Sheo Assembly Elections Results 2023 | शिव विधानसभा चुनाव परिणाम

Sheo Assembly Elections Results 2023: राजस्थान में इस बार काफी दिलचस्प चुनाव हुवे हे,हर कोई अपनी अपनी जीत का दावा कर रहा है, आज हम आप सभी के लिए पूरे भारत में चर्चा में रहने वाली शिव विधान सीट के बारे में जानने वाले है।

Sheo Vidhan Sabha Chunav Result 2023 

शिव विधानसभा सीट राजस्थान के बाड़मेर जिले में आती है। 2018 में शियो शिव में कुल 41 प्रतिशत वोट पड़े। 2018 में आईएनसी से अमीन खान ने भारतीय जनता पार्टी के खुमान सिंह को 24 वोटों के मार्जिन से हराया था।

शियो (शिव) विधानसभा सीट बाड़मेर के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं कैलाश चौधरी, जो भारतीय जनता पार्टी से हैं। उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस के मनवेंद्र सिंह को 323808 से हराया था।

इस बार Shiv Assembly Elections इस तारीख को हुवे।

मतदान की तारीख: शनिवार, 25 नवंबर 2023
मतगणना की तारीख: रविवार, 3 दिसंबर 2023

Sheo Assembly Constituency Results 2023

शिव विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अमीन खान, बीजेपी के स्वरूपसिंह खारा, आरएलपी के जालमसिंह रावलोत मैदान में थे. दूसरी तरफ रविंद्रसिंह भाटी ने बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय ताल ठोक दी थी तो कांग्रेस से बागी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फतेह खान भी चुनावी मैदान में उतर गए थे. दोनों प्रत्याशियों ने दमखम के साथ प्रचार में उतर गए.
वैसे तो पांचों प्रत्याशी मजबूत प्रत्याशी हैं और हर कोई अपने लिए भीड़ जुटाने में कामयाब भी रहा. लेकिन, इस सीट की चर्चा करते हुए ज्यादातर लोग दोनों निर्दलीय के बीच ही चुनाव को देखते आए. ऐसे में लोगों का अनुमान है कि दोनों निर्दलीयों के बीच इस बार चुनावी टक्कर रही है. बीजेपी-कांग्रेस और आरएलपी के मुकाबले निर्दलीय मजबूत रहे.।

Sheo Assembly Rajasthan Election 2023 Results Live

शिव विधानसभा सीट में 83.28 % वोटिंग हुई है. अमूमन इस विधानसभा सीट पर इस तरह का वोटिंग प्रतिशत नहीं देखने को मिलता है. क्योंकि यहां दूर -दूर गांव की ढाणियों में बसे लोग और विशेषकर महिलाएं वोट नहीं डाल जाते. लेकिन, इस बार महिलाओं ने बढ़ -चढ़कर मतदान किया. यही कारण है कि वोटिंग का आंकड़ा 80 प्रतिशत के पार पहुंच गया. दूसरी तरफ दोनों निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी -कांग्रेस के सेंधमारी में कामयाब भी रहे हैं. ऐसे में शिव विधानसभा में किसका पलड़ा भारी रहा? इसका फैसला मतगणना के दिन ही होगा.
रिजल्ट की अपडेट सस्ते पहले पाने के लिए क्लिक करे 

Sheo Assembly Elections 2023 Results Check Online

25 नवंबर को राजस्थान के रण में जनता ने उम्मीदवारों  की किस्मत को EVM में कैद कर दिया है. जिसके बाद 3 दिसंबर को इसके नतीजे सुबह से ही सामने आने शुरू हो जाएंगे. लेकिन अगर आपको इन नतीजों को सामने से जानना है तो चुनाव आयोग की https://results.eci.gov.in की अधिकारिक साइट पर जाकर चेंक कर सकते है.

Sheo Vidhan Sabha Chunav Result 2023 Importants Links

शिव विधानसभा चुनाव परिणाम Click Here
Join Telegram Join now 

Leave a Comment