Delhi To Khatu Shyam Rajasthan Distance by Train

Delhi To Khatu Shyam Rajasthan Distance by Train:  खाटूश्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में सीकर और जयपुर हाईवे के मध्य स्थित है। खाटूश्याम हिन्दुओ के लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक है। खाटू श्याम के दर्शन करने के लिए सम्पूर्ण भारत से श्रद्धालु आते है। खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं का ताँता पुरे वर्ष लगा रहता है।

खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए वायु मार्ग, सड़कमार्ग, रेल मार्ग द्वारा आसानी से पंहुचा जा सकता है।

खाटू श्याम जी के मंदिर पहुंचने के लिए सबसे सरल और आसान मार्ग रेल मार्ग है। रेल मार्ग का उपयोग करके दिल्ली से खाटू श्याम पंहुचा जा सकता है।

खाटू श्याम मंदिर कहाँ है?

बाबा खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान राज्य के सीकर जिले के रीगस टाउन के पास में स्थित हैं। आप बस, कार और ट्रेन के माध्यम से बाबा के दर्शन करने जा सकते हैं।

खाटू श्याम मंदिर जाने का समय

यदि आप खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच के महीने में कभी भी आ सकते हैं। क्योंकि खाटू श्याम का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है तो ऐसे में ग्रीष्म काल में वहां पर जाना आपके लिए सही नहीं होगा।

गर्मी के मौसम में राजस्थान के सभी जिलों का तापमान अधिक बड़ जाता हैं। अक्टूबर से मार्च का महीना सुहावना रहता है, इस कारण भक्तों का यहां पर आना जाना लगा रहता हैं।

खाटू श्याम मंदिर आरती का समय, Khatu Shyam Mandir Aarti Ka Samay

मंगला आरती : प्रातः 4:30 (गर्मी), प्रातः 5:30 (सर्दी)
श्रृंगार आरती : प्रातः 7:00 (गर्मी), प्रातः 8:00 (सर्दी)
राजभोग आरती : दोपहर 12:30 (गर्मी), दोपहर 12:30 (सर्दी)
संध्या आरती : शाम 7:30 (गर्मी), शाम 6:30 (सर्दी)
शयन आरती : रात्रि 10:00 (गर्मी), रात्रि 9:00 (सर्दी)

दिल्ली से खाटू श्याम जाने का रास्ता

सड़क मार्ग : खाटू धाम पहुँचने  के लिए आप सड़क मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं अगर आपके अपना निजी वाहन है तो आप उससे जा सकते हैं नहीं है तो आप राजस्थान राज्य परिवहन निगम की बस में बैठकर  सफर का मज़ा ले सकते है और खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं | जयपुर और सीकर जैसे प्रमुख स्थानों के लिए बस सेवा उपलब्ध है |

सड़क मार्ग : खाटू धाम पहुँचने  के लिए आप सड़क मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं अगर आपके अपना निजी वाहन है तो आप उससे जा सकते हैं नहीं है तो आप राजस्थान राज्य परिवहन निगम की बस में बैठकर,  सफर का मज़ा ले सकते है और खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं | जयपुर और सीकर जैसे प्रमुख स्थानों के लिए बस सेवा उपलब्ध है |

वायु मार्ग : खाटू श्याम के सबसे पास जयपुर हवाई अड्डा है जो की लगभग 100 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ है |

Delhi To Khatu Shyam Rajasthan Distance by Train in Hindi

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और बाबा खाटू श्याम मंदिर जाना चाहते हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि दिल्ली से खाटू श्याम मंदिर कैसे जा सकते हैं और दिल्ली, से खाटू श्याम मंदिर तक की दूरी कितनी है | आप दिल्ली से रेल के माध्यम से भी खाटू श्याम मंदिर पहुँच सकते हैं लेकिन आपको दिल्ली से रींगस रेलवे स्टेशन तक ही जाना होगा और उसके बाद आप बची दूरी बस या टैक्सी से पूरी कर सकते हैं |दिल्ली से खाटू श्याम (Khatu Shyam) की दुरी लगभग 260 किलोमीटर है और वहां तक पहुँचने में आपको लगभग 5 घंटे लग सकते हैं|

Delhi to Khatu Shyam Train

Delhi To Khatu Shyam Rajasthan Distance by Train

वही अगर आप स्टेशन से ट्रैन लेकर राजस्थान में रींगस उतर सकते है। रींगस उतरने के बाद वहां से ऑटो या टैक्सी लेकर आसानी से खाटू श्याम जी के मंदिर पंहुचा जा सकता है।

रींगस से खाटू श्याम मंदिर की दूरी करीब 17 किलोमीटर है।

 

Leave a Comment