Rajasthan 16 New Tehsil List | राजस्थान 16 नई तहसील लिस्ट पीडीएफ| राजस्थान नए जिले की तहसील | Rajasthan 16 New Tehsil List Name | राजस्थान न्यू पटवार मंडल| Rajasthan new district border | Rajasthan ki nayi Tehsil | Rajasthan ki नई तहसील सूची |
Rajasthan 16 New Tehsil List: राजस्थान वालों के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है राजस्थान में 16 नई तहसील का नोटीफिकेशन जारी हूवा है। करें जल्द ही राजस्थान में नए जिलों की सीमा भी जारी की जाएगी। राजस्थान में 16 नई तहसील कौन-कौन सी हे उसकी जानकारी आप सभी नीचे दिए हुवे पोस्ट को पढ़ कर ले सकते हों। सरकार जल्द से जल्द नए जिलों का सीमांकन करके उसका नोटिफिकेशन जारी करना चाहती है राजस्थान में पटवार मंडलों और नई तहसीलों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है राजस्व विभाग में लगभग 1035 और 16 नई तहसीलों का गठन किया गया है इसमें राजस्व विभाग ने 1045 नई पटवार मंडल और 16 नई तहसील के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
Rajasthan 16 New Tehsil Notification
राजस्थान प्रदेश में राजस्व ने बजट घोषणा के अनुसार 16 नए तहसीलों का नोटिफिकेशन कर दिया है। तहसीलदार व नायब तहसील की पोस्टिंग के साथ ही यहां आम जनता से जुड़े सभी जरूरी कामकाज होने लगेगा। इसके साथ ही राजस्थान नए जिलों के सीमांकन में भी आसानी रहेगी। साथ ही काम भी जल्दी हो सकेगा। जिस से आम आदमी को राहत मिलेगा।
तहसीलों का कार्य क्षेत्र एक बार तय हो जाए तो, नए जिलों के नोटिफिकेशन को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में नए जिलों की घोषणा हो सकती है। राजस्व विभाग की टीम इसके लिए काम कर रही है।
यह भी पढ़े
Jan Samman Video Contest Result | जन सम्मान वीडियो रिजल्ट जारी @jansamman.rajasthan.gov.in
Rajasthan New 16 Tehsil List
बढाती जनसँख्या को देखते हुए राजस्थान में जनसँख्या के आधार पर व क्षेत्र के आधार पर नई तहसील बने गई है जिसकी घोषणा Rajasthan Goverment official Notification के माध्यम से की गई इसके लिए आप राजस्थान के इन जिलो को की लिस्ट देखे जिसमे नई तहसील इन जिलो में बनाई गई
- अलीगढ (टोंक),
- फलासियां,
- घासा (मावली),
- सायरा (उदयपुर),
- पिलानी,
- छोटी खाटू (डीडवाना),
- रूदावल(बयाना),
- गजसिंहपुरा मंडी (श्रीकरणपुर-श्रीगंगानगर),
- प्रतापगढ़,
- मांढण (बहरोड़),
- रामपुरा डाबड़ी (जयपुर),
- जालसू (जयपुर),
- हद (कोलायत)।
Rajasthan New Tehsil Patwar Mandal
प्रदेश में नए पटवार मंडल के बाद अब नई तहसीलों की अधिसूचना जारी होने के बाद लोगों को सहूलियत मिलेगी. राजस्व विभाग ने 1035 और 16 नए तहसीलों का नोटिफिकेशन कर दिया है. एक तरफ जहां पटवार मंडल खुलने से राजस्व से जुडे काम के लिए दूर-दराज नहीं जाना पडेगा. वहीं तहसील खुलने से नामांतरकरण, जाति प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने में लोगों की परेशानी कम होगी।
राजस्थान की नई तहसील लिस्ट नाम
सीएम ने प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार कर नए उपखंड, तहसील और उपतहसील की घोषणा की थी. नामांतरकरण, जाति प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने में लोगों की परेशानी कम होगी. प्रदेश में राजस्व विभाग ने बजट घोषणा के अनुसार 16 नए तहसीलों का नोटिफिकेशन कर दिया है. तहसीलदार व नायब तहसील की पोस्टिंग के साथ ही यहां आम जनता से जुड़े कामकाज होने लगेगा. इसके साथ ही नए जिलों के सीमांकन में भी आसानी रहेगी.
Rajasthan New Patwar Mandal List
अजमेर में 21,अलवर में 18, बांसवाड़ा में 12, बारां, चूरू, धौलपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर में 15-15, बाड़मेर में 11, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 63, बीकानेर में 128, बूंदी में 28, चित्तौडगढ़ में 10, हनुमानगढ़ में 58, जयपुर में 35, जैसलमेर में 20, जालोर में 66, झालावाड़ में 14, झुंझुनूं में 18, जोधपुर में 51, करौली में 27, कोटा में 16, नागौर में 70, पाली में 20, प्रतापगढ़ में 26, राजसमंद में 17, श्रीगंगानगर में 75, सीकर में 30, सिरोही में 14, टोंक में 34 तथा उदयपुर में 77 पटवार मण्डल बनेंगे
Rajasthan 16 New Tehsil List Important links
Rajasthan New Tehsil List pdf | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Rajasthan Update | Click Here |