Free Mobile Yojana Jaipur List 2023 | मुख्यमंत्री फ्री मोबाइल जयपुर लिस्ट, यहां से देखें

Rajasthan Free Mobile Yojana Jaipur List 2023 | राजस्थान फ्री मोबाइल योजना जयपुर लिस्ट  | New List 2023 free mobile yojana Jaipur | राजस्थान फ्री मोबाइल गाँव लिस्ट जयपुर 2023 | Rajasthan Free Mobile yojana list pdf download

Rajasthan Free Mobile Yojana Jaipur List 2023: राजस्थान फ्री मोबाइल योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार ने जयपुर वासियों के लिए फ्री में मोबाइल दिलाने की घोषणा बजट 2022 में की गई जिसमें प्रदेश की सभी जिलो में महिलायों को जो चिरंजीवी योजनाओं में जुड़े हुए हैं उनको फ्री में मोबाइल वितरण किया जाएगा। 

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना जयपुर

 

राजस्थान की जयपुर महिलाओं को समर्पित आज के आर्टिकल में हम राजस्थान की राजधानी जयपुर की महिलाओं को फ्री mobile योजना लिस्ट की बात करेंगे। कैसे जयपुर की माताएं और बहनें अपना नाम लिस्ट में चेक करके फ्री मोबाइल ले सकती है।

Free Mobile Yojana Jaipur List 2023 Overviews

आर्टिकल का नाम Rajasthan Free Mobile Jaipur  List 2023
जारी की जाएगी सीएम अशोक गहलोत के माध्यम
उद्देश्य फ्री में मोबाइल देकर महिलाओं को डिजिटल बनाना
लाभार्थी चिरंजीवी योजना के तहत शामिल और जनाधार कार्ड धारक महिलाएं
साल 2023
योजना का प्रकार राज्य सरकारी योजना
लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन , मोड
आधिकारिक वेबसाइट https://rajasthan.gov.in/

Rajasthan Jaipur  Free Mobile Yojana List 2023 

राजस्थान वासियों के लिए खुशखबरी जयपुर में 10 अगस्त  से फ्री में मोबाइल फोन वितरण योजना शुरू कर दिया गया, बहुत ही जल्द मुख्यमंत्री मोबाइल वितरण योजना में प्रदेश भर की  40 लाख  महिलाओं को मोबाइल वितरण किया जाएगा । 

सरकार के द्वारा धीरे-धीरे करके सभी जिलों में आयोजित होने वाले शिविर की जानकारी दी जा रही है और शिविर में किस प्रकार से फ्री मोबाइल फोन दिया जाएगा इसकी जानकारी भी आप नीचे दिए गए दिशानिर्देश को पढ़कर ले सकते हैं चलिए बात करते हैं की जयपुर जिले में कौन-कौन से स्थानों पर फ्री मोबाइल योजना वितरण के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा

    राजस्थान फ्री मोबाइल योजना जयपुर डॉक्यूमेंट लिस्ट

    • जन आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • सिरंजीवी कार्ड
    • आधार कार्ड
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
    • फ़ोटो 

    Jaipur Free Mobile category Wise 

    राजस्थान में सबसे पहले इन कैटेगरी वालो को पहले मोबाइल दिया जायेगा।

    • कक्षा 9 से 12वीं तक सरकारी विद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्रों को भी यह लाभ दिया जाएगा,
    • इसके साथ ही एकल/विधवा नारी जो की पेंशन का लाभ ले रही हो और चिरंजीवी योजना से जुडी हो,
    • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन का काम पूरा करने वाली चिरंजीवी योजना से जुडी महिलाए,
    • शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का काम पूरा करने वाली चिरंजीवी योजना से जुडी महिलाए को फ्री स्मार्टफोन का लाभ दिया जाएगा।

    Free Mobile Camp list Jaipur जिला मुख्यालय पर 

     

    शिविर आयोजन क्षेत्र शिविर आयोजन का स्थान—

    1. नगर निगम हैरिटेज वार्ड 1-30 चौगान स्टेडियम, गणगौरी बाजार, जयपुर
    2. नगर निगम हैरिटेज वार्ड 31-54 सामुदायिक केन्द्र, लक्ष्मीनारायणपुरी, किशनपोल, जयपुर
    3. नगर निगम हैरिटेज वार्ड 55-75 महारानी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर
    4. नगर निगम हैरिटेज वार्ड 75-100 लाल बहादुर शास्त्री, सामुदायिक भवन, राजा पार्क, जयपुर
    5. नगर निगम ग्रेटर वार्ड 1-64 सामुदायिक भवन, सेक्टर-3, मालवीय नगर, जयपुर
    6. नगर निगम ग्रेटर वार्ड 65-150 सामुदायिक भवन, हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर, जयपुर

    Jaipur me free mobile camp, पंचायत समिति मुख्यालय पर 

     

    1. आमेर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लबाना
    2. बस्सी पंचायत समिति, बस्सी
    3. चाकसू राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, चाकसू
    4. दूदू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दूदू
    5. गोवन्दिगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्याालय, चौमूं रेलवे स्टेशन
    6. जालसू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालसू
    7. जमवारामगढ़ नया ग्राम पंचायत भवन, जमवारामगढ़
    8. झोटवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कालवाड़
    9. कोटपूतली राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटपूतली
    10. पावटा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रागपुरा
    11. फागी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फागी
    12. जोबनेर एसकेएन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोबनेर
    13. सांभर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खेड़ीराम
    14. सांगानेर राजीव गांधी सेवा केन्द्र, मुहाना
    15. शाहपुरा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शाहपुरा
    16. विराटनगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विराटनगर
    17. आंधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आंधी
    18. किशनगढ़-रेनवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचकोड़िया
    19. कोटखावदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटखावदा
    20. माधोराजपुरा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोधोराजपुरा
    21. मौजमाबाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मौजमाबाद
    22. तुंगा तहसील परिसर, तुंगा

    Rajasthan Free Mobile Yojana Jaipur List Check Online

    • सबसे पहले आपको जन सुचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in पर जाना है.
    • अब आपके सामने जनसूचना पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना की पात्रता पर क्लिक करना है जैसा की निचे फोटो में है.
    • उसके बाद आपको अपना जन आधार नंबर दर्ज करना है और Scheme को सेलेक्ट कर Submit बटन पर क्लिक करना है
    • नोट: यहां पे अपनी कैटेगरी सही से सेलेक्ट करे नही तो गलत कैटिगरी सेलेक्ट करने पर नेम शो नही होगा।
    • आपके सामने जन आधार में शामिल महिलाओं एवं छात्राओं की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिसमे से आपको लाभार्थी का नाम पर टिक करना है और Submit पर क्लिक करना है
    • इंदिरा गाँधी स्मार्टफ़ोन योजना का स्टेटस खुल कर आ जायेगा. यदि आप फ्री मोबाइल योजना के लिए पात्र है तो You are eligible for this scheme लिखकर कर आएगा
    • और यदि आप इस योजना के लिए पात्र नहीं है तो You are not eligible for this scheme लिखकर आ जायेगा जैसा की निचे फोटो में है.

    Rajasthan Free Mobile yojana list pdf download Important Links

    फ्री मोबाइल वितरण शुरु 10 अगस्त 2023 से
    Free Mobile Status (New) CLICK
    Rajasthan Free Mobile Jaipur list CLICK
    Join Telegram CLICK

    Udaipur Jaipur Vande Bharat Train 24 सितंबर से चलेगी, PM दिखाएंगे हरी झंडी

    Rajasthan Bstc Result 2023 Roll Number | बीएसटीसी का रिजल्ट लिंक जारी