Rajasthan ME Aachar Sanhita kab lagegi | आचार संहिता को लेकर बड़ी अपडेट जाने

Rajasthan ME Aachar Sanhita kab lagegi: राजस्थान में इस साल लोक सभा चुनाव होने है जिसके लिए निवार्चन आयोग तैयारी में लग गयी है । राजस्थान में आचार संहिता मार्च महीने में कभी भी लगाई  जा सकती है। मार्च में  8 से 10 तारीख के बीच पहले सप्ताह में शुरू लगाया जा सकता है। 

Rajasthan lok Sabha election date 2024

लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए भाजपा की केंद्रीय समिति की पीसी हुई। बैठक के बाद भाजपा ने राजस्थान से 15 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी। बता दें कि प्रदेश में 25 लोकसभा सीटें हैं। अगले लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा की केंद्रीय समिति की बैठक के बाद नाम तय किए हैं।

अब जल्द ही लोक सभा चुनाव की तारीख की घोषण की जा सकती है।

राजस्थान में आचार संहिता कब लगेगी

राजस्थान लोक सभा चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है । राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा मार्च में 8 से 10 तारीख तक आचार संहिता लगने का चांस है । अगर फिर भी तारीख उपर नीचे होती है तो आपको सबसे पहले अपडेट मिल जायेगा।

Achar Sanhita in Rajasthan 2024 date

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 राजस्थान (Rajasthan) में लोक सभा चुनाव आने वाले हैं. संभावना है कि जल्द ही  राजस्थान आचार संहिता लागू हो जाए। . ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में दौरे कर रहे हैं. साथ ही यात्राएं भी निकाली जा रही हैं. आचार संहिता से पहले दोनों पार्टियां तैयारी में जुट चुकी हैं.

Rajasthan ME Aachar Sanhita kab lagegi

इस बार यह मार्च में में लगेगी। ऐसे में एक्सपट्‌र्स और सूत्रो  कहना है कि प्रदेश में 08 मार्च  तक आचार संहिता लागू हो जाएगी।

Rajasthan ME Aachar Sanhita Importants Links

Join WhatsApp Group Click Here
Join Telegram Click Here
Home Click Here

 

Leave a Comment