Sikar Yuva Mahotsav | सीकर युवा महोत्सव 26 को, युवा दिखायेंगे अपनी कला का जादू

Sikar Yuva Mahotsav | सीकर युवा महोत्सव | Sikar Yuva Mahotsav Registration | Sikar Yuva Mahotsav online apply | सीकर युवा महोत्सव पंजीकरण | 

Sikar Yuva Mahotsav: युवा महोत्सव एक आयोजन होता है जिसमें युवा लोगों को सम्मिलित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं, खेल और कला के क्षेत्र में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है। यह एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म होता है जो युवा लोगों को उनके रचनात्मक और सामाजिक दृष्टिकोण को विकसित करने का मौका देता है।

युवा महोत्सव विभिन्न स्तरों पर आयोजित किया जा सकता है, जैसे कि राज्य, जिला या नगर स्तर पर। इनमें खेल, संगीत, नृत्य, राजनीति, विज्ञान और तकनीकी आदि के क्षेत्रों में प्रतियोगिताएं शामिल होती हैं। इसके अलावा, युवाओं को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने और उनसे अवगत होने के लिए भी बुलाया जाता है।

सीकर युवा महोत्सव

सिकर युवा महोत्सव एक महत्वपूर्ण आयोजन होता है जो युवा लोगों को उनके रचनात्मक और सामाजिक दृष्टिकोण को विकसित करने का मौका देता है और उन्हें स्वयं को विकसित करने और समाज के लिए उपयोगी बनाने के लिए प्रेरित करत

सीकर युवा महोत्सव के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

इच्छुक 15-29 वर्ष के प्रतिभाशाली युवा 26जुलाई  तक रजिस्ट्रेशन कर विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में ले सकेंगे भाग

 राजस्थान युवा बोर्ड (युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार) द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन एवं प्रोत्साहन के लिए सीकर में 26 जुलाई को “सीकर युवा महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है, जो की संभाग स्तरीय आयोजन है।  इस आयोजन में 15 से 29 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते है।

मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में पिपराली ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन 26 जुलाई बुधवार को श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में प्रातः 9 बजे से होगा।
 
अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बलदेव सिंह ने बताया कि राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राज्य की लुप्त एवं दुर्लभ लोक—कला और संस्कृति को संरक्षण, संवर्धन और प्रोत्साहन के लिए आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में लगभग 22 तरह की कलाओ में प्रतिभागियों के बीच प्रतियोगिता आयोजित होगी।

सीकर युवा महोत्सव 26 जुलाई 

नेशनल यूथ अवॉर्डी व सिकर युवा महोत्सव के समन्वयक ने बताया की आयोजन जिला कलक्टर सीकर के मार्गदर्शन में किया जाना है। इस महोत्सव का उद्देश्य राज्य के प्रतिभाशाली युवा कलाकारों की खोज करके, उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा देकर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करके उनको स्वावलम्बी बनाना है। राज्य के युवाओं में विभिन्न कला-कलात्मक क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को विकसित करने के लिए प्रतिभाओं की खोज करना तथा युवा कलाकारों का डेटाबेस तैयार करना है। चयनित युवा प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रोत्साहित करने एवं संबंधित कला में उनकी योग्यताओं में वृद्धि करने के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराना तथा ग्रामीण पारंपरिक कलाओं को प्रचारित करना है।

यह भी पढ़े

JNVU BSc Final Year Result 2023 | [jnvu.edu.in] Bsc 3rd Year result Online

Jan Samman Video Contest Result | जन सम्मान वीडियो रिजल्ट जारी @jansamman.rajasthan.gov.in

Sikar Yuva Mahotsav की मुख्य प्रतियोगीताएं

1. पेंटिंग 2. फोटोग्राफी 3. पोस्टर मेकिंग 4. कविता लेखन 5. स्लोगन लेखन 6. नाटक 7. एकल व समूह गायन 8. एकल व समूह नृत्य 9. भाषण प्रतियोगिता 10. विलुप्त होती राजस्थान कला व वाद्ययंत्र

प्रतिभागियो को देय सुविधाएं

सभी प्रतिभागियो को राजस्थान युवा बोर्ड की तरफ से प्रमाण पत्र, हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय को पुरस्कार के साथ ही आवास व भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।

Sikar Yuva Mahotsav Registration kase kare 

  • सबसे पहले आपको Sikar Yuva Mahotsav की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
  • इसके बाद में आपको ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद में आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी है।
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद आप कौनसी कैटेगरी में भाग लेना चाहते है भरना होगा।
  • इसके बाद में नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप आवेदन कर सकते है।

Sikar Yuva Mahotsav online apply importants links

Official WebsiteClick Here
TelegramClick Here
WhatappsClick Here