Bina Cibil Score ke loan kaise le | अब सबको मिलेगा बिना सिबिल ले पर्सनल लोन, तुरन्त करें आवेदन

Bina Cibil Score ke loan kaise le | अब सबको मिलेगा बिना सिबिल ले पर्सनेल लोन, तुरन्त करें आवेदन : कई बार हमें पैसों की बहुत ज्यादा जरूरत हो जाती है और हम कितनी भी कोशिश कर ले पैसे की व्यवस्था नहीं हो पाती है कई बार इमरजेंसी में दवाई लेने बच्चों की फीस भरने आदि जैसे कामों के लिए हमें पैसे की जरूरत पड़ती रहती है ।

ऐसी इमरजेंसी में आप भी सोच रही होंगे कि हम किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लोन उठा लें। ऐसी बहुत सी मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट है जो ऑनलाइन लोन प्रदान करती है और आप उन एप्स को डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई भी करते हैं लेकिन खराब सिविल स्कोर के कारण आपकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया जाता है तो आप यह सोचते होंगे कि काश कोई ऐसी एप्लीकेशन होती जिससे Bina Cibil Score ke loan kaise le सकते तो यह पोस्ट आपके लिए ही बनी है।

Bina Cibil Score ke loan kaise le
Bina Cibil Score ke loan kaise le

तो लिए दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बिना सिविल स्कोर के और बिना सैलरी स्लिप की आप है लोन कैसे ले सकते हैं वह भी ऑनलाइन घर बैठे केवल आधार कार्ड के माध्यम से तो आइए दोस्तों शुरू करते हैं।

Bina Cibil Score ke loan kaise le ke liye पात्रता

यदि आप भी बिना सिबिल स्कोर के लोन लेना चाहते हैं और वह भी कर बैठे तो आपको निम्न पत्रताओं को पूरा करना होगा :

  1. भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  3. आवेदक के पास आवश्यक (जिनकी सूची नीचे दी गई है) दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
  4. और आवेदक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने अनिवार्य हैं।

आवश्यक दस्तावेज

बिना सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज उपलब्ध होने अनिवार्य है :

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक खाता कॉपी
  4. एंड्राइड मोबाइल
  5. इंटरनेट
  6. एक ऑनलाइन सेल्फी

Top 10 Online Loan Application Without Cibil Score loan

यहां हम आपके बिना सिबिल स्कोर के ऑनलाइन लोन देने वाली टॉप 10 मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं :

  1. moneyview
  2. MoneyTap
  3. KreditBee
  4. PaySense
  5. CASHe
  6. Nira Finance
  7. Navi
  8. Fibe
  9. LoanTap
  10. mPokket

Bina Cibil Score ke loan kaise Milega Online

हमने आपको इस आर्टिकल में लोन देने वाले एप्लीकेशन और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में तो बता दिया अब हम आपको बताएंगे कि आपको लोन लेने के लिए क्या करना होगा।

  1. ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले तो आपके ऊपर दी गई एप्लीकेशन में से किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है और इंस्टॉल करना है।
  2. मोबाइल एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के पश्चात उसमें अपना रजिस्ट्रेशन करना है जिसमें आपसे आपकी पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी उसे भर देना है
  3. उसके बाद आपसे आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड की दोनों साइड की फोटो मांगी जाएगी जो की बिल्कुल साफ-साफ आपको अपलोड कर देनी है।
  4. यह सब करने के पश्चात आप जितनी भी लोन राशि लेना चाहते हैं उसका चयन करना है।
  5. लोन राशि लेते समय उसको भरने की अवधि मासिक किस्त और उसे राशि पर लगने वाले ब्याज की जानकारी एक बार अवश्य प्राप्त कर लें।
  6. लोन के लिए ली गई राशि आपको हर महीने समय पर भुगतान कर देनी है अन्यथा आपके ऊपर अतिरिक्त ब्याज का भार आ सकता है जो कि आपकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।

निष्कर्ष

ऊपर दिए गए आर्टिकल में हमने आपको बिना किसी सिबिल स्कोर और सैलरी स्लिप के ऑनलाइन लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में बताया और यह भी बताया की किन-किन ऑनलाइन एप्लीकेशंस के माध्यम से आप है ऑनलाइन मोबाइल से घर बैठे लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक और लोन सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने लिए Yes/No

 

Leave a Comment