School Holidays Rajasthan: आप सभी पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए बडी खुश खबरी आ गई है। सभी सरकारी व निजी स्कूलों मे मार्च महीने में पूरे म 4 दिनों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है । ये खबर सुनते ही बच्चो में खुसी की लहर आ गई और नाचने लगे है।
स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे सबसे ज्यादा छुट्टियों का इंतजार करते हैं क्योंकि छुट्टियां होने के बाद में वह घर पर हमेशा इंजॉय करते हैं और अपने आस-पड़ोस या परिवार जनों के साथ समय बिताते हैं
School Ke Chuthiya 2024
राजस्थान शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों मे 4 दिन की छुट्टियों का आदेश भी जारी कर दिया है । शिक्षा विभाग ने इसके लिए पूरे साल के लिए एक साथ school Holidays calender भी जारी किया था जिसमे आदेश मे स्पष्ट किया है कि मार्च महीने मे स्कूलों मे 4 दिन का अवकाश घोषित किया जायेगा । और सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन करना होगा अन्यथा कार्यवाही होगी।
School Holiday Rajasthan 2024
अगर आप भी राजस्थान से हे तो आपको पता होगा की मार्च महीने मे दो-तीन बड़े तयोहार आ रहे है । जिसके लिए इन छुट्टियों की घोषणा की गई है ।
सबसे पहले 8 मार्च को भगवान शिव का महाशिवरात्रि पर्व है । इसके बाद हिन्दू त्योहार का दूसरा सबसे बड़ा पर्व होली व धुलन्दी आ रही है । इसके लिए 24-25 मार्च 2024 को स्कूलों मे छुट्टी, है । और सबसे लास्ट में गुड फ्राइडे की छुट्टी 29 मार्च को है । इस तरीके से मार्च महीने मे कुल 4 दिन की छुट्टी व 5 रविवार की छुट्टी आएगी । ये छुट्टियाँ सभी राज्यों की स्कूलों मे घोषित की गई है । क्यों की ये छुट्टियाँ सभी राज्यों में एक समान ही रहती है।
School Holidays List March 2024
1. | महाशिवरात्री | 8 मार्च 2024 | शुक्रवार |
2. | होलिका दहन | 24 मार्च 2024 | रविवार |
3. | धुलण्डी | 25 मार्च 2024 | सोमवार |
4. | गुड़ी पड़वा (गुड़ी पाडवा) | 29 मार्च 2024 | शनिवार |
अगर आप भी बड़ी अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हे तो Yes/No