मुर्गी पालन बिजनेस कैसे शुरू करें (5 लाख महीना)

Spread the love

Page Contents

मुर्गी पालन बिजनेस कैसे शुरू करें, (5 लाख महीना)

आज से समय अधिकतर लोग स्वरोजगार करना ज्यादा पसंद कर रहे है उन स्वरोजगार में आज हम Poultry farm business plan in hindi में जानेगे। इस लेख में हम टोटल मुर्गी बिज़नेस प्लान्स पर बात करेंग।  यदि आप मुर्गी पालन व्यवसाय खोलने के बारे में सोच रहे है और इंटरनेट पर सर्च कर रहे है की Poultry Farm Business कैसे करे तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है इस वेबसाइट में मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने से लेकर बेचने तक का पूरा कम्प्लेट प्रोसेस बताया गया है। 

यदि आप इस लेख को शुरू से लास्ट तक पढ़ते है तो आप को बहुत ही ज्यादा मात्रा में अपने मुर्गी पालन बिज़नेस को कई गुना बढ़ाकर काफी अच्छे पैसे कमा सकते है क्योकि किसी भी बिज़नेस के शुरू करने का मेन उद्श्ये मोटी कमाई करना होता है। इस लेख को पढने के बाद भी आप मोटी और काफी अच्छी कमाई करने लग जायगे।

आइये जानते है बिना किसी देरी किये हुए अपने टॉपिक की और जिसमे सबसे पहले जानते है की मुर्गी पालन व्यवसाय क्या है ऐसे बारे में जानने की कोशिश करते है 

मुर्गी पालन बिजनेस क्या है- Murgi palan business kya hai

मुर्गी पालन बिजनेस काफी अधिक चलने वाला बिजनेस है मुर्गी पालन को ब्रायलर के नाम से भी जाना जाता है इस बिजनेस में मांस और अंडे के माध्यम से आप अच्छे खासे पैसे कमा कर सकते हैं क्योंकि मांस और अंडे की डिमांड मार्केट में काफी देखने को मिलती है इस प्रकार आप मार्केट की डिमांड को पूरा करके मुर्गी पालन का व्यवसाय कर सकते हैं।

Murgi Palan Ka Business Kaise kare

मुर्गी पालन बिज़नेस करने के लिए सबसे पहले आप पास इस बिज़नेस के पार्टी अच्छी जानकारी होना काफी जरुरी है तभी आप इससे बिज़नेस कर सकते है जैसे : कोनसी मुर्गी से जयादा फायदा होता है , मुर्गियों को क्या खिलाना है , कहा रखना है , मुर्गियों की सुरक्षा कैसे करनी है इन सभी बातो का ध्यान रखें काफी जरुरी है तभी आप Murgi palan business शुरू करने के बारे में सोचे ।

Murgi Palan Business Krne Ke Fayde

मुर्गी पालन व्यवसाय बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में अच्छा खासा मुनाफा देने वाला बिजनेस है पोल्ट्री फॉर्म काफी तेजी से बढ़ने वाला व्यवसाय है इस बिजनेस के माध्यम से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं इसके अलावा और जानते हैं कि मुर्गी पालन के व्यवसाय में क्या-क्या फायदे देखने को मिलते हैं

  • पोल्ट्री फार्म यह एक प्रकार का स्वरोजगार है इसे काफी आसानी से शुरू किया जा सकता है।
  • पोल्ट्री फार्म में सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • मुर्गी पालन व्यवसाय की मदद से लोगों को रोजगार प्रदान करा सकते हैं।
  • पोल्ट्री फॉर्म की मदद से गांव या शहरों के आसपास बड़ी आसानी से किया जा सकता है ।
  • पोल्ट्री फॉर्म बहुत ही कम समय में अधिक चलने वाला बिजनेस है।
  • डेरी प्रोडक्ट बाद दूसरे नंबर पर मुर्गी पालन व्यवसाय को देखने को मिलता है इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है।
  • जिसकी मदद से आप मुर्गी पालन का व्यवसाय काफी अच्छा लगता है
poultry farm business plan in hindi

मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

murgi palan vyavsay documents किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है उसमें से कुछ ऐसे दस्तावेज हैं और कुछ ऐसे बिजनेस है से बिना दस्तावेज तैयार किए शुरू नहीं किया जा सकता । इसलिए दस्तावेज बहुत ही ज्यादा important है जानते हैं उन डॉक्यूमेंट के बारे में जिसकी मदद से हम मुर्गी पालन का व्यवसाय कर सकें।

  • पहचान पत्र आधार कार्ड या पैन कार्ड।
  • बिजनेस के लिए लाइसेंस
  • पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए सर्टिफिकेट
  • पोल्ट्री बिजनेस के लिए जीएसटी सर्टिफिकेट
  • पशु देखभाल के लिए सर्टिफिकेट

इस प्रकार से कुछ सर्टिफिकेट लाइसेंस डॉक्युमेंट्स होते हैं इसके माध्यम से मुर्गी पालन का व्यवसाय बड़ी आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं।

Murgi Palan Karne Ka Tarika

अपने अपने बिज़नेस को चलने का सभी का अलग अलग तरीके है कोई किस हिसाब से अपने बिज़नेस को आगे ले जाते है कोई किस हिसाब से आगे बढ़ाते है लेकिन आपको उन सभी लोगो से जानकारी लेकर अपनी जानकारी के अनुसार अपने बिज़नेस का आगे बढ़ाये ताकि आप लॉन्ग टाइम तक चल सके और अच्छे पैसे कमा सके । 

मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए setp by step प्रोसेस

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो मुर्गी पालन का व्यवसाय करने के लिए उत्सुकता है। लेकिन उनको पूर्णता नॉलेज ना मिल पाने के कारण उस बिजनेस को खोलने के लिए सक्षम नहीं है यदि आप भी मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को इस प्रोसेस को अच्छी तरह समझे इसके बारे में आपको मुर्गी पालन से लेकर कोई समस्या नहीं आने वाली है बढ़ते हैं अपने topics की ओर

बिजनेस विश्लेषण करना 

Murgi palan ka business सबसे पहले बहुत ही महत्वपूर्ण होता है बिजनेस का विश्लेषण करना यदि आपने किसी बिजनेस की जानकारी के बगैर यदि उस business को शुरू करते हैं तो आप उसमें नुकसान भुगतना पड़ सकता है। इसलिए जब भी किसी व्यवसाय को शुरू करें उससे पहले उस बिजनेस के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर ले उसके लिए आप जो व्यक्ति उस बिजनेस को कर रहे हैं उस से आप संपर्क करके उस बिजनेस के बारे में जानकारी हासिल कर ले।

उसके बारे में उस बिजनेस के बारे में माल कैसे तैयार होता है माल कहां बेचना है इसके बारे में सब जानकारी हासिल कर ले की इसमें आप उसके सामने वाले के बराबर काम नहीं कर पाते तो आपके पास एक अच्छी नॉलेज होने पर आप अपने बिजनेस को कई गुना बढ़ा सकते हैं और मार्केट में अपने देश की एक नई पहचान बना सकते हैं इसलिए सबसे पहले बिजनेस के बारे में विश्लेषण करना बहुत ही आवश्यक है।

शेड बनाकर, murgi palan ka vyavsay kaise karen

यदि आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए तैयार है तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक स्थान का चुनाव करना होगा अपने स्थान का सुनाओ आप अपनी सुविधा अनुसार शहरों या गांव में भी कर सकते हैं।
मुर्गी पालन व्यवसाय करने के लिए आपको एक शेड की आवश्यकता होती है जहां पर मुर्गियों का पालन किया जाता है उसी शेड को बनाने के लिए आपको जमीन की आवश्यकता होती है

इसमें आपको जितना बड़ा व्यवसाय करना होता है उतनी आपको जमीन की आवश्यकता होती है हम बता दें कि इसमें एक मुर्गी के लिए 1 से 2 फीट जमीन पर्याप्त होती है यदि आप 100 मुर्गियों से बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 100 से 200 फीट के बीच अपनी शेड बनाने की आवश्यकता होती है इसके अलावा आप अपने बिजनेस को कितना बड़ा बनाना चाहते हैं उसे अपने हिसाब से शेड तैयार कर सकते हैं।

शेड बनाने के लिए आपके पास कुछ कागजी दस्तावेज होना आवश्यक है उसके लिए आपको नगर पालिका से परमिशन लेनी होती है और इसके बाद non ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के माध्यम से आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे शेड बनाते समय कुछ ऐसी तैयारी करें जिससे मुर्गियों को परेशानी ना हो सके।

शेड में सूखी मिट्टी का होना बहुत आवश्यक है यदि मिट्टी गिरी होगी तो तुझे मुर्गियां बीमार होने का खतरा बढ़ सकता है इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है इसलिए जब भी आप इस प्रकार की सेट बनाएं दो अच्छी तरह देख कर सेठ की तैयारी करें।

मुर्गी पालन के लिए मुर्गियों के प्रकार 

Murgi palan karne ka tarika यदि आप मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के बारे में ठान लिया है तो इसके बारे में भी जानना बहुत जरूरी है कि मुर्गी कितने प्रकार की है तभी आप देखकर पता लगा सकते हैं कि किस व्यवसाय में या किस मुर्गियों में अधिक ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आइए जानते हैं उन मुर्गियों के बारे में वैसे देखा जाए तो मुर्गियां तीन प्रकार की होती है लेयर मुर्गी ब्रायलर मुर्गी और देसी मुर्गी आदि

लेयर मुर्गी

यदि आप अधिक मात्रा में अंडे का बिजनेस करना चाहते हैं तो लेयर मुर्गी आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है क्योंकि यह मुर्गी 4 से 5 महीने के अंदर ही अंदर देना शुरू कर देती है उसके बाद यह 1 साल तक अंडे देती है जब इसकी उम्र 16 months की हो जाती है तो यह मांस के लिए काम आती है अर्थात इस मुर्गी को बेचकर अन्य मुर्गी को तैयार कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

ब्रायलर मुर्गी

ब्रायलर मुर्गी को अधिकतर मांस के लिए यूज किया जाता है क्योंकि इस मुर्गी में काफी अधिक मात्रा से growth मिलती है यह बहुत ही कम समय में growth करती है इसलिए इस मुर्गी का इस्तेमाल मास के लिए किया जाता है उसकी डिमांड बाजार में बहुत ही ज्यादा है इस प्रकार की मुर्गियों का पालन करके आप अपने बिजनेस को काफी हद तक पढ़ा सकते हैं

देसी मुर्गी

देसी मुर्गी इसकी डिमांड मार्केट में काफी अच्छी देखने को मिलती है क्योंकि देसी माल हमेशा ही देसी होता है इसलिए इसकी मार्केट में डिमांड अच्छी है और क्वांटिटी कम है यह मुर्गियां दोनों तरीके से फायदेमंद है यह मुर्गी अंडे भी देती है और मांस के लिए भी यूज़ की जाती है इसमें आपको तय करना है कि आप किस प्रकार की मुर्गियों का पालन करते हैं। यदि आप इन तीनों मुर्गियों का पालन करते हैं तो आप हमेशा अपने बिजनेस की ओर आगे बढ़ाने के बारे में तो समझना होगा और इसके बारे में पूरा मेंटेनेंस को देखना पड़ेगा तभी आप इस बिजनेस को बढ़ा पाएंगे और अच्छा से पैसा कमा सकते हैं।

मुर्गी पालन के लिए चूज़े कहा से लाते

यदि आपने मुर्गी पालन के व्यवसाय के लिए जगह का चुनाव कर लिया और मुर्गी पालन के लिए मुर्गियों का प्रकार के बारे में सही निर्णय लिए  इसके बारे में आपको इसके बाद आपको चूज़े के बारे में सोचना है कि चूज़े कहां से लेकर आना है चूज़े आप किसी भी farm से खरीद सकते हैं मार्केट में बहुत सारे ऐसे farm है जहां से आप चीजों को बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन तुझे खरीद के समय आपको उसके बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल कर ले।

उनकी किस प्रकार से देखभाल करनी है ताकि वह बीमार ना हो सके यदि चूज़े बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं तो आपको काफी ज्यादा नुकसान देखने को मिल सकता है मार्केट में एक चूज़े की कीमत 30 से ₹35 होती है यदि आप सोचो जो खरीदते हैं तो 3000 से 3500 के बीच खर्चा होता है बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में आपको काफी बड़ा अच्छा बिजनेस करने का मौका मिल सकता है बढ़ा सकते हैं

मुर्गियों के लिए खाने का इंतजाम कैसे करें

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि मुर्गियां एक सजीव जंतु है जिसे खाने और पीने की आवश्यकता होती है यदि आप मुर्गी पालन करते हैं और उन मुर्गियों के खान पान के बारे में जानकारी नहीं है तो सबसे पहले उनके खानपान के बारे में जानकारी हासिल कर ले तभी आप इस बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे।

क्योंकि यदि उनको प्रॉपर खानपान नहीं मिल पाता है तो वह बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं इससे आपको काफी बड़ा नुकसान हो सकता है
यदि आप मुर्गियों की ग्रोथ को जल्दी बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको मक्का खिलाएं इससे आपको मुर्गियों को आप अच्छे  प्रोटीन पोस्ट कहा मिलता है जिससे काफी अच्छी growth देखने को मिलते हैं

दूसरा मुर्गियों को खाना रात के बदले दिन में देता क्यों हुआ सही तरह से खा सके

तीसरा आप मुर्गियों के पानी के लिए साहब बर्तन में उनकी पानी के लिए व्यवस्था करें मुर्गियों वजन बढ़ाने के लिए उससे खाना सही समय पर और सही तरीके से और मिलना बहुत जरूरी है एक मुर्गी में 1 किलो वजन 40 से 55 दिन के बीच तैयार होता है इसी प्रकार से आप अनुमान लगा सकते हैं कि मुर्दों को किस प्रकार तैयार करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

मुर्गियों को मार्केट में पहुंचाना

यदि आप संपूर्ण तरीके से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया है और आप इस बिजनेस को अच्छे खासे पैसे बनाने के लिए उन प्रोडक्ट को मार्केट में ले जाने की आवश्यकता होती है क्योंकि तभी आप इसमें earning कर सकते हैं इसकी डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है आपको ऐसे होलसेल दुकानदार से कांटेक्ट करना है जहां पर इस प्रकार की sell की जाती है कोई भी दुकानदार इस प्रोडक्ट को लेने से मना नहीं करेगा जो इस प्रकार का प्रोडक्ट मार्केट में सेल करता हूं कस्टमर को अपना माल बेच कर इससे काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं

मुर्गी पालन व्यवसाय में लागत कितनी आती है

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि किसी व्यवसाय करने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है उसमें कुछ लगते देखने को मिलते हैं उसी प्रकार इस बिजनेस में भी व्यवसाय शुरू करने के लिए कुछ लागत आती है। यदि आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते हैं तो इसमें 50,000 से डेढ़ लाख तक की इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है। तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं यदि आप इस पर बिजनेस को थोड़े अच्छे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो कम से कम ₹3,00,000 से शुरू कर सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं ।

अभी आपको पता चल गया होगा कि पोल्ट्री फॉर्म में शुरू करने के लिए कितनी लागत की आवश्यकता होती है अभी जानते हैं कि पोल्ट्री फॉर्म से कितने की कमाई होती है

मुर्गी पालन करने से कितनी आमदनी होती है

मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले इस बात का जरूर ध्यान देना चाहिए कि मुर्गी पालन व्यवसाय में कितना इन्वेस्टमेंट करने पर कितना फायदा होगा इस बारे में पहले ही जानकारी हासिल कर ले तभी आप इस प्रकार का कदम उठाए । इस बिजनेस में चूजे 4 महीने बाद अंडे देना शुरू करते हैं और वह एक अंडे की कीमत ₹3 से 30. 40 पैसे तक की लागत आती है और मार्केट में थोक विक्रेता इसे ₹4 से ₹5 के बीच खरीदारी करते हैं।

इसमें आपको एक अंडे पर डेड रुपए मिलता है यदि मान लीजिए आपके पास 10000 अंडे है तो आप पर डे 15000 का फायदा ले सकते हैं इस तरह से आप अपने बिजनेस को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं 1 दिन के 15000 होने का मतलब है कि महीने के साडे ₹400000 आप इस बिजनेस से कमा सकते हैं

Poultry Farm Loan Process In Hindi

Poultry farm loan process in hindi में क्या आप मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप अपने बिजनेस प्लान को तैयार करके नाबार्ड राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के माध्यम से आप 75% तक इस देश पर लोन ले सकते हैं और अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं लेकिन इसमें आपका बिजनेस प्लान काफी परफेक्ट तरीके से तैयार होने पर ही आपको लोन मिल सकता है

 मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए जबरदस्त टिप्स

यदि आप मुर्गी पालन का व्यवसाय करते हैं तो इसके लिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को बहुत ही कम समय में अच्छे खासे लेवल पर ले जा सकते हैं ।और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि जब भी कोई बिजनेस शुरू करता है तो उसके मन में एक ही सवाल होता है कि इस विधि से कब में काफी अच्छे पैसे कमा कमा इसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है यदि आप इंटेक्स टिप्स को फॉलो करते हैं तो बहुत ही कम समय में अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं जानते हैं एंड ट्रिक्स और टिप्स के बारे में

  • सबसे पहले आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करें ताकि इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी ना करनी पड़े और अपना बिजनेस में सेटअप हो सके।
  • मुर्गी पालन व्यवसाय के compititive का जरूर ध्यान रखें कि वह मार्केट में किस प्रकार की डिमांड एंड सप्लाई कर रहे हैं
  • अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए शुरुआत में अपने कस्टमर पर ज्यादा फोकस करें
  • मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए कुछ ऐसी मुर्गियों का पालन करें जो कम मेहनत में अधिक मुनाफा दे सके।
  • वैसे तो मुर्गी पालन की डिमांड मार्केट में सभी समय बनी रहती है लेकिन अपने अधिक से अधिक ग्राहक बनाने पर ध्यान दें।
  • अपने ग्राहक बनाते समय सामने वाले compititive से दो कुछ पैसे कम लेकर अपने बिजनेस को की तरफ ग्राहक को आकर्षित कर सकते हैं

सबसे मैन इंर्पोटेंट बात हुई थी मुर्गियों का सही से ध्यान रखें और जब आपकी आमदनी शुरू हो जाए तो कुछ समय के लिए अपने बिजनेस में उस प्रॉफिट को इन्वेस्ट देता कि आपका बिजनेस काफी ज्यादा बिल्ड हो सके।

पोल्ट्री फार्म की जानकारी के लिए कहां संपर्क करें

मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए कई दिक्कत परेशानियां हो सकती है यदि उन लिखित परेशानियों और ट्रेनिंग से रिलेटेड कोई सवाल है तो आपकी जिला स्तरीय सरकार द्वारा चलाई गई ट्रेनिंग के माध्यम से आप इन सभी के बारे में जानकारी ले सकते हैं कुछ ईमेल एड्रेस वेबसाइट और मोबाइल नंबर है जिसकी मदद से आप डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं आइए जानते हैं उनके बारे में

2301220; 2310023;
ईमेल : [email protected];

[email protected]

यदि आप इन पर अपनी होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा करते हैं तो आपको ट्रेनिंग के माध्यम से कुछ ऐसी सॉल्यूशंस बताएंगे जिसे यदि आप अपने विदेश में इंप्लीमेंट करते हैं तो आपको काफी अच्छा फायदा देखने को मिलता है

आज आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने जाना कि murgi palan ka business kaise kare करें इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है इसमें हम बताया है कि मुर्गी पालन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स मुर्गी पालन के आवश्यक टिप्स मुर्गी पालन के लिए लोन मुर्गी पालन के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी इसके बारे में संपूर्ण जानकारी बताइए यदि आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस प्रकार की जानकारी अपने बिजनेस को काफी अधिक बढ़ा सकें

FAQ- Poultry Farm Business Plan In Hindi

मुर्गी फार्म में कितनी कमाई है?

यह आप के ऊपर डिपेंड करता है की आप इस बिज़नेस में कितना इन्वेस्ट करते है यदि आप 10 हजार मुर्गियों से ब्रायलर फार्मिंग का बिज़नेस शुरू करते है तो महीने के 30 से 35 लाख बड़े आराम से कमा सकते है।

500 मुर्गी पालने में कितना खर्चा आएगा?

इस बिज़नेस में आप को बहुत ही कम पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है इस बिज़नेस में 500 मुर्गी पालन के लिए आप को 10 से 12 हजार रूपये खर्च करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

1000 मुर्गी पालन के लिए कितनी जगह चाहिए?

यदि हम बात करे एक मुर्गी के लिए डेढ़ 1.5 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होती है.इस प्रकार आप अनुमारन लगा सकते है।

कौन सी मुर्गी सबसे अधिक लाभदायक है?

अधिकतर व्यापार चिकन के लिए किया जाता है जो की काफी अच्छा मुनाफा कमाकर देती है इस के लिए आप ऊपर लिखे लेख में माधयम से जानकारी ले सकते है।

पोल्ट्री फार्म शुरू करने में कितना खर्चा आता है?

यदि हम पोल्ट्री फार्म की बात करे तो इसमें आप normal 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये के बीच आए सकता ही और बाकि आप जितना आगे बढ़ाएंगे उतना ही आपको खर्च करना होगा।

मैं अपने मुर्गियां कैसे बेचूं?

यदि आप अपनी मुर्गियों को बेचने के बारे में बात करे तो आप किसी चिकन बेचने वाले बिज़नेस मन से बात करके अपनी मुर्गिया बैच सकते है

मुर्गी को क्या खिलाने से जल्दी बढ़ती है?

यदि आप मुर्गियों में वजन बढ़ने के बारे में बात करे तो आप उन्हें प्रोबायोटिक्स देकर वजन बड़ा सकते है

सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी कौन सी है?

सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी आईलैंड रेड है।

एक मुर्गी कितने अंडे देती है?

एक मुर्गी अपने चरम सीमा पर एक अंडा देती है इसमें आपको 23 घंटे बाद में वापस चरम सीमा पर एक मुर्गी से अंडा देगी।

अंडे देने वाली मुर्गी को क्या खिलाना चाहिए?

अंडे देने वाली मूर्तियों को प्रोटीन केमिकल्स की आवश्यकता होती है इसके लिए आप मक्का का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि इसमें पोस्टिक आहार काफी अच्छे से मिलता है

मुर्गी के बच्चे कितने रुपए मिलते हैं?

मुर्गी के बच्चे आपको मार्केट में बड़ी ही कम कीमत पर आसानी से मिल सकते हैं इसमें आपको 40 से ₹50 या 30 से ₹35 में आराम से मिल सकते हैं।

1000 मुर्गियों में कितना खर्च आएगा?

यदि आप 1000 मुर्गियों के साथ अपने बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो इसमें करीब आपको 30 से 35 हजार तुझे खरीदने में पैसे इन्वेस्ट होंगे और उनकी जगह के लिए आपसे एक सेट तैयार कराने से लेकर मुर्गी को बेचकर पैसे कमाने तक आपको चार से ₹50,0000 खर्च देखने को मिल सकता है ।

Leave a Comment

error: Sorry!