग पाई जाती है। इन muthoot finance gold loan scheme in Hindi से आप गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ब्याज दर 

Muthoot finance intrest Rates in Hindi में जानते हैं यह एक विश्वसनीय फाइनेंस कंपनी है गोल्ड लोन के मामले में। विभिन्न योजनाओं होने के कारण इसके इंटरेस्ट रेट भी अलग-अलग पाई जाती है। इस फाइनेंस कंपनी में गोल्ड लोन की ब्याज दर 12% प्रति वर्ष के हिसाब से शुरू होती है। यदि आप गोल्ड लोन लेने के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो ब्याज दर के बारे में सही से पता कर लेना चाहिए।

इस विभिन्न Gold योजनाओं में सबसे सस्ते लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपके लोन की ब्याज दरें जितनी अधिक होगी उतनी ही ज्यादा आपकी EMI उतनी अधिक होगी। इसलिए आप उस योजना का चयन करें जो आपको कम ब्याज दर पर अच्छा लोन प्राप्त कर सकें।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

Muthoot finance se gold loan kaise le इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। यदि आप गोल्ड लोन लेने के लिए जा रहे हैं तो आपके पास आवश्यक दस्तावेजों का होना बहुत आवश्यक है। यदि आप दस्तावेजों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी मुथूट फाइनेंस ब्रांच में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Documents required to take Muthoot Finance Gold Loan in Hindi में यदि आप किसी भी बैंक द्वारा गोल्ड लोन या किसी भी प्रकार का लोन लेते समय आवश्यक दस्तावेजों की मांग की जाती है। यदि आप सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपका फोर्म Approved हो जाता है कुछ आवश्यक दस्तावेज ए नीचे निम्नलिखित है-

  • आवेदन कर्ता आईडी प्रूफ- पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें आपकी तस्वीर हो।
  • इनकम स्टेटमेंट
  • KYC दस्तावेज
  • नियम एवं शर्तें पत्र
  • Address प्रूफ- बिजली बिल, टेलीफोन बिल, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं ऐसा कोई भी डाक्यूमेंट्स जिसमें ग्राहक का पता हो।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेते समय इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है यदि आप गोल्ड लोन लेने के लिए नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं।

मुथूट गोल्ड लोन कस्टमर केयर नंबर

East, West, North, इंडिया टोल फ्री नंबर 1800 313 1212
South, इंडिया टोल फ्री नंबर 9946 901 212

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए योग्यताएं

Muthoot finance Eligibility in Hindi यदि मुथूट फाइनेंस कंपनी में गोल्ड लोन लेने के लिए जा रहे हैं, तो आपको इन सभी पात्रता ओं को पूरा करना है। गोल्ड लोन लेने के लिए कम से कम 18 से अधिक उम्र की आवश्यकता हो। तभी आप इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं। दूसरा आप एक भारतीय नागरिक हो इस की पात्रता से आप मुथूट फाइनेंस कंपनी से लोन ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी ब्रांच में संपर्क कर सकते हैं

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने पर कितना लोन मिलता है

Muthoot finance se gold loan kaise le तथा गोल्ड  पर लोन लेने के लिए कितना लोन मिलता है। गोल्ड की प्योरिटी एवं मार्केट वॉल्यूम के मूल्यांकन करने के बाद ही पता चलता है, कि आपका गोल्ड कितना लोन धनराशि के लिए approved हुआ है। क्योंकि गोल्ड एक High value वाला मेटल है। जिसकी बाजार में कीमत बहुत अच्छी है.

इसलिए गोल्ड में उतार-चढ़ाव आता रहता है। आप गोल्ड की वैल्यू जिस दिन आप गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं। उस दिन के मूल्यों के साथ मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन करने के बाद आपके गोल्ड लोन का दायरा तय किया जाता है। यदि आप गोल्ड लोन लेते हैं,या लेने के लिए जाते हैं तो इसके अलावा प्रोसेसिंग चार्ज अलग से जोड़े जाते हैं जिसका भुगतान आपको करना होता है।

गोल्ड लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें

Muthoot finance se gold loan kaise le यदि आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने जा रहे हैं तो आपसे आपको कुछ बातों का ध्यान में रखना आवश्यक है। ताकि भविष्य में कभी भी समस्याओं का सामना ना करना पड़े, कुछ बातें हैं

  • गोल्ड लोन लेते समय ब्याज दर को ध्यान में रखना जरूरी है।
  • जहां आपको कम ब्याज दर पर अधिक वह अच्छा लोन मिलता हो, उस योजना से आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ले।
  • गोल्ड लोन लेते समय फाइनेंस या पॉलिसी फॉर्म को ध्यान जरूर पढ़ ले, ताकि आपको लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।
  • गोल्ड लोन लेते समय गोल्ड की security का ध्यान रखें।
  • गोल्ड लोन से पूर्व आप किसी नजदीकी ब्रांच में जाकर गोल्ड लोन से संबंधित जानकारी प्राप्त कर ले।
  • Gold एक बहुमूल्य वस्तु है अर्थात गोल्ड लोन लेते समय समझदारी से सोच समझ कर ले।
  • गोल्ड लोन लेने से पहले अपनी इनकम को ध्यान में रखें।
  • यदि आप इन बातों को ध्यान में रखकर गोल्ड लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं, तो गोल्ड लोन चुकाने में आपको आसानी रहेगी।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गोल्ड लोन लेने के लिए एक प्रक्रिया होती है। जिसको follow करके गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। गोल्ड लोन अप्लाई करने के 2 तरीके हैं।

(1) Online गोल्ड लोन अप्लाई करके

यदि आप ऑनलाइन गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले मुथूट फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप गोल्ड लोन फॉर्म भरकर गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो नजदीकी ब्रांच या कस्टमर केयर नंबर से संपर्क करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

(2) Offline गोल्ड लोन अप्लाई करके

यदि आपको ऑफलाइन गोल्ड लोन लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी ए अपने document के साथ नजदीकी मुथूट फाइनेंस ब्रांच में जाकर गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको कुछ फोर्म दिए जाएंगे जिसको आवश्यक दस्तावेजों के साथ भरकर जमा कराना होता है।

muthoot finance gold loan kaise le
Muthoot finance gold loan kaise le

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के फायदे

Muthoot finance se gold loan kaise le तथा इसके क्या क्या फायदे हैं कुछ निम्नलिखित फायदे इस प्रकार से हैं

  • गोल्ड लोन लेने के लिए CIBIL SCORE की आवश्यकता नहीं होती है।
  • गोल्ड लोन एक सिक्योर्ड लोन माना जाता है। जिससे आप मुथूट फाइनेंस से आसानी से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • गोल्ड लोन की सुरक्षा अर्थात आपके सोने को सुरक्षित रखने के लिए मुथूट फाइनेंस के द्वारा गोल्ड lockers बनाए हुए हैं जिससे आपको सोना सुरक्षित रहता है।
  • इस फाइनेंस कंपनी से कम से कम 1500 की राशि तथा अधिकतम कोई भी राशि गोल्ड लोन के रूप में ले सकते हैं।
  • मुथूट फाइनेंस से आप गोल्ड लोन 7 दिन से 36 महीने की समय अवधि के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • मुथूट गोल्ड लोन केलकुलेटर अपनी गोल्ड लोन की ईएमआई की गणना कर सकते हैं।
  • मुथूट फाइनेंस कंपनी से बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छा लोन प्राप्त कर सकते हैं,और भी कई फाइनेंस हैं जिसकी मदद से आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हैं।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन केलकुलेटर

Muthoot finance gold loan calculator यदि आप चाहते हैं कि सबसे अच्छा लोन कौन सा है।  इसके लिए आपको यह EMI केलकुलेटर का उपयोग करना चाहिए। कि आप केलकुलेटर का उपयोग करते हैं तो आपको सभी समझ में आ जाता है। कि कितना लोन लेने पर कितना लोन EMI देनी होती है।

यदि आप मुथूट फाइनेंस ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करना चाहते हैं तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर यह EMI Calculator का उपयोग कर सकते हैं। और अपने लोन की गणना कर सकते हैं।

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन स्टेटस कैसे चेक करें

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें तथा स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं। यदि आप ने गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर दिया है, और आप चाहते हैं कि हमारा प्रोसेस कहां तक पहुंचा है, तो इसके दो तरीके हैं। पहला ऑफलाइन दूसरा ऑनलाइन यदि आप ऑफलाइन check करना चाहते हैं, तो पास ही नजदीकी ब्रांच में जाकर संपर्क कर सकते हैं, और पता लगा सकते हैं कि आपका स्टेटस कहां तक पहुंचा है। ऑनलाइन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप मुथूट फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

आप अभी आपको gold loan पर क्लिक करना है, वह आपको Next page के ऊपर ले जाएगा। आपको check status of your gold loan पर क्लिक करना है, उसके बाद login details मांगेगा, आपको यूजर एंड पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है, और अपना स्टेटस चेक करना है।

दूसरा यदि आपका नया अकाउंट है और आप लोग इन नहीं है तो आप sing up करके लॉगइन कर सकते हैं और उसके बाद अपना स्टेटस चेक करते हैं। अभी तक हमने जाना कि Muthoot finance se gold loan kaise le, what is muthoot finance in Hindi अर्थात muthoot finance kya hai in Hindi में जाना है। अभी हम बात करने वाले हैं कि मुथूट फाइनेंस से रिलेटेड क्या-क्या प्रश्न पूछे जाते हैं।

आज अपने क्या सीखा 

Muthoot finance se gold loan kaise le तथा muthoot finance kya hai in Hindi में कई टॉपिक्स के बारे में चर्चा की है, इसके साथ ही हमने जाना कि Muthoot finance gold loan kaise le, फायदे, EMI केलकुलेटर स्टेटस चेक, और What is muthoot finance in Hindi आदि के बारे में अधिक से अधिक जानने की कोशिश की है। मैं आशा करता हूं कि आपको यह जानकारी काफी उपयोगी रही होगी पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करें और कमेंट करें।

 FAQ- Muthoot Finance Se Gold Loan Kaise Le

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है?

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन नजदीकी ब्रांच या ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करके गोल्ड लोन ले सकते हैं।

गोल्ड लोन की न्यूनतम राशि क्या है ?

मुथूट फाइनेंस में गोल्ड लोन की न्यूनतम राशि 1500 से अधिकतम कोई सीमा नहीं है

सबसे अच्छा गोल्ड लोन क्या पर्सनल लोन कौन सा है ?

यदि आपके पास गोल्ड है तो आपके लिए गोल्ड लोन सबसे अच्छा लोन होता है। क्योंकि यह एक सिक्योर्ड लोन होता है

70 ग्राम सोने पर कितना लोन मिलता है?

यह आपके सोने की सिक्योरिटी एवं सोने की मार्केट वैल्यू पर डिपेंड करता है कि आपका लोन कितना धन के लिए Approved हुआ है।

मुथूट फाइनेंस कितना लोन देता है?

Ans. यदि हम मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन की बात करे तो यह 18000 से शुरू होता है और 1 करोड़ तक लोन प्रदान करवाता है और इसके साथ ही प्री पेमेंट की सुविधा भी देता है

गोल्ड लोन मिलने में कितना समय लगता है?

गोल्ड लोन लेने में आपको बहुत की कम समय लगता है यदि आप लोन लेने के लिए सभी तरह से तैयार है तो आप 2-3 घंटे में लोना एप्रूव्ड कर दिया जाता है।

Related Post

गोल्ड लोन कैसे ले 

प्रॉपर्टी पर लोन कैसे ले  

Leave a Comment