Rajasthaan Jaatigat Janaganana 2023 | राजस्थान में जातिगत जनगणना की घोषणा

Rajasthaan Jaatigat Janaganana 2023:Rajasthan Caste Census, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में भी बिहार पैटर्न पर जातिगत योजना जनगणना करवाई जाएगी। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता लगने से पहले सीएम गहलोत ने विभिन्न समाजों को साधते हुए आठ और समाज कल्याण बोर्ड गठित कर दिए हैं।

Rajasthan Caste Census

राज्य के समस्त वर्गो के पिछड़ेपन की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये विशेष कल्याणकारी उपाय किये जाने तथा राज्य के सभी वर्गो के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का निर्वाचन कर उनके सामाजिक व आर्थिक उत्थान व संबल प्रदान कर सभी वर्गों के जीवन स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण (Caste based Survey) करने की घोषणा की गई है।

Caste based Survey Rajasthan Overview

Report Rajasthan Cast Census Population
State Rajasthan
Country India
Report Released on coming soon
Released By Ashok Gehlot
Population of Rajasthan Update soon

Rajasthan Caste Based Survey Latest News 

Rajasthaan Jaatigat Janaganana 2023

बिहार की तरह अब राजस्थान में भी अब जाति आधारित सर्वे करवाया जाएगा. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. राजस्थान सरकार ने ये आदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लिया है. इसमें सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण कराएगी.

Rajasthan Caste based Survey Rules 

  1. राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित सर्वेक्षण करायेगी।
  2. राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण (Caste based Survey) द्वारा राज्य के समस्त नागरिकों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर के संबंध में अद्यतन जानकारी एवं आकंड़े एकत्रित किये जायेंगे। उक्त कार्य आयोजना (आर्थिक एवं सांख्यिकी) विभाग द्वारा सम्पादित किया जायेगा। उक्त कार्य के लिये आयोजना (आर्थिक एवं सांख्यिकी) विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करेगा।
  3. जिला स्तर पर उक्त कार्य के लिये जिला कलेक्टर नोडल अधिकारी होंगे एवं इसके सम्पूर्ण प्रभारी होंगे।
  4. जिला कलेक्टर नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम, ग्राम एवं पंचायत स्तर पर
  5. विभिन्न विभागों के अधिनस्थ कार्य करने वाले कर्मियों की सेवायें इस कार्य हेतु ले सकेंगें।
  6. सर्वेक्षण कार्य हेतु नोडल विभाग द्वारा प्रश्नावली तैयार की जाएगी तथा उस प्रश्नावली में उन समस्त विषयों का उल्लेख किया जाएगा जिनके सम्बन्ध में जानकारी संकलित की जानी है।
  7. प्रश्नावली में ऐसे समस्त बिन्दुओं को सावधानीपूर्वक शामिल किया जाना होगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक स्तर की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके ।
  8. सर्वेक्षण से प्राप्त सूचनाओं एवं आंकड़ों को ऑनलाईन फीड करना होगा, जिसके लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा पृथक से विशेष सॉफ्टवेयर एवं मोबाईल एप्प बनाया जायेगा। सर्वेक्षण से प्राप्त संकलित की गयी समस्त सूचनाएं उक्त विभाग द्वारा सुरक्षित (Data Privacy) रखी जायेंगी।
  9. सर्वेक्षण के कार्य में होने वाले व्यय का प्रावधान वित्त विभाग के आई.डी. क्रमांक 162302173 दिनांक 07.10.2023 के अनुसार किया गया है।

Rajasthaan Jaatigat Janaganana Pdf download Importants Links

Rajasthan Jaatigat Janaganana official Announcement Click Here 
Join WhatsApp Join now
Join Telegram Join now 

 

Leave a Comment