Quora से 1 लाख महीने कमाने वाले कारगर तरीके – लाखों में कमाई

3.7/5 - (3 votes)

Quora se paise kaise kamaye : आज हम इस  लेख में बात करने वाले है की Quora kya hai और quora se paise kaise kamaye  इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी में जानेगे। अधिकतर लोगो का सवाल होता है की पैसे कमाने के लिए क्वोरा ही क्यों आज हम उन सभी सवालो के जवाब इस लेख में देने वाले है इसके लिए आप को इस लेख को शुरू से लास्ट तक पढ़ना है ताकि आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता ना पड़े और अपने कीमती समय की बचत कर सके।

क्वोरा क्या है क्या और इससे पैसे कैसे कमाए इस बात की चर्चा आगे करेंगे इससे पहले ये जान ले की लोगो के मन में क्या है क्वोरा प्लाटंफोर्म  को लेकर , Quora एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर आप सवाल जवाब बड़ी आसानी से कर सकते है लोग क्वोरा पर अपना सवाल पूछते है जिस भी व्यक्ति को उस सवाल की जवाब पता होता है वह उसका जवाब देता है यही तक लोग क्वोरा के बारे में जानते है।

लेकिन उन लोगो को पता नहीं होता है की क्वोरा पर सवाल जवाब करने के भी पैसे मिलते है Quora se paise kamane ke tarike काफी है लेकिन उनके बारे में सही जानकारी और सही तरिके का पता होने पर ही क्वोरा से पैसे कमा सकते है अभी बिना देरी दिए हुए चलते है की quora पर पैसा बनाने के लिए कितने विचार हैं 

Page Contents

Quora से पैसे कैसे कमाए, (₹50 हजार महीना) – घर बैठे  

यदि आप Qoura क्या है और Qoura से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो आप यह से उन सभी तरीको के बारे में जानेगे जिससे लोग उन तरीको को अपनाकर महीने के हजारो नहीं बल्कि लाखो रूपये काम रहे है तो चलिए जानते है की Quora क्या है Quora से पैसे कैसे कमाए

Quora क्या है

Quora एक Form टाइप की वेबसाइट है इसका अपना एक एप्लीकेशन है जिसका नाम Quora है।  Quora पर लोगो द्वारा सवाल जवाब किया जाता है जिससे लोगो को काफी मदद मिलती है। Quora पर आप किसी भी प्रकार का सवाल  का जवाब बड़ी आसानी के साथ मिल जाता है

क्वोरा दुनिया की 81 नंबर की वेबसाइट मानी जाती है जिस पर 12 करोड़ से भी ज्यादा Orgnic ट्रैफिक देखने मो मिलता है Quora पर आप किसी भी प्रकार के टॉपिक पर सवाल जवाब कर सकते है और उसके बदले Quora आप को उस सवाल का जवाब देता है साथ ही

जिस भी व्यक्ति ने आपके सवाल का जवाब दिया है उस के नाम से आप को एक notifiction देखने को मिलता है। इसके अलावा यदि आप किसी प्रोफेशन व्यक्ति से सवाल का जवाब लेना चाहते है हो आप उस व्यक्ति को अनुरोध भेज सकते है और आपने सवाल की जवाब बड़ी आसानी के साथ मिल जाता है।  इस प्रकार से लोग क्वोरा पर सवालों के जवाब देकर लोगो की हेल्प करते है

Quora Se Paise Kaise Kamaye
quora se paise kaise kamaye

Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora app से पैसे कैसे कमाए Quora से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन इतना भी आसान नहीं है कि बिना जानकारी Quora से पैसे कमा सकें इसके लिए आपके पास जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है तभी आप Quora से बड़ी आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में इसकी मदद से आप घर बैठे बड़े आराम से Quora से पैसे कमा सके Quora se paise kamane ke tarike

1. Quora Partner problem से पैसे कमाए

यदि आप Quora Partner problem से पैसे कमाना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपको प्रतिदिन Quora पर एक्टिव रहना होगा। इसके साथ ही Quora की गाइडलाइन को फॉलो करना हैं जिससे आप Quora Partner problem से पैसे कमा सकते हैं।

कुछ साल पहले ही quora ने Quora Partner problem को लॉन्च किया है जिसमें यदि आप प्रतिदिन एक्टिव रहते हैं और आपके सवाल जवाब से लोगों को संतुष्ट पूर्ण जवाब मिलता है जिससे लोग शेयर, अपवोट और कमेंट करते हैं और साथ ही आपके सवाल जवाब पर एक लाख से अधिक बार देखने पर quora स्वयं आपको Quora Partner problem के लिए Invite करता है।

यदि आप इसकी मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सब्र करना होगा और नियमित रूप से Quora पर एक्टिव रहना होगा ताकि आप Quora Partner problem से पैसे कमा सकते हैं यदि आप इस प्रोग्राम से पैसे कमाते हैं तो आपके पैसे PayPal अकाउंट के माध्यम से आपको ट्रांसफर कर दिया जाता है और आप PayPal से बैंक में ट्रांसफर करके पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

2. Affiliate marketing से पैसे कमाए

Quora se paise kaise kamaye 2023 में यदि आप Affiliate marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है यहां पर आपको टारगेट ऑडियंस मिलती है जिसकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट को बड़ी आसानी के साथ सेल करके पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन Quora पर पैसे कमाने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट niche के अनुसार मंच को फॉलो करना होगा उसके बाद कुछ दिनों तक उस मंच पर सवाल जवाब करना होगा ताकि ऑडियंस आप पर विश्वास कर सके । उसके बाद आप अपने किसी भी प्रोडक्ट को Quora पर के माध्यम से प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो निश्चित ही आप सेल प्राप्त कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको एक रणनीति बनाने की आवश्यकता होती है यदि आप अपनी रणनीति के अनुसार काम करते हैं तो आपको बहुत ही कम समय में एक अच्छी सेल आने की संभावना होते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखों रुपए तक कमा लेते हैं।

लेकिन उनको वह तरीका पता होता है जिसके माध्यम से अभी Affiliate marketing करके पैसे कमाते हैं अधिकतर लोग अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए यही तरीका अपनाते हैं और महीने के अच्छे कैसे पैसे कमा कमाते हैं यदि आप भी Affiliate marketing करते हैं तो काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं

3. E-book बेचकर पैसे कमाए

यदि आप मैं किसी प्रकार की स्किल्स है और अपनी स्किल्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए तैयार है तो आप अपने स्किल्स को किसी नोट्स के द्वारा E-book बनाकर उसको Quora पर बेच सकते हैं काफी लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं यदि आप में एक अच्छी skills हैं, और आपकी E-book से लोगों को फायदा मिलता है तो निश्चित ही आप की बुक्स लोग खरीदेंगे ।

उससे आपको काफी अच्छा पैसा मिलेगा इसके लिए आप अपनी ही E-book बारे में quora से रिलेटेड सवाल सर्च करें और जवाब में कुछ जानकारी देकर अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए E-book पर जा सकते हैं इस प्रकार से आप अपनी E-book को बड़ी आसानी के साथ बेचकर पैसे कमा सकते हैं

4. कंपनी का प्रचार करके पैसे कमाना

यदि आपके पास एक बिजनेस है और आप उस बिजनेस का मालिक है और आप सोच रहे हैं कि ऑनलाइन अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाएं तो उसके लिए फ्री में बिजनेस को प्रमोट करने के लिए quora बहुत ही कारगर साबित हो सकता है क्योंकि quora सवाल जवाब अधिक मात्रा में होते हैं।

यदि उन सवालों के जवाब आपके कंपनी के प्रोडक्ट या कंपनी से रिलेटेड है तो आप उन सवालों के जवाब देकर अपनी कंपनी के बारे में लोगों को बता सकते हैं क्योंकि quora पर बहुत ही ज्यादा लोग एक्टिव रहते हैं यदि आप अपने वेबसाइट या बिजनेस को फेसबुक के गूगल पर प्रमोट करते हैं तो आपको काफी खर्च देखने को मिलता है यदि आप quora पर अपने बिजनेस को प्रमोट करते तो बड़ी आसानी के साथ अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं और वह भी फ्री में और साथ ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

5. Quora Space से पैसे कमाए

यदि आप Quora Space से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो बड़े ही आसानी के साथ Quora Space से पैसे कमा सकते हैं Quora ने 2018 में Quora Space के नाम से एक feature लॉन्च किया है यदि आप इस पिक्चर का फायदा उठाना चाहते हैं तो आप बड़े ही आराम से Quora Space का फायदा उठाकर बड़े आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपना एक Quora Space अकाउंट बनाना होता है जिसमें आप काफी अच्छी जानकारी रखते हैं यदि आप अपनी skills से एक Quora Space बनाते हैं और उस पर नियमित रूप से पोस्ट करते हैं तो आपके धीरे-धीरे फॉलोअर्स पढ़ने लगते हैं।

जब आपके अच्छे खासे followers हो जाते हैं तो Quora आपके Quora Space में Earning Tab को एक्टिव कर देता है जिससे आपकी Earning होना शुरू हो जाती है उसके बाद जब आपके $10 कंप्लीट हो जाते हैं तो आप अपने बैंक अकाउंट में बड़े ही आराम से ट्रांसफर कर सकते हैं यदि आप इस प्रकार से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह काम आज से ही शुरु कर सकते हैं।

6. ब्लॉक पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए

यदि आप एक ब्लॉगर है और आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो आप Quora की मदद से बड़े आसानी के साथ अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपके पास ब्लॉग वेबसाइट पर गूगल से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल होना चाहिए। उसके बाद ही आप अपने ब्लॉग वेबसाइट से Earning कर सकते हैं।

यदि आप अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी Blog Post से रिलेटेड quora पर questions सर्च करना है जब आपको questions मिलते हैं तो कुछ जानकारी आप quora पर देख कर उसके बाद अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें इस प्रकार से अपना लिंक अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक देखकर अपने blog पर ट्रैफिक ला सकते हैं।

जब भी कोई विजिटर आपके जवाब को पड़ता है और उसके बाद उसे अधिक जानकारी के आवश्यक ता हो ती है तो उस लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाता है जिसकी मदद से आप की वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त करने लगता है उसके बाद आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है और आपकी अर्निंग स्टार्ट हो जाती है

7. YouTube पर सब्सक्राइबर बड़ा कर पैसे कमाए

यदि आपके पास एक यूट्यूब चैनल है आपके सब्सक्राइबर अभी उतने नहीं है जितने की होने चाहिए तो आप quora की मदद से यूट्यूब पर बड़ी आसानी के साथ सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं और अपने चैनल को मोनेटाइज करा सकते हैं उसके लिए आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक ऐसी वीडियो बनाना है जिसके बारे में quora पर अधिक सवाल जवाब किए जा रहे हो।

यदि आप उन सवालों के जवाब उस वीडियो में कवर करते हैं और उन सवालों के जवाब में कुछ जानकारी देकर अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक उस पर देते हैं तो जब भी कोई विजिटर आपके इस जवाब को पड़ता है और उस लिंक पर क्लिक करता है तो वह आपके वीडियो पर Redirect हो जाता है और आपकी वीडियो से जानकारी प्राप्त करने लगता है।

जिसकी मदद से आपके view बढ़ने लगते हैं यदि उस यूज़र ने आपकी जानकारी अच्छी लगी तो आपको सब्सक्राइबर करेगा जिसकी बदौलत आपकी सब्सक्राइबर भी पढ़ने लगेंगे इससे आपका यूट्यूब चैनल जल्द ही मोनेटाइज हो पाएगा और आप काफी अच्छी अर्निंग करने लगेंगे।

और भी बहुत सारे तरीके हैं जिसकी मदद से आप Quora पर पैसे कमा सकते हैं लेकिन हम उन तरीकों के बारे में बात नहीं करना चाहते जिस पर बहुत ही कम पैसे कमा सके या लोगों द्वारा बहुत ही अधिक मेहनत की जाए परंतु पैसे बहुत कम मिल।

यह वह तरीके हैं जिनकी मदद से आप महीने के हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपए तक भी कमा सकते हैं यदि इन 7 तरीकों में से किसी एक या दो पर भी अच्छे से काम कर पाते हैं तो काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके साथ ही आपको धैर्य रखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि किसी भी काम को करने के लिए धैर्य बहुत ही आवश्यक है यदि आप नियमित रूप से Quora पर एक्टिव रहते हैं तो 1 दिन निश्चित ही आप अच्छे खासे पैसे कमाने लगेंगे।

आज आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने जाना कि Quora Kya hai और Quora se paise kaise kamaye इसके बारे में हमने डिटेल्स में जानकारी बताई है इसके साथ ही हमने 7 ऐसे तरीकों पर बात किये हैं जिसकी मदद से आपकी और आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं यदि आप Quora पर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस काम को आप आज से ही शुरु कर सकते हैं।

यदि आप नियमित रूप से काम करते हैं तो आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कमा रहे हैं यदि आपको लेख पसंद आया है तो अपने दोस्तों को जरूर बताएं ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी मिल सके और वह भी Quora की मदद से पैसे कमा सकते क्योंकि इस वेबसाइट का मेन मोटिव लोगों को अच्छी से अच्छी जानकारी प्रधान कराना है ताकि वह भी ऑनलाइन अर्निंग कर सकें।

 FAQ:- Quora se paise kaise kamay 2023

आप Quora पर पैसा कैसे कमा सकते हैं?

जी हाँ आप Quora से पैसे कामना बहुत ही आसान से पैसे कमा सकते है क्वोरा पर आप अफिलिएट मार्केटिंग से पैसे काम सकते है। और साथ ही प्रोडक्ट को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते है।

हम Quora से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Quora से आप अफिलिएट मार्केटिंग और ब्लॉक पर ट्रैफिक भेजकर, Quora Space E-book बेचकर पैसे कामना और भी कई तरीके है जिसकी मदद से आप क्वोरा से पैसे कमा सकते है।

Quora से पैसा कैसे कमाया जा सकता है ?

क्वोरा से आप E-book बेचकर, Quora Space , Affiliate marketing , Quora Partner problem , आदि की मदद से पैसे कमा सकते है।

क्या Quora से पैसे कमाया जा सकता है?

Quora से पैसे कामना बहुत ही आसान Quora से Quora Space , Affiliate marketing करके पैसे कमा सकते है।

क्या मुझे Quora से पैसे मिल सकते हैं?

जी हाँ यदि आप Quora पर ऑनलाइन काम करते है तो निश्चित ही आप पैसे मिलगे।

क्या Quora Partner Program पर आमंत्रित होना guaranteed हैं?

Quora पर आप अपनी स्किल्स के अनुसार कितने भी सवाल पूछ सकते है।

एक दिन में Quora पर कितने सवाल पूछ सकते हैं?

Quora पर आप अपनी स्किल्स के अनुसार कितने भी सवाल पूछ सकते है।

Quora Space से कितने पैसे निकाल सकते हैं?

Quora Space account में आप के 10$ हो जाने पर आप बड़े आसानी के साथ निकल सकते है।

क्या कोरा पैसे देता है?

जी हाँ क्वोरा पैसा देता है यदि आप क्वोरा की गाइड लाइन को को फॉलो करते है तो निश्चिंत ही क्वोरा आप को पेमेंट करता है।

क्या कोरा का यूज करके कोई भी पैसे कमा सकता है?

जी हाँ क्वोरा पर कोई भी व्यक्ति काम करके पैसे कमा सकता है जिसको क्वोरा की जानकारी हो।

और पढ़े

1 thought on “Quora से 1 लाख महीने कमाने वाले कारगर तरीके – लाखों में कमाई”

Leave a Comment