हेलो दोस्तों यदि आप भी गूगल पर What’s up meaning in hindi सर्च कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपको What’s up meaning के बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं आज के समय में यह शब्द अर्थात में सेंटेंस काफी ज्यादा बार सुनने को मिलता है
यदि आप इसके मतलब और इसका उपयोग कब, कहा किया जाता है इसके बारे में जानना चाहते हैं और साथ ही किसी व्यक्ति के द्वारा What’s up कहा जाता है तो आपको किस प्रकार उत्तर देना है इसके बारे में भी इस लेख में हम चर्चा करने वाले हैं
What’s up ka matalab kya hota hai यदि आपको इसके मतलब के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है इस लेख में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं काफी लोग इस शब्द के बारे में अनजान रहते हैं।
जब उनको व्हाट्सएप कहा जाता है तो उसे व्यक्ति को समझ में नहीं आता है कि उसको रिटर्न में क्या बोलना है अर्थात यदि हम इस शब्द को हिंदी में बोलते हैं या अपनी भाषा में बोलते हैं तो हम उसे शब्द को आसानी से उत्तर दे सकते हैं ।
लेकिन यदि इस शब्द को इंग्लिश में कहते हैं तो अर्थ समझ में नहीं आता है और वह उत्तर देने से वंचित रह जाते हैं और उसे समय आपको काफी शर्मिंदगी महसूस करनी होती है इसलिए इस लेख में हम आपको कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं बने रहे हमारे साथ
और पढ़े :-
- Goodwill Meaning In Hindi – गुडविल का मतलब क्या होता है?
- From Meaning In Hindi – प्रयोग, प्रेक्टिस करने के तरीके
What’s up meaning in hindi
What’s up यह इंग्लिश भाषा का एक ऐसा word है जिसका उपयोग हम किसी व्यक्ति के हाल-चाल या फिर उसे समय क्या चल रहा है आदि के बारे में जानने के लिए इस शब्द का उपयोग इंग्लिश भाषा में किया जाता है
What’s up का मतलब हिंदी भाषा में क्या हाल है? क्या चल रहा है? और क्या हो रहा है?आदि के बारे में जानने के लिए इस शब्द को बोला जाता है।
यदि हम इस शब्द को साधारण भाषा में समझे तो इसका साधन शब्द में अर्थ निकालकर आता है कि आपके सामने वाला व्यक्ति आपसे आपके हाल-चाल और आप कैसे हैं इसके बारे में पूछ सकता है तो इसका जवाब आप किस प्रकार देंगे इसके बारे में हम आगे चर्चा करने वाले हैं

What’s up ka Reply
जब कोई व्यक्ति आपसे what’s up कहता है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है पहले आपको यह ध्यान में रखना होगा कि आप क्या कर रहे हैं यदि आप उसे समय कुछ खास नहीं कर रहे हैं तो आप Nothing Much (कुछ खास नहीं) कह सकते हैं।
लेकिन इसके अलावा और भी काफी ऐसे व्हाट्सएप से रिलेटेड शब्द देखने को मिलते हैं जिसको हम उसी के अनुसार जवाब अर्थात रिप्लाई देना होता है यह आपकी उसे समय की सिचुएशन को देखकर रिप्लाई करना होता है ।
कि आप उसे समय क्या कर रहे हैं अभी आपके समझ में आ गया होगा कि आपको किस प्रकार रिप्लाई देना है यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है तो नीचे दिए गए कुछ सेंटेंस को ध्यान में रखकर जानकारी ले सकते हैं।
जब आप बड़े शहरों की ओर जाते हैं तो आप देखते हैं कि उनका रहन-सहन पेन पहनो तकनीकी और बोलने की तकनीक कुछ अलग होती है यदि आप एक छोटे से गांव से है और आप शुरुआत के समय बड़े शहरों की ओर जाते हैं तो आपको उनके पेन पहनो बोलचाल में सीखने और समझने में कुछ समय लग सकता है।
इसके साथ ही यदि आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं है तो आप जब शहर में कुछ महीने रहते हैं तो आपको धीरे-धीरे इंग्लिश के सामान्य शब्द आने लगते हैं और आप उन शब्दों को अच्छे से समझ भी पाते हैं लेकिन जानकारी के लिए हम आपको कुछ और शब्द बता देते हैं।
जब आप शहर में रहते हैं तो आपको कोई जानकारी व्यक्ति मिलता है और वह आपको अच्छी तरह समझ पाता है तो आपको कई शब्द ऑन का उच्चारण करके आपसे बोल सकते हैं आईए जानते हैं कि वह कौन-कौन से शब्द हैं जिनको आप ध्यान में रख सकते हैं और उनका रिप्लाई किस प्रकार देना है ताकि आप उसके सामने शर्मिंदगी ना महसूस कर सके और आप भी उन सभी शब्दों का ज्ञान ले सके.
Question | Reply |
What’s up. | Noting much, just reading the Book. (कुछ ख़ास नहीं, समाचार Book पढ़ रहा हूँ) |
Hi bro What’s up? | Noting much! You tell me? (कुछ ख़ास नहीं, अपना बताओ) |
What’s up bro? | Noting much. (कुछ ख़ास नहीं) |
What’s Up Guy’s? | Cool (मजे में है) |
What’s up का उपयोग कब किया जाता है
व्हाट्सएप का उपयोग अधिकतर उसे समय किया जाता है जब हमें कोई इंसान मिलता है और वह हमारे हाल-चाल पूछता है इसलिए अंग्रेजी में अधिकतर लोग आपका क्या हाल-चाल है ऐसे पूछने के बदले इंग्लिश में डायरेक्ट what’s up कहना ज्यादा पसंद करते हैं।
यदि आपको कुछ इंग्लिश आती है तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है यदि आपको इंग्लिश नहीं आती है तो आप इस शब्द को समझ कर आप समझ सकते हैं कि आपके सामने वाला व्यक्ति क्या कह रहा है और किस प्रकार उत्तर देना है
Conclusion
What’s up meaning in hindi मैं मैं समझाना बहुत ही आसान है लेकिन इस शब्द का आप जितनी बार अपने उपयोग में लेते हैं वह उतने ही जल्दी आप इस शब्द का उपयोग करना सीख सकते हैं जब आप कि शहरी क्षेत्र में जाते हैं तो उसे समय आप इस शब्द का उपयोग बार-बार सुनने को मिलता है ।
जिससे आपको इस शब्द को पकड़ने और what’s up ka matalab समझने और साथ ही what’s up ka reply देने में काफी आसानी हो जाती है क्योंकि यह सब आपको बार-बार सुनने को मिलता है जिससे आप इस शब्द पर काफी अच्छी पकड़ कर पाते हैं और आप उसे सब के अनुसार आप एक अच्छा रिप्लाई दे सकते हैं
FAQ – what’s up ka matalab
What’s Up से आपका क्या मतलब है?
What’s Up का मतलब हिंदी में क्या चल रहा है, क्या हाल है?
Wassup का उच्चारण कैसे करें?
What’s Up का उच्चारण :- व्हाट्स अप होता है और इसका हिंदी में अर्थ क्या चल रहा है।
व्हाट्सएप की स्पेलिंग क्या है?
व्हाट्सएप की स्पिलिंग इंग्लिश में What’s Up होता है और हिंदी में इसका अर्थ क्या चल रहा है।
इंग्लिश में क्या हाल है?
क्या हाल है इसे इंग्लिश में What’s Up कह सकते है।