ABC ID card kaise Banaye | 5 मिनिट में एबीसी आईडी कार्ड बनाए मोबाइल से

ABC ID card kaise Banaye : क्या आप भी एक कालेज स्टुडेंट है और यूनीवर्सिटी द्वारा जरूरी करने पर अपना ABC ID CREATE करना चाहते हे लेकिन आपको नही पता है की मोबाईल से एबीसी आईडी कार्ड कैसे बना सकते है तो आज ये पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होने वाली हे जिसमे हम आपको How to create Academic Bank of Credits (ABC) ID? के बारे में जानकारी देगें।

वही आर्टिकल के अंत में हम आपको क्विक लिंक भी देंगे जिस से आप सभी स्टूडेंट आसानी से अपनी अपनी कालेज की ABC id collage की बना पाओगे।

What is ABC ID? 

अगर आप भी abc id kya hai in hindi जानना चाहते हो तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दू की ABC ID Card एक स्टूडेंट का पहचान या परिचय पत्र है, जो एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (Academic Bank of Credits) के ऑनलाइन पोर्टल पर स्टूडेंट द्वारा अपनी प्रोफाइल बनाने पर प्राप्त होता है।

एबीसी प्रोफाइल आईडी के माध्यम से स्टूडेंट्स के शैक्षणिक डाटा एकत्रित कर इन्हे एक केंद्रीकृत भंडार में संग्रहित करके रखे जायेंगे।

एबीसी आईडी में भी आधार कार्ड की तरह ही 12 अंकों का एक यूनिक पहचान नंबर होता हैं। जिस से हर स्टुडेंट की एक अलग पहचान आईडी होती है, यूज आईडी में उसकी सारी फील्ड रहती है।

ABC ID Full Form

ABC ID की Full Form – “Academic Bank of Credits” है। जो एक डिजिटल/वर्चुअल/ऑनलाइन आईडी के रूप में काम करती है। इस आईडी में विद्यार्थियों का उनके अध्यन के प्रमाण पत्रों का संग्रह किया जाता है। जो विद्यार्थो के अध्यन काल के लिए अधिक उपयोगी है।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अध्यन कर रहे विद्यार्थियों के लिए एबीसी आईडी बनाना आवश्यक हुआ। विद्यार्थी देश की किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी संस्थान से Regular या Private माध्यम से अध्यन कर रहा हो, उनको ABC ID बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।

Academic Bank Of Credit I’d Card  Overview

ABC Id Card Full Form Academic Bank Of Credit
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
लाभार्थी कॉलेज के स्टूडेंट्स
विभाग का नाम इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी और शिक्षा मंत्रालय
हेल्प लाइन नंबर +91 1124303714

ABC id Creation का उद्देश्य

ABC ID Card का उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा को अधिक कुशल और सुव्यवस्थित बनाना है। यह एक डिजिटल पहचान प्रमाण है जो छात्रों को अपनी शैक्षणिक योग्यता और उपलब्धियों को साझा करने की अनुमति देता है। ABC ID Card का उपयोग छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने, पाठ्यक्रमों में नामांकन करने और वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।

ABC ID Card के कुछ प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैं:

  • शिक्षा प्रणाली को अधिक कुशल बनाना: ABC ID Card छात्रों को अपनी शैक्षणिक योग्यता और उपलब्धियों को साझा करने में आसानी प्रदान करता है। इससे शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों को अधिक कुशलता से मूल्यांकन और स्वीकार करने में मदद मिलती है।
  • शिक्षण और सीखने की गुणवत्ता में सुधार करना: ABC ID Card छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने में मदद करता है। इससे छात्रों को अपने लिए सबसे उपयुक्त शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है।
  • शिक्षा प्रणाली को अधिक सुलभ बनाना: ABC ID Card छात्रों को वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद करता है। इससे छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलती है, भले ही उनके पास आर्थिक रूप से संसाधन न हों।

ABC id card digilocker benfits | एबीसी आईडी कार्ड के लाभ

  • यदि आप एबीसी आईडी कार्ड बनवाते हो तो इससे आपको बहुत सारे लाभ प्राप्त होने वाले हैं
  • एबीसी आईडी कार्ड को बनवाने के बाद में आप अपना परीक्षा परिणाम इस कार्ड के माध्यम से आसानी से देख सकोगे
  • कॉलेज से जुड़े सभी संबंधित जरूरी नहीं अपडेट आपको तुरंत मिल जाएंगे
  • 24 घंटे आप कहीं से भी कॉलेज से जुड़े नए अपडेट के बारे में जान सकोगे और उससे संबंधित कार्य कर सकोगे
  • कॉलेज के कार्य करने के लिए जो आपका आने-जाने में समय व्यतीत होता है वह समय बच सकेगा और साथ ही जो खर्चा होता है वह भी बच सकेगा।

How to Create ABC ID CARD Documents

कॉलेज स्टूडेंट्स को एबीसी आईडी कार्ड बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी :-

  • आधार कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • अंतिम कक्षा की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर

ABC ID card kaise Banaye |मोबाइल से एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाए?

सबसे पहले कैंडिडेट्स को एकेडमिक बैंक एकाउंट क्रिएट करना होगा. इसमें उसका नाम, एड्रेस, सर्टिफिकेट, कोर्स डिटेल जैसी चीजें डालनी होंगी. इसके बाद यूनिक आईडी और पासवर्ड मिलेगा जीससे कैंडिडेट्स कभी भी लॉगिन कर सकते हैं.

How to create ABC ID card in Digi locker in Hindi

अगर आप भी डिजिलॉकर से एबीसी आईडी कार्ड आनलाइन बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फ्लो करना पड़ेगा.

ABC ID card kaise Banaye

  • होम पेज पर आप को Login सेक्शन में दिए गए विकल्पों में से “Student” का चुनाव करना है।
  • अब अपने मोबाइल नंबर/ आधार नंबर/यूजर नेम में से किसी एक की जानकारी दर्ज़ करने के बाद “Sign In” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर टाइप करके “Generate OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर मिलने वाले OTP को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और सत्यापित करें।
  • मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब आपका abc card digilocker से आसानी से बन जायेगा।

Digilocker abc id card Registration 

  • एबीसी आईडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को प्ले स्टोर पर जाकर डिजिलॉकर ऐप digi locker को डाउनलोड करना होगा
  • इसके बाद डिजिलॉकर में अपने आधार कार्ड नंबर से रजिस्ट्रेशन करना है
  • जैसे ही आपका डिजिलॉकर में लॉगिन हो जाता है तो वहां पर सर्च बॉक्स में एबीसी टाइप करना है
  • उसके बाद स्टूडेंट्स को Academic Bank Of Credit पर क्लिक करना है
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें स्टूडेंट की आवश्यक जानकारी भरनी होती है
  • उसके बाद Academic Year चयन करना होता है
  • उसके बाद identity type में enrollment number का चयन कर आधार नंबर डाले
  • institution में अपने विश्वविद्यालय का नाम लिखे
  • उसके बाद दस्तावेज पर क्लिक करके अपना abc card डाउनलोड कर सकते है।

ABC id login Kaise kare

ABC ID लॉगिन करने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  1. ABC ID वेबसाइट पर जाएं।
  2. “लॉग इन” बटन पर क्लिक करें।
  3. अपना उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।
  4. “लॉग इन” बटन पर क्लिक करें।

ABC id Card download Kaise kare

अगर आप भी मोबाइल से एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया को अपनाइए :-

  • सबसे पहले आप एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड करने के अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप को डाउनलोड कर देना है
  • अब आपने जिस तरीके से डिजिलॉकर ऐप में आईडी बनाई हे उसे अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन कर लेना है ।
  • जैसे ही आप डीजे लॉकर में ABC Id Card  digi locker login करेंगे तब आपके सामने ऊपर एबीसी कार्ड का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है
  • उसके बाद गेट दस्तावेज पर क्लिक करना है
  • जैसे ही आप गेट दस्तावेज पर क्लिक करेंगे आपके सामने abc id card download pdf  हो जाएंगी जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के  इस आर्टिकल में हमने ABC Id Card Kaise Banaye  और एबीसी आईडी कार्ड को बनाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है एबीसीडी कार्ड बनाना क्यों जरूरी है इसको किस प्रकार से डाउनलोड किया जाता है इसकी सारी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है।

आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी एबीसी आईडी कार्ड से संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ।धन्यवाद

DigiLocker ABC ID card Download Pdf importants Links

ABC Id Card Download Click Here
ABC Id Card Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

 

 

 

Leave a Comment