2023 में WhatsApp Se Paise kaise kamaye (₹50 हजार महीना )

4.2/5 - (11 votes)

whatsapp se paise kaise kamaye: जैसा की आप सभी लोग जानते है की व्हाट्सप्प एक सोशल मीडिया platform है जिसपे हजारो लाखो लोग प्रतिदिन एक्टिव रहते है प्र्तेक व्यक्ति के मोबाइल फ़ोन में एक व्हाट्सप्प application जरूर होता है और वह प्रतिदिन इमेज, वीडियो, मस्सगे आदि भेजते रहते है क्या कभी आप ने सोचा है की व्हाट्सप्प की मदद से हम महीने के हजारो रूपये कमा सकते है।

क्या आप जानना चाहते है की whatsapp se paise kaise kamaye तो इस लेख को आप शुरू से लास्ट तक बढ़ना ताकि आपको अभी समझ में आसके।

आज से समय काफी लोग व्हाट्सप्प की मदद से लाखो रूपये कमा रहे है वो भी घर बैठे तो जानते है की व्हाट्सप्प से अधिक से अधिक पैसे कैसे कमाए चलते है बिना किसी देरी किये हुए। में वादा करता हु की आप इस लेख को पढ़ने के बाद आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी चलते है अपने टॉपिक की ओर, ओर जानते है की whatsapp se paise kaise kamaye jate hain

और पढ़े: पैसे से पैसा कैसे कमाए, (1 लाख महीना)

whatsapp se paise kaise kamaye

Page Contents

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए क्या क्या होना चाहिए

यदि आप व्हाट्सएप से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पास कुछ निम्न चीजों की आवश्यकता होगी जिसकी मदद से आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं
जैसे

  • स्मार्टफोन, मोबाइल
  • इंटरनेट
  • व्हाट्सएप ग्रुप इसमें काफी सारे मेंबर्स हो
  • प्रतिदिन एक्टिव रहना

 WhatsApp se paise kaise kamaye 2023 

व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के कई तरीके है आज से समय लोग व्हाट्सप्प से काफी पैसे कमा रहे है उसके साथ ही अपने बिज़नेस को भी बढ़ावा मिल रहा है व्हाट्सप्प से पैसे कामना बहुत ही आसान है आइये जानते है व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के बारे में 

और पढ़े:  बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?, (1 लाख महीना)

Whatsapp Se Online Paise Kaise Kamaye

व्हाट्सप्प से ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है जिनकी मदद से आप महीने के हजारो रूपये कमा सकते है व्हाट्सप्प से आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और साथ अफिलिएट मार्केटिंग भी क़र सकते है जिसकी मदद से आप एक अच्छा खासा कमीशन कमा सकते है । 

Whatsapp Se Paise Kamane Ka Tarike

whatsapp se paise kamane ka tarika व्हाट्सएप से पैसे कमाना बहुत ही आसान है लेकिन इतना आसान भी नहीं है इसके लिए आपको मेहनत करने की आवश्यकता होगी। व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपना एक व्हाट्सएप अकाउंट होना चाहिए। दूसरा व्हाट्सएप में व्हाट्सएप ग्रुप को जितना ज्यादा आपके पास व्हाट्सएप ग्रुप होंगे उतना आपके लिए अच्छा होगा आप व्हाट्सएप ग्रुप में सभी में Add होना है जिसकी मदद से आप सभी से कांटेक्ट में आ सके।

और पढ़े: फ्री में पैसे कैसे कमाए

1. WhatsApp Groups से पैसे कमाए – 

whatsapp se paise kaise kamaye in hindi  में इससे पहले व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में ऊपर बताया है कि व्हाट्सएप ग्रुप से आप व्हाट्सएप के माध्यम से अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यह यही एक जरिया है जिसके माध्यम से आपके पास काफी अधिक numbers के संपर्क में रहते हैं।

जिससे आप कनेक्ट हो पाते हैं जैसा कि हम जानते हैं कि व्हाट्सएप में एक ग्रुप के अंदर 256 मेंबर ही रह सकते हैं यदि आप ऐसे ही 10 या 15 ग्रुप भी अपने मोबाइल में उनको उनको ज्वाइन करते हैं तो आपके पास में काफी अच्छी ऑडियंस हो जाती है।

लेकिन अभी आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि हम इतने सारे Group’s कहां से लाए और कहां से इनको ज्वाइन करें। इसके लिए आपको ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है आप गूगल पर अपने niche के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप को सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे ग्रुप से देखने को मिलते हैं आप उनमें ज्वाइन हो सकते हैं। जिससे कि आपको और भी ज्यादा फायदा हो सके या फिर आपके friends रिश्तेदार के माध्यम से अपने व्हाट्सएप के मेंबर्स को बढ़ा सकते हैं।

लेकिन यह इतना आसान भी नहीं है इसके लिए आपको कुछ टाइम देना होगा ग्रुप्स में नियमित रूप से Post डालनी होगी ताकि आप जल्दी से जल्दी अपनी पहचान बना सके।

दूसरा यदि आप अपना ग्रुप बनाना चाहते हैं तो आप मेंबर्स के मोबाइल नंबर को अपने ग्रुप में Add करके अपने ग्रुप को काफी अच्छा बनाकर पैसे कमा सकते हैं जितने ज्यादा आपके ग्रुप में मेंबर होंगे उतनी ही ज्यादा आप Earning कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने ग्रुप को manten रखना होगा इसके लिए नियमित रूप से आपको पोस्ट डालनी होगी

और पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए

2. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए 

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए, एफिलिएट मार्केटिंग करके व्हाट्सएप से महीने के हजार रुपए भी कमा सकते हैं यदि आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो हम बता दे कि Affiliate Marketing एक में किसी प्रोडक्ट को sell करना होता है इससे वह कंपनी उस प्रोडक्ट सेल होने पर commission देती है जितने आप प्रोडक्ट सेल करते हैं उतना ही आपका कमीशन बनता है मार्केट में बहुत सारी कंपनी है जो Affiliate Marketing Program के लिए बोलती है

यदि आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं और अपनी पसंदीदा प्रोडक्ट का चुनाव करके इस लिंक को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में publish करते हैं यदि आपके व्हाट्सएप ग्रुप से किसी ने भी इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको एक अच्छा खासा कमीशन मिलता है।

उदाहरण के तौर पर यदि मान लीजिए आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर 250 मेंबर्स है और आपने एक प्रोडक्ट का लिंक उस ग्रुप में शेयर किया तो उस प्रोडक्ट का मूल्य 1000₹ है आप का 10% कमीशन यानी 100 रुपए आप को मिलते हैं

यदि 10 लोगों ने भी आपके प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो आपको 1 दिन के 1000 रुपए कमा सकते हैं और महीने के 30000 तक कमा सकते हैं मार्केट में कुछ एथलीट प्रोग्राम वेबसाइट है जिसको आप ज्वाइन करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं जैसे Amazon, Filpkart, click bank , आदि

और पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए सम्पूर्ण जानकारी 

3. Link Shortening करके पैसे कमाए 

WhatsApp se online paise kaise kamaye  Link short करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं बहुत सारी गूगल पर website है जो लिंक short करने के पैसे देती है यदि आप किसी पॉपुलर movie, songs, comedy वीडियो या वेबसाइट के लिंक को उस पर साइड पर लिंक शॉट करके उस लिंक को आप किसी को शेयर करते हैं और उस लिंक पर कोई क्लिक करके उस वीडियो या वेबसाइट पर जाता है तो उस क्लिक के आपको पैसे मिलते हैं ।

जितनी बार उस लिंक पर क्लिक होता है उतनी बार आपको पैसे मिलते हैं इसमें आपका किसी प्रकार का इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं है ।इसमें अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप जो वीडियो या इमेज या मूवी वायरल हो रही है

उसका लिंक आप उस वेबसाइट पर शॉट करके उसको लिंक को शेयर करते हैं तो अधिक लोग इस वीडियो को देखने के लिए उस लिंक पर क्लिक करते हैं जिससे आपको अच्छा कमीशन मिलता है और आपकी अच्छी इनकम बनती है।

link short करने वाली वेबसाइट

  • Add.ly
  • Shorte.st
  • Linkshrink.net
  • Ouo.io
  • Short.am

4.PPD Networks से पैसे कमाए 

इसमें आपको किसी प्रकार का इन्वेस्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि PPD Networks बहुत ही शानदार पैसे कमाने वाला ऑप्शन दिखाई पड़ता है यदि आप नहीं जानते हैं कि PPD क्या होती है तो हम बता दें कि PPD, Pay Per, Download होता है यदि आप किसी फाइल को डाउनलोड करते हैं तो उस फाइल के डाउनलोड होने पर आपको कमीशन मिलता है बहुत सारी गूगल पर ऐसी वेबसाइट है जिनको आप ज्वाइन करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं।

OpenLoad.co यह वेबसाइट भी एक PPD Networks वेबसाइट है जो काफी अधिक पेमेंट करने में मशहूर है इसमें आपको कुछ ज्यादा करने की आवश्यकता होती है यदि आप किसी मूवी सॉन्ग सॉफ्टवेयर इमेज आदि या फाइल को आप इस वेबसाइट पर अपलोड करके उसके लिंक को अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करते हैं और यदि आपके व्हाट्सएप ग्रुप में उस पर क्लिक करके मूवी सॉन्ग या फाइल को डाउनलोड करते हैं तो आपका उसको commission मिलता है जिसकी मदद से आप को अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं

इन वेबसाइट ज्वाइन कर सकते हैं

  • Uploads to
  • FileIce.net
  • File bucks

5. Reselling business करके पैसे कमाए 

व्हाट्सएप पर आप भी Reselling business करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि कई ई-कॉमर्स वेबसाइट है जो भी सेलिंग प्रोडक्ट करने के अच्छे खासे पैसे देती है जैसे Meesho, Shopsy यह वह वेबसाइट है जो अपने प्रोडक्ट को Reselling करने की इजाजत देती है।

यदि आप इन के प्रोडक्ट को सेल करते हैं तो इसमें आप अपना अलग से मार्जन अंत तक कर पैसे कमा सकते हैं जैसे कि यदि कोई प्रोडक्ट ₹500 का है और आपका महाजन ₹200 लगाते हैं तो ₹700 में वह प्रोडक्ट सेल होता है तो आपका ₹200 मार्जन आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है जिससे आपको अच्छी खासी इनकम होती है।

और पढ़े: Reselling से पैसे कैसे कमाए सम्पूर्ण जानकारी 

6. खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए 

यदि आपके पास अपना एक खुद का प्रोडक्ट है तो आप व्हाट्सएप के जरिए आपको प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं। अपने प्रोडक्ट के बारे में अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर अधिक से अधिक जानकारी शेयर करें ताकि आपके प्रोडक्ट के बारे में उन सभी ग्रुप मेंबर को पता चले कि आपके प्रोडक्ट में इस प्रकार की क्वालिटी है और किस प्रकार का प्रोडक्ट है जिससे उनको खरीदने में आसानी हो सके उनके पूछे गए सवालों का सही से जवाब देकर अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं

7. Refer And earn करके पैसे कमाए 

व्हाट्सएप से Refer And earn करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको आपके पास ऐसे एप्लीकेशन होना चाहिए जो शेयर करने पर आपको कमीशन देता हो गूगल Play Store पर बहुत सारे एप्लीकेशन है यदि आप एप्लीकेशन को ज्वाइन करके किसी दोस्त या रिलेटिव को ज्वाइन करवाते हैं तो आपको उसका कमीशन मिलता है इस प्रकार से आप रेफर एंड अर्न कर के अच्छे कैसे पैसे कमा सकते हैं कुछ एप्लीकेशन है जिससे आप रेफर एंड अर्न कर के पैसे कमा सकते हैं जैसे

  • Roz dhan
  • Phone pe
  • Up stock आदि

Meesho App की मदद से WhatsApp से पैसे कमाए

Meesho App की मदद से WhatsApp से आसानी से पैसे कमा सकते है पैसे कमाने के लिए आपको Meesho App को join करना होता है उसके बाद अपने इंटरेस्टेड के अनुसार प्रोडक्ट का चुनाव करना होता है उसके बाद आप WhatsApp की मदद से अपना कमीशन रखकर प्रोडक्ट सेल करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।

उदाहरण : मान लीजिए आपने Meesho App se 500 रूपये की टी – शर्ट चुना और उसके अपना कमीशन 50 रु रखकर 550 रू में सेल कर रहे है। यदि आपने एक दिन में 10 T-shirt सेल की है तो आपके कमीशन के 500 रू बनते है और महीने के 15000 हजार
यदि आप Meesho App से पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चहाते है तो Meesho App se paise kaise kamaye पर क्लिक करे।

JIO Phone Me Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

जिओ फ़ोन में भी आप व्हाट्सप्प से पैसे कमा सकते है लेकिन इसमें प्रोसेस काफी धिरे होता है सैम मेथोर्ड अपनाकर पैसे कमा सकते है । लेकिन स्मार्ट फ़ोन से व्हाट्सप्प से पैसे कमाना काफी मुश्किल हो सकता है क्योकि यह कीपेड में देखने को मिलता है ।

आज आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने जाना है कि WhatsApp se paise kaise kamaye बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिसके माध्यम से आप व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं लेकिन जो वास्तव में व्हाट्सएप से पैसे कमा कर कमा सकते हैं वह यह 7 तरीके हैं

यदि आप इन 7 तरीकों में से इसी एक या 2 पर भी काम करते हैं तो आपको आप अच्छा कैसे पैसे कमा सकते हैं मैं आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आए होगी पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को पता चले कि व्हाट्सएप से भी पैसे कमा सकते हैं।

FAQ- WhatsApp se paise kaise kamaye 2023

यदि आप व्हाट्सप्प से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है तो ये कुछ सवालो के जवाब है 

आपकी प्रोफाइल चोरी चोरी कौन देखता है?

व्हाट्सएप पर कोई ऐसा फीचर्स नहीं है जिसकी मदद से पता लगा सकते है की आप की प्रोफाइल कौन देख रहा है लेकिन गूगल प्लेस्टोरे पर एड एप्लीकेशन है जैसी मदद से आप पता लगा सकते है जिसका नाम कुछ इस प्रकार है Whats Tracker

क्या मुझे व्हाट्सएप से पैसे मिल सकते हैं?

जी हाँ यदि आप नियमित रूप से व्हाट्सएप एक्टिव रहकर एफिलिएट मार्केटिंग करके करते है आप प्रतिदिन के 1000 रूपये तक कमा सकते है।

₹ 1000 रोज कैसे कमाए?

यदि आप ₹ 1000 रोज कामना चाहते है तो आप link short , एफिलिएट मार्केटिंग , reselling business करके बड़ी आसानी से 1000 रूपये प्रतिदिन कमा सकते है ।

व्हाट्सएप से पैसे कैसे कमाए 2022?

व्हाट्सएप से आप link शार्ट,एफिलिएट मार्केटिंग,reselling बिज़नेस, PPD नेटवर्क्स, Refer And earn , करने महीने का हजारो रूपये कमा सकते है बिना किस निवेश के।

व्हाट्सएप का 1 दिन का इनकम कितना है?

व्हाट्सएप हर दिन करीब 5 लाख रुपए सिर्फ भारत से कमाता है. इसी तरह 180 देशों में इसे व्हाट्सप्प को यूज़ किया जाता है पूरी दुनिया में 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है.इससे आप अनुमान लगा सकते है की व्हाट्सप्प कितना पैसा कमाती होगी।

व्हाट्सएप पर कितने लोग जुड़ सकते हैं?

व्हाट्सएप ग्रुप्स पर 256 लोगों जुड़ सकते है लेकिन 512 लोगों तक जा रहे हैं ।

 

और पढ़े

Leave a Comment