CEO Rajasthan Voter list 2024 | राजस्थान वोटर लिस्ट पीडीएफ डाऊनलोड

CEO Rajasthan Voter list 2024: क्या आप भी राजस्थान से है और आने वाले चुनाव में अपना वोट  देने जाने वाले हे, और अब आपको अपना और गांव का नाम की राजस्थान वोटर लिस्ट 2024 डॉउनलोड करनी है,तो हम आप सभी के लिए Ceo Rajasthan Voter list 2024 download करने की संपूर्ण जानकारी देने वाले है।

Rajasthan Voter List 2024

आगामी चुनाओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी मतदाताओं की सूची को विभाग के ऑफिशियल पोर्टल पर अपलोड कर दिया है, जहां से सभी मतदाता अपना नाम चेक कर सकते है, राजस्थान वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के बाद आप अपना नाम और अपने घर वालो का नाम अच्छे से मतदाता सूचि में देख सकते है।

आगामी  चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय तैयारियों में जुटा हुआ है। अंति मतदाता सूची का प्रकाशन  हो चुका है, लेकिन फिर भी मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित रहे पात्र मतदाता अभी भी आगामी  मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्यकम चला है।

Rajasthan Voter List 2024 Overviews

Post Name CEO Rajasthan Voter List Download
State Rajasthan
लाभार्थी राजस्थान राज्य के सभी योग्य नागरिक
उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन मतदाता सूचि प्रदान करवाना
वर्ष 2024
विभाग राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान
हेल्पलाइन नंबर 0141-2227666, 0141-2227794
अधिकारिक वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in/

Rajasthan CEO Voter List 2024 का उद्देश्य एवं लाभ

  • राजस्थान वोटर लिस्ट 2024 डाउनलोड का प्रमुख उद्देश्य है राजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन मतदाता सूचि आसानी से उपलब्ध करवाना।
  • मतदाताओ को सरकारी कार्यालयों के ज्यादा चक्कर ना लगाने पड़े।
  • नवीन वोट धारकों को आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते है।
  • राजस्थान वोटर लिस्ट 2024 के माध्यम से चुनाव के समय होने वाले भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी।
  • राज्य के आम नागरिक Rajasthan Voter List Download विभाग की अधिकारिक वेबसाइट से आसानी से कर सकते है, उसके लिए उनको कोई फीस नहीं देनी होगी।

Voter List Rajasthan  आईडी कार्ड बनवाने की पात्रता

  • राजस्थान वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए उम्मीदवार का राजस्थान प्रदेश का स्थाई नागरिक होना अत्यंत आवश्यक है।
  • उम्मीदवार का 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक आयु का होना जरुरी है।
  • उम्मीदवार का स्थाई पता होना जरुरी है।

राजस्थान वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए दस्तावेज

  • मुलनिवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मोबाईल नो.
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

सीईओ राजस्थान वोटर लिस्ट ऑनलाइन

जिन लोगो का नाम इस वोटर लिस्ट में अंतर्गत आएंगे वह आगे आने वाले आगामी चुनाव में अपना मतदान दे सकते है और जिन लोगो का नाम इस वोटर लिस्ट में अंतर्गत नहीं आएगा वह चुनाव में अपना मतदान नहीं दे सकते है । वोटर कार्ड का उपयोग राज्य के लोग अपनी पहचान के रूप में कर सकते है । 18 साल के बाद आपको वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाना पड़ता है । यदि आपने अभी तक वोटर कार्ड नहीं बनाया है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं | ऐसा करने के बाद मतदाता सूची में नाम अपने आप जुड़ जाता है |

Rajasthan Voter List Download in PDF

राजस्थान वोटर लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे चेक करें। राजस्थान वोटर लिस्ट 2024 में आप अपना और अपने परिवार के सदस्य का नाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना मतदान केंद्र, मतदान केंद्र का एड्रेस, वोटर आईडी संख्या और मतदान की तारीख सहित सभी जानकारी चेक कर सकते हैं। Rajasthan Voter List 2024 में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले राजस्थान मतदाता सेवा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद होम पेज पर “Search in Electoral Roll” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपने राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र का चुनाव करना है।
  • आपके सामने सभी वार्ड की लिस्ट आ जायेगी
  • अब आपको अपने वार्ड का चयन करके वोटर लिस्ट डाउनलोड करना होगा इसके अलावा आप Supplymentry Pdf कॉपी भी डाउनलोड कर लेनी है ।
  • आप अपनी मतदाता सूचना का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख सकते हैं।

CEO Rajasthan Voter List Pdf download

How to Download CEO Rajasthan Voter List PDF – राजस्थान राज्य के सभी उम्मीदवार जो अंतिम मतदाता सूची की खोज कर रहे है। सबसे पहले उनको राजस्थान चुनाव आयोग CEO की आधिकारिक वेबसाइड पर जाना होगा। लिंक नीचे उल्लेखित है।

CEO Rajasthan Voter list

  • सीईओ राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको “Final Electoral Roll 2024” विकल्प का चुनाव करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प का चुनाव करते हो, आपके मोबाइल या कम्पयूटर स्क्रीन पर एक नयी विन्डो खुलेगी।
  • जिसमें आपको जिला व विधानसभा का चुनाव करना होगा।
  • सभी विकल्पों का चुनाव करने के पश्चात, “Electrol Roll for Services Voter” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, आपको अपने “Polling Station” का चुनाव करके सम्बंधित फाईल पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस फाईल पर क्लिक करोगे, सीईओ राजस्थान वोटर लिस्ट 2023 पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी।

CEO Rajasthan helpline number

  • मतदाता हेल्पलाइन नंबर: 1950
  • SMS Service: Type <EPIC> <Space> <EPIC NO> send to 1950 or 77382-99899
  • राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल: https://www.nvsp.in/
  • भारत निर्वाचन आयोग: https://eci.gov.in/

Rajasthan CEO Voter List Important Links

Ckeck Your Name in Electoral Rolls  » Click Here
Rajasthan Voter List Download 2024 in PDF » Click Here
Official Website  Click Here
Join Telegram  Join Telegram

 

Leave a Comment