New Google account kaise banaye : इस लेख में हम New Google account kaise banaye, mobile me google account kaise banaye, इसके बारे में काफी बेहतरीन जानकारी देने वाले है। यदि आप भी इंटरनेट पर गूगल अकाउंट कैसे बनाये के बारे में search कर रहे है तो यह लेख आपके लिए काफी Helpful होने वाला है। यदि आप एक लेख को शुरू से लास्ट तक पढ़ते है तो आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाकर अपना समय खराब करने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस लेख में naya google account kaise banaye के बारे में Step by Step जानकारी प्रदान की गई है। इसके साथ ही Google Account kya hai और google Account के प्रकार के बारे में भी जानकारी दी गई है आप इस लेख की मदद से अपना एक नया google Account बड़े आसनी के साथ बना सकते है। चलते है अपने टॉपिक की और जानते है की google account kaise banaye hindi mai
जब भी आप किसी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते है तो उसके लिए आप को उस एप्लीकेशन पर अपना एक अकाउंट बनना होता है ताकि है उसके द्वारा बनाई गई services को access कर सके। समे उसी प्रकार यदि आपको google के प्रोडक्ट और services का इस्तेमाल करना है तो google पर Account बनना बहुत ही जरुरी है। ताकि आप गूगल की service का उपयोग कर सके।
यदि आप अपना Google Account नहीं बनाते है तो आप Google Maps, YouTube, Google Books,
google Play Store का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। यदि आप इन सभी का इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको Google Account बनाना अनिवार्ये होता है अभी आपको समझ में आ ही गया होगा की गूगल अकाउंट क्या है और ऐसे क्यों बनाना आवश्यक है। अभी हम बात करने वाले है google Account के प्रकार के बारे में

गूगल अकाउंट के प्रकार
आज के बदलते समय के अनुसार तकनिकी को ध्यान में रखकर गूगल भी अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में काफी प्रोडक्ट और सर्विसेज लॉन्च की है जिन पर अकाउंट बनना अलग – अलग होता है जिनके features
Permission levels भी अलग – अलग है। यदि आप गूगल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे है तो इसके लिए आप को उन सभी पर अपना एक अकाउंट बनना होगा। ये कुछ गूगल के प्रोडक्ट और सर्विसेज है।
New Google account kaise banaye
mobile me google account kaise banaye यदि आपके पास लेपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है तो आप मोबाइल की मदद से ही google account बना सकते है नीचे आपको step – step से की मदद से बड़े आसानी के साथ अपना एक google account बना सकते है। इसके बाद आप को उन तरीके के बारे में बताने वाले है जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित रह सके। आइये जाते है की naya google account kaise banaye
Step -1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Settings पर जाये और Google या Users & Account option पर क्लिक करे। यदि आप ये Option दिखाई न दे तो आप Account & sync पर क्लिक करे।

Step -1 उसके बाद आपके सामने एक Google का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
Step -2 उसके बाद आपके के सामने के ऑप्शन दिखाई देगा Add Account पर क्लिक करे।

Step -3 अब आपके समने एक google sing Option दिखाई देगा यदि आपके पास google Account है तो आप direct लॉगिन कर सकते है या फिर Create Account पर क्लिक करके For myself पर क्लिक करे।

Step -4 उसके बाद आप first Name and Surname डाले जिस नाम से आप अकाउंट बना रहे है और Next पर क्लिक करे।
Step -5 उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देखा Date of birth और Gender इनमे आप अपनी Date of birth डाले और अपने Male या Female का चुनाव करे उसके बाद आप Next पर क्लिक करे।

Step -6 उसके बाद आप के सामने के डिस्प्ले दिखाई देगी जिसमे अपनी Gmail Address का चुनाव करना होता है यदि आप इनमे से चुनाव नहीं करना चाहते है तो Create Your Own Gmail address पर क्लिक करके अपने अनुसार Gmail नाम का चुनाव कर सकते है और उसके बाद next पर क्लिक करे।
Step -7 अब अपने के समने एक Create a strong password का चुनाव करना होता है अपना एक strong पासवर्ड का चुआव करे और next पर क्लिक करे।
Step -8 उसके बाद के नई डिस्प्ले Open होगी जिसमे आप अपना Phone Number Add करने के लिए बोलता है यदि आप के पास नंबर है तो आप add कर सकते है यदि नहीं है तो आप Skip पर क्लिक करे।
Step -9 इसके बाद आपने जो Gmail Id Create की हैं वो आपके सामने दिखाई देगी उसके बाद आप next पर क्लिक करे।
Step -10 इसके बाद ऊपर scroll करके I Agree पर क्लिक करे।
Step -11 उसके बाद आपके समने के Google Service का पेज दिखाई देगा आपको next करना है जिसके बाद आपका अकाउंट Verify होने में कुछ मिनट लगेगा उसके बाद आपका नया google Account बनकर तैयार हो जाता है
यदि आपने इन Step को follow की तो आप बिना किसी परेशानी के अपना गूगल अकाउंट बना सकते है।
एक बाद आपको अपना गूगल अकाउंट सुरक्षित करने के लिए कुछ एक्टिविटी करनी होती है जिससे आपका अकाउंट चोरी न हो सके जानते है उनके बारे में भी
गूगल अकाउंट में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करे
यदि आप अपने गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते है तो आप अपना मोबाइल नंबर को अपने गूगल अकाउंट करे नीचे दिए गए steps को फॉलो करके आप बड़ी आसानी के साथ अपना मोबाइल नंबर Verify कर सकते है।
- Step -1 सबसे पहले अपने मोबाइल के setting के Option पर जाकर google पर क्लिक करे।
- Step -2 उसके बाद आप Manage your Google Account पर क्लिक करे
- Step -3 उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर Personal info पर क्लिक करे।
- Step -4 . उसके बाद आप Add Phone Number पर क्लिक करे।
- Step -5 उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर send पर क्लिक करे।
- Step -6 इसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक G-Code करके OTP आएगा उस OTP को आप Verify करे।
इस steps को फॉलो करके आप बड़ी आसानी के साथ अपने Google Account पर अपना मोबाइल नंबर add कर सकते है जब भी आप किसी दूसरे device में अपना गूगल अकाउंट ओपन करते है तो आप के मोबाइल पर एक OTP आयगे उसके बाद ही आपका अकाउंट Open होगा। जिससे आपका अकाउंट सुरक्षित होगा।
आज अपने क्या सीखा
इस लेख में अपने जाना की new google account kaise banaye , google Account kya hai , और साथ ही google account kaise banaye इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी Step by Step से बताया गया है जिसकी मदद से कोई भी इंसान अपना नया google Account बना सकता है यदि आपको लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी मिल सके।
Author Advise
यदि आप एक नया google account बनाने के बारे में सोच रहे है तो इस लेख में काफी आसान तरीके और steps की मदद से अपना google Account बनाना सकते है। यदि किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही हो तो comment Box में बताये।
FAQ- mobile me google account kaise banaye
Gmail अकाउंट कैसे बनाये?
Gmail अकाउंट बनना बहुत ही आसान है इस आर्टिकल में आपको step by step जानकारी दी गई है जिसकी मदद से बड़े आसानी से साथ अपना Account बना सकते है ।
दूसरी ईमेल आईडी कैसे बनाएं?
यदि आप के पास एक जीमेल Id है और आप एक नई Gmail id बनाने के बारे में सोच रहे है तो आप ऊपर दिए गए स्टेप्स की मदद से नया दूसरा अकाउंट बन सकते है ।
क्या मेरे दो जीमेल अकाउंट हो सकते हैं?
जी हाँ आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से बड़े आसानी के साथ अपना के नया अकाउंट बना सकते है ।
क्या मैं दूसरा जीमेल अकाउंट बना सकता हूं?
जी हाँ आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से बड़े आसानी के साथ अपना के नया अकाउंट बना सकते है ।