SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें [2023] – (50 लाख तक का लोन)

4/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि sbi se business loan kaise milega इसके बारे में आपने गूगल पर सर्च किया है। आज हम बहुत सारे ऐसे topics जिन के बारे में बात करेंगे। यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। आज हम इस आर्टिकल में जाने की sbi se business loan kaise le इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको देने वाले हैं। बने रहे हमारे साथ

जैसा कि आप ने गूगल पर सर्च किया है कि sbi se business loan kaise milega। अधिकतर लोन की आवश्यकता सभी को होती है, क्योंकि जब कोई एक नया बिजनेस शुरू करने जाता है, तो उसे पूंजी की आवश्यकता होती है। जब उसके पास पूंजी नहीं हो पाती है, तो वह किसी बैंक की या व्यक्ति या शेयर बाजार से पूंजी जुटाता है।और अपने बिजनेस व्यवसाय को शुरू कर पाता है।

आज हम बात करेंगे कि अपने बिजनेस के लिए sbi bank से बिजनेस लोन किस प्रकार ले सकते हैं , वह भी कम ब्याज दर पर।

और पढ़ेEducation loan full details in hindi

sbi se business loan kaise milega
sbi se business loan kaise milega

SBI Se Business Loan Kaise Milega 

Sbi बैंक से बिज़नेस लोन लेना बहुत ही आसान है। यदि आप एक नया बिज़नेस शुरू करने जा रहे हो या फिर पुराने बिज़नेस को ग्रोथ पर लेन के बारे में सोच रहे है तो SBI बैंक बिज़नेस लोन प्रदान कर रहा है। जानते है सभी बिज़नेस लोन के बारे में डिटेल्स के साथ

SBI business loan details in hindi

Loan TypeSBI Business loan
Bank NameSBI Bank
Age21 to 65 Years
DocumentsAadhar card, PAN card, income proof, Address proof
Loan Time12 – 60 Month’s
Loan Amount10 – 25 Lac’s
Loan ApplyOffline – Online

SBI बैंक से ही बिज़नेस लोन क्यों ले ?

काफी लोगो के मन में एक सवाल आता है की आखिर SBI बैंक से ही बिज़नेस लोन क्यों ले ? इस लेख में हम आपको कुछ जानकारी देने वाले है आखिर sbi से ही बिज़नेस क्यों ही है। इस बैंक में आपको सुरक्षित, ऑनलाइन , काफी आसान प्रोसेस है।

  • बिना किसी सिक्योरिटी और बिना की पेपर से लोन मिलना आसान है
  • अपने बिज़नेस के लिए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
  • YONO App की मदद से आप आसानी से 24 घंटे लोन ले सकते है।
  • लोन के लिए एक्सट्रा चार्ज नहीं देने होते है
  • sbi YONO App की मदद से आप आसानी से EMI का भुगतान कर सकते है
  • काफी अच्छा कस्टमर सपोर्ट मिल पायेगा।

Sbi bank से बिजनेस लोन कितना मिल सकता है

पहले तो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है, कि आपका कितना बड़ा बिजनेस है। क्योंकि किसी बैंक से लोन लेते हैं तो पहले बताना होता है, कि जो लोन हम ले रहे हैं। वह उस व्यापार से कमाई करके लोन चुका भी सकता है या नहीं। उसी के अनुसार आपको एसबीआई लोन प्रदान करता है।

अधिकतर एसबीआई बैंक द्वारा बिजनेस लोन 50,00,00 से 1,00,00,000 रुपए तक मे अंतराल loan प्रदान करवाता है इसमें आपको अपने व्यवसाय के अनुसार लोन प्राप्त हो सकता है।

Sbi बैंक लोन जमा करने के लिए समय

अधिकतर लोगों का प्रश्न होता है कि एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन पर भरने के लिए कितना समय लगेगा या दिया जाता है। एसबीआई बैंक द्वारा आपको समय अंतराल दिया जाता है 12 महीने से 48 महीने के बीच। यदि आप लोन समय पर जमा करवाते हैं, तो आपका cibi score भी अच्छा बनता है जिससे आपको भविष्य में लोन प्राप्त करने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है।

एसबीआई बैंक को बिजनेस लोन पर ब्याज दर क्या देनी होगी

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बैंक अपनी इनकम इन्हें ब्याज दरों के माध्यम से करता है। वह लोगों के द्वारा जमा किए गए जमा राशि को लोगों loans में वापस देखकर अपनी इनकम प्राप्त करता है। वह अभी देखा जाए तो एसबीआई बिजनेस लोन पर 11.20 % से 16.30 % वर्ष तक ब्याज सालाना देना होता है।

एसबीआई बिजनेस लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

आप सभी जानते हैं कि बैंक बिना दस्तावेज के लोन अप्रूव नहीं करता। इसके लिए वह सिक्योरिटी के रूप में कुछ दस्तावेज अपने पास रखता है। आइए जानते हैं उन दस्तावेजों के बारे में-

  • पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट आईडी प्रूफ आधार Proof बिजनेस Existence Proof, PAN, GST.NO.
  • Copy of Partnership deals proof, Trade License,
  • Certificate of Practice, Registration certificate issue by RBI, SEBI
  • Copy of Income tax Pan for 24 months ets.

एसबीआई बैंक से बिजनेस लोन कौन कौन ले सकता है

अभी तक न जाना कि sbi se business loan kaise milega इसके बारे में यह भी जाना है। कि इस लोन को कौन-कौन व्यक्ति ले सकता है। इसके लिए क्या उम्र होनी चाहिए? उसका सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए? बिजनेस का स्ट्रक्चर कैसा होना चाहिए? और business कितने साल पुराना है। इन सभी के बारे में निम्न जानकारी प्रदान की गई है।

  • बिजनेस लोन के लिए कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आप स्वयं self Employed होने चाहिए जिस बिजनेस के लिए लोन ले रहे हैं।
  • आपका सिविल score 750 से अधिक होना चाहिए।
  • बिजनेस लोन के लिए बिजनेस में 20,000,00 का टर्नओवर होना चाहिए।
  • बिजनेस कम से कम 3 से 4 साल पुराना होना चाहिए।
  • यह कुछ Rules एसबीआई के जिसको हमें ध्यान में रखकर लोन के लिए apply करना चाहिए।

हम एसबीआई बैंक से ही बिजनेस लोन क्यों ले

अभी तक जाना कि sbi se business loan kaise milega या अधिकतर लोगों के मन में एक सवाल आता है। कि हम एसबीआई बैंक से ही बिजनेस लोन क्यों लें? और दूसरा बैंक क्यों नहीं? एसबीआई बैंक आपको काफी ज्यादा फायदा मिलता है

  • इसमें आपको अच्छे Amount में लोन मिलता है।
  • इसमें ब्याज दर काफी कम रहती हैं। दूसरों बैंकों की नहीं
  • यह एक विश्वसनीय बैंक है, गवर्नमेंट बैंक। आप इस बैंक से लोन लेकर अपने बिजनेस को काफी अच्छा बना सकते हैं।

Sbi Se Business Loan Kaise Le Skte Hai

इसमें यदि आप ऑनलाइन अप्लाई करना हो तो निम्न प्रक्रिया है-

  • 1.सर्वप्रथम आपको एसबीआई बैंक की official  website  पर जाना है और लॉगइन करना है
  • 2. आपको बिजनेस लोन ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अभी आपके सामने कुछ फॉर्म दिखाई देगा उसको सही से भरना है।
  • 3. इसके बाद जो दस्तावेजों की आवश्यकता है उन्हें अपलोड करना है और सबमिट करना है।

उसके बाद आपको यह Form Review के लिए जाएगा। यदि आप वाकई लोन के लिए Eligible है, तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, और लोन के पैसे आपके खाते में प्राप्त हो जाएंगे। इससे आप अपने बिजनेस में यूज करके अपने बिजनेस को एक नई पहचान या ब्रांड बना सकते हैं। और अच्छी इनकम कर सकते हैं।

मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा sbi se business loan kaise milega इसके बारे में दी गई जानकारी अच्छे से समझ में आई होगी इसमें sbi se business loan kaise le आदि, के बारे में जिक्र किया है। यदि पसंद आए तो शेयर और कमेंट करें।

FAQ- Sbi Se Business Loan Kaise Milega

स्टेट बैंक से बिजनेस लोन कैसे लें?

Sbi बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए सबसे पहले आपकी उम्र 21 से 25 के बिच होनी चाहिए। बिज़नेस लोन लेने के लिए अपने दस्तावेजों के साथ ब्रांच में सम्पर्क करे ।

बिजनेस लोन कितने तक का मिल सकता है?

यह आपके बिज़नेस पालन के ऊपर डिपेंड करता है जितना ज्यादा आपको अच्छा बिज़नेस प्लान होगा उतना अच्छा आपको लोन मिलने के चांस होते है। बिज़नेस लोन 50,000 से 50 लाख तक लोन ले सकते है

बिजनेस लोन के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए?

बिजनेस लोन पाने के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होती है
KYC डाक्यूमेंट्स, आधार कार्ड (Aadhar Card), ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence), वोटर आईडी ( Voter ID), पैन कार्ड ( Pan Card), एड्रेस प्रूफ – Address Proof: Passport, Aadhar, Utility bill, Rent Agreement or ownership प्रूफ्स आदि।

बिजनेस करने के लिए कौन बैंक लोन देती है?

बिज़नेस करने के लिए निम्न बैंक लोन देते है
HDFC, SBI, YES BANK, PNB, ICICI BANK, ETC.

लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

लोन आपके दस्तावेजों के ऊपर डिपेंड करता है यदि आपने दस्तावेजों को सही से मैनेज किया है तो आप का लोन 7 से 15 दिन में एप्रूव्ड हो जाता है

Related Post 

Best Financial Tips in Hindi For Beginners

What is finances in hindi

Leave a Comment