अधिकतर लोग अधिक पैसे कमाने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं। smart way to earn money in hindi इस महत्वपूर्ण Earning Money in Hindi स्मार्ट तरीके से पैसे कैसे कमाए, पैसे कमाने अद्भुत तरीके। क्योंकि Quick way to earn money आदि के बारे में सर्च करते हैं यदि आप भी इसी बारे में search कर रहे हैं।
तो वह आपके लिए जगह है किसी पोस्ट में आप ऐसे तरीके के बारे में जानेगे जिसमें आप आज से ही कमाना शुरू कर देंगे।
जैसा कि आप सभी जानते हैं इस दुनिया में पैसे का कितना महत्त्व है जिस के पास अच्छा पैसा है तो उसमें जीवन को अच्छे से जी सकते हैं।
और पढ़े: Top10 Internet se paise kamane ke Tarike

क्या आप भी अपनी इनकम को बढ़ाना चाहते हैं। क्या आप online earning करना चाहते हैं इसलिए कुछ टॉपिक ऐसे भी आएंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। अभी आपके दिमाग में कुछ ऐसा आ रहा होगा कि इस काम को करने के लिए पैसों की आवश्यकता होगी।
लेकिन इसमें ऐसा कुछ नहीं है यदि smart way to earn money in hindi में आपको कुछ सर्च करने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए आपको हमारे साथ बने रहना है। आइए चलते हैं आगे की तरफ।
पहले हम पांच उन तरीकों के बारे में जानेंगे-
क्योंकि smart way to earn money in hindi जल्द तरीके से पैसे कमाने के उपाय ऐसे तरीके हैं यदि आप इसे अभी से स्टार्ट करते हैं तो कुछ समय बाद आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं जो आप सपनों में भी नहीं सोच सकते चले आइए जानते हैं उन स्मार्ट तरीके के बारे में
और पढ़े: शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए
1. Graphic डिजाइनर बनकर
यह वह तरीका है जिसकी मार्केट में काफी मांग है । इसके लिए आपको ग्राफिक डिजाइनर का ज्ञान लेना अति आवश्यक है अभी आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि हम को तो इनका अनुभव भी नहीं है । इससे पहले आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए आपको कहीं पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इसके लिए आपको कुछ समय देने की आवश्यकता है । बस कुछ समय देने की आवश्यकता है|
आपको एक हम वो साइट बताने जा रहा हूं जिसके माध्यम से आप घर बैठे थे कोर्स कर सकते हैं। वह भी हिंदी में। उस site या ऐप का नाम है Learn Vearn .com इसे हम गूगल पर भी चेक कर सकते हैं। या फिर आप मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर site के नाम से देखने को मिलेगा। किसी आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और आप अपने course के अनुसार Enroll करना होगा।
यदि आप उसे कोर्स को कर सकते हैं। तो आपको ग्राफिक डिजाइनर्स में अच्छी जानकारी प्राप्त होगी। तथा इसके बाद कुछ समय के लिए एक कंपनी को join कर ले कुछ समय देने के बाद आपको एक अच्छा अनुभव मिल जाएगा और आप एक अच्छा पैसा कमाना शुरू कर देंगे।
2. कार चलाकर पैसे कमाए
10 smart way to earn money in hindi मैं कार चलाकर कैसे कमाना काफी अच्छा है। क्योंकि इसमें आपको डे बाय डे पेमेंट प्राप्त होता रहेगा। इसमें हम आपको ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिससे आप आज से ही आदमी करने लग जाओगे। इसके लिए आपके पास एक कार या गाड़ी होने की आवश्यकता है।
इसके साथ ही आपको चलना भी आना चाहिए। यदि आपके पास कार चलाने की skills है तो आप हर महीने के पति से ₹40000 आराम से कमा सकते हैं। यह आप दिनभर काम करेंगे तो और यदि आपके पास पहले से है। फुल टाइम कहीं काम कर रहे हैं और आपको इनकम इतनी नहीं है ।
जिससे आपका गुजारा हो सके । यदि आपके पास ऐसी परेशानी है तो आप इस काम को part time भी काम करके आराम से 15 से 20 हज़ार कमा सकते हैं। अभी आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि हमें ऐसी जॉब कौन देगा।
लेकिन हम आपको कुछ ऐसी cab कंपनियों के बारे में बताइए जिससे काम को बदलने में काफी फायदा प्रदान करेगी । जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बाजार में बहुत सारी cab कंपनियां है जैसे Ola, Uber , Rapido की कुछ कंपनियां है cab क्षेत्र में जिनके साथ मिलकर आप अच्छी income कमा सकते हैं।
इसके लिए आपके पास कार होनी चाहिए और ड्राइविंग लाइसेंस compulsory है। इन कंपनियों साथ मिलकर अच्छा से पैसे कमा सकते हैं। और साथ आपको कस्टमर को ढूंढने की भी आवश्यकता नहीं है यह कंपनी स्वयं कस्टमर ढूंढती है और आपको बताती है। Quick earn money करने का इससे अच्छा साधन और क्या हो सकता है। आज से ही आप अपनी earning कर सकते हैं इस तरीके से
और पढ़े: कार चलाकर पैसे कैसे कमाए
3. Freelance बनकर पैसे कमाए
Smart way to earn money in hindi में तीसरा तरीका है freelancer आपको फ्रीलांसर साइट पर जाकर अपनी एक प्रोफाइल बनानी होती है। जैसे आपको कितना करना होता है आप इस प्रकार का काम कर सकते हैं|
वहां पर आपको बहुत सारे प्रोजेक्ट मिल जाएंगे। उन project’s को उठाकर उनका काम कंप्लीट करके एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे project मिलते हैं। जैसे ग्राफिक डिजाइनर, वेबसाइट डिजाइन, लोगो डिजाइन, वेब डेवलपमेंट डाटा entry बहुत सारे ऐसे काम मिल जाते हैं। जिसे आप पूरा करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।
अभी आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि हम को इसमें से किसी भी प्रकार की skills नहीं है । लेकिन आप को डरने की आवश्यकता नहीं है । उसका भी इलाज है हमारे पास आप फ्रीलांसर वहां से आपको किसी भी project को उठा ले । अभी आपको एक olx पर account बनाना है और एड्स लगाना है वहां से आपके पास calls आयेगे।
जिसको आपको उन project को देना है और आप बीच का कमीशन प्राप्त कर लेना है। इस पर आपको कुछ काम नहीं करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप एक अच्छा पैसे कमा सकते हैं।
और पढ़े: Freelancing से पैसे कैसे कमाए
4. Survey करके पैसे कमाये
Smart way to earn money in hindi में अभी जिसे टॉपिक पर बात कर रहे हो उसका नाम है survey इस नाम आपअपने सुना होगा। यह यदी नहीं सुना है। तो हम आपको बता देंगे कि यह एक ऑनलाइन कमाने का तरीका है। जो कि किसी कंपनी के द्वारा चलाया जाता है। इसमें आपको उस कंपनी से प्रोडक्ट की जानकारी देनी होती है।
इसमें आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है उसके लिए आपको कुछ रिकॉर्ड दे ती है। जैसे आप पैसे से कन्वर्ट करके आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें कंपनी को पता चलता है कि उसके द्वारा चलाया गया प्रोडक्ट लोगों को कैसा लग रहा है ।
किस शहर में ज्यादा यूज़ हो रहा है कितने उम्र के लोग अधिकतम use कर रहे हैं। किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं आ रही। यदि परेशानी आने पर उस चीज में अपडेट कर सके। इस बात के कंपनी पेसा देती है। जिससे आप सर्च करके पैसे कमा सकते हैं।
5. Affiliate marketing करके पैसे कमाना
Smart way to earn money in hindi में यह काफी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का इससे बहुत सारे लोगों ने लाखों रुपए कमाए हैं और अभी भी कमा रहे हैं। इसमें आपको कुछ इंसेंटिव करने की आवश्यकता है इसलिए यदि आपको पास मोबाइल भी है तो आप इसी के माध्यम से काम करके काफी अच्छा मोटा पैसा कमा सकते हैं। इस में affiliate marketing में थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट को sell करना होता है और आप अपना कमीशन ले ना होता है।
बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो affiliate marketing का ऑक्शन प्रदान करती है। आप वहां join होकर किसी प्रोडक्ट को लेकर सीलिंग करवानी होती है । इसमें आपको अच्छा खासा commission होता है। जो शायद आपने सोचा भी नहीं होगा। एफिलिएटिड site अमेजॉन क्लीकबैंक फिलिपकाट आदि
और पढ़े: Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
6. Referral Income से पैसे कमाए
Smart way to earn money in hindi में यह एक ऐसा तरीका और उसमें आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो deferral करने के पैसे देती है। उनके साइट पर जाकर आपको ज्वाइन करना है उसके बाद आप अपने किसी दोस्त के रिलेटिव को join करवाना होता हैं। तो आपको उसे कुछ पैसा मिलता है।
यदि मान लीजिए आपको एक referral करने के ₹500 मिलते हैं । दिन में अपने किसी 4 को भी join करवा देते हैं तो आपको ₹2000 दिन के प्राप्त होते हैं। यदि इससे महीने के देखे तो ₹60000 होते हैं जिसे up stock में ज्वाइन करवाने के पंद्रह सौ से 2000 मिलते हैं
यह आप पूरे महीने में 30 लोगों को भी ज्वाइन करवाते हैं। तो ₹60000 में हिसाब से आपको income होती है। अब आप सोच सकते हैं कि इसमें कितना पैसे देते हैं लेकिन जब करने से पहले site को सही तरीके से जांच कर ले ताकि आपका payment तो सुरक्षित रहें और आपको पेमेंट मिल सके।
7. Paid Review करके पैसे कमाए
Smart way to earn money in hindi में पैसे कमाना बहुत ही आसान है। इसमें आपको किसी प्रोडक्ट या site या फिर किसी मूवी के बारे में reviews दे कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । review मे आपको उससे प्रोडक्ट के फीचर्स के बारे में वह उसके यूज करने के बारे में बताना होता है।
इसके लिए आपको थर्ड पार्टी पैसा भी देती है। लेकिन इस प्रकार के काम के लिए आपको लोगों की नजर में पॉपुलर बन्ना होता है। उसके लिए आप अपनी साइट वेबसाइट या यूट्यूब या सोशल नेटवर्क का होना भी बहुत जरूरी है। तभी आपको paid reviews से पैसे कमा सकते हैं।
8. blogging करके पैसे कमाए
Smart way to earn money in hindi में यह बहुत ही अच्छा तरीका है । गूगल ads से पैसे कमाना से आपको कोई नहीं रोक सकता है। बस आपको मेहनत करने की आवश्यकता है। ब्लॉगिंग आज के क्षेत्र में बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। इसमें लोग full टाइम वर्क करके लाखों रुपए छाप नहीं है।
क्या आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन इसे मैं आपको कुछ स्टार्ट में इंसेंटिव करने की आवश्यकता होगी लेकिन आपको डरना नहीं है हम आपको वह तरीका बताएंगे इसमें आपका invest बहुत ही कम हो। सबसे पहले आप एक डोमिन में 400-500 में मिल जाएगा।
यदि आप की स्टार्टिंग है तो आपकी website को blogger पर host कर सकते हो।उसके बाद आपकी skills के अनुसार niche चुनकर पोस्ट पब्लिश करें। और गूगल AdSense के लिए अप्लाई करें।जिससे आपकी आदमी हो सके यह एक लॉन्ग टाइम अनिंईग source है।
और पढ़े: ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
9. फेसबुक & इंस्टाग्राम से पैसे कमाए
Smart way to earn money in hindi में यह काम करने के लिए आपको कुछ मेहनत करनी होगी। इससे आप अपके पास जितने ज्यादा follower होंगे उतनी ही ज्यादा earning होने के chance है। इससे आप अपने Instagram या फिर फेसबुक पेज पर किसी प्रोडक्ट या किसी पोस्ट अन्य पार्टी की पोस्ट डालकर पैसे कमा सकते हैं। सीधी भाषा में बताएं तो प्रोडक्ट को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यह बिल्कुल free earning sources है।
और पढ़े: इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
10. यूट्यूब से पैसे कमाए
Smart way to earn money in hindi बहुत ही अच्छा तरीका है वर्तमान में पैसे कमाने का। इसे आपको अपनी skills के अनुसार यूट्यूब जाकर अपना चैनल create करना है। और उससे पर video पोस्ट पब्लिश करना है। अपने niche के अनुसार जब आपके 1000 सब्सक्राइब हो जाए और 4000 घंटे का watching टाइम पूरा होने के बाद आप monetize के लिए अप्लाई करें।
जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाए तो जैसे आप के वीडियो पर ऐड शुरू होंगे लगेंगे। उसे ऐड की मदद से आपको इनकम होने लगेगी इसके लिए आपको regularly और धैर्य रखने की आवश्यकता है। इस काम को आज से ही ज्वाइन करें और अच्छे पैसे कमाए सकते हैं।
और पढ़े: YouTube से पैसे कैसे कमाए
आज आप ने क्या सीखा
10 smart way to earn money in hindi इस आर्टिकल में आपको वह सभी टॉपिक के बारे में बताया गया है। जिसमें आप आज से ही शुरु कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यह वह टॉपिक है जिससे लोगों ने लाखों रुपए कमाए हैं और आज भी कमा रहे हैं।
यदि आप बेरोजगारी में जीवन यापन कर रहे हैं तो इससे अपनी बेरोजगारी और गरीबी को जड़ से उखाड़ के फेंक सकते हैं। उम्मीद करता हूँ। कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छे से समझ में आए तो पसंद आए तो अपने दोस्तों को जरूर share करें।
क्या आप भी fast और smart way to earn money in hindi से पैसे कामना चाहते हो इन तरीको के माद्यम से आप लोखो रूपये कमा सकते हो वो भी कुछ दिनों में आइये जानते है उन तरीको के बारे में अभी नहीं तो कभी नहीं
FAQ- smart way to earn money in hindi
घर बैठे ऑनलाइन अर्निंग कैसे करें?
आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमे ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब , इंस्टाग्राम आदि से पैसे कमा सकते है ।
ऑनलाइन कमाई कैसे होती है?
ऑनलाइन कमाई आप अफिलिएट मार्केटिंग से कर सकते है इसके लिए आप किसी प्रोडक्ट को सेल्ल करके कमीशन प्राप्त कर सकते है ।
रोज ₹ 500 कैसे कमाए?
यदि आप रोज पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो ब्लॉग्गिंग शुरू करके पैसे कमा सकते है लेकिन इससे लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है ।
और पढ़े: