SSO Id Admit Card Download | एसएसओ आईडी से एडमिट कार्ड निकाले

SSO Id Admit Card Download: राजस्थान के सभी भाई बहनों का हार्दिक आभार,आज हम आप सभी को sso id se admit card kaise nikale और डाऊनलोड करने का तरीका बताएंगे। आप सभी आर्टिकाल को पूरा पढ़े जिस से आप घर बैठे एसएसओ आईडी से एडमिट कार्ड चेक कर सकते है।

राजस्थान एसएसओ आईडी एडमिट कार्ड 

राजस्थान राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी ऑनलाइन एडमिट कार्ड सेवाओं का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें SSO ID के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | जिन लोगो ने अभी तक अपनी राजस्थान एसएसओ आईडी नहीं बनवाई है तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बना सकते है  । आप सभी sso rajasthan portal से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर पाएंगे।

SSO Id Admit Card Overview @sso.rajasthan.gov.in

आर्टिकल का नाम एसएसओ आईडी एडमिट कार्ड
आर्टिकल का प्रकार एसएसओ आईडी का यूज करना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य के विद्यार्थी
उद्देश्य विधार्थियो को  सेवाओ का लाभ ऑनलाइन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

SSO Id Se Admit Card Kaise Download Kare

दोस्तों अगर आप भी राजस्थान से है और किसी भर्ती को लेकर अपनी एसएसओ आईडी से ऑनलाइन फार्म भरा है, और अब एक्जाम डेट आने के बाद अपना एसएसओ आईडी से एडमिट डॉउनलोड करना चाहते हे तो हमारे द्वार बताए हुवे प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप अपनाते हुवे sso id se admit card dekh पायेंगे।

How to download Admit Card from SSO ID

  • सबसे पहले SSO Rajasthan की Official Website पर अथवा Rajasthan SSO Portal पर जाएं।
  • अब आप को  राजस्थान के इस सरकारी पोर्टल sso.rajasthan.gov.in/  पर जाना होगा।
  • अब अपना SSO ID Username और SSO Password डालकर अपने अकाउंट में एसएसओ लॉगिन करें।
  • अब आपको अपने डैशबोर्ड में recruitment portal  लिखकर सर्च करना।

SSO Id Admit Card

  • अब Recruitment portal पर क्लिक करने के बाद आपको Get Admit Card  विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप जो भी फॉर्म एसएसओ आईडी से भरें हैं और जिनका प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है उनकी लिस्ट यहां दिखाई देगी।
  • अब आपको एडमिट कार्ड के प्रिंट विकल्प पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड PDF File  डाउनलोड हो जाएगा।

इस प्रकार आप सभी भाई बहन Rajasthan SSO Portal  के माध्यम से अपना  Recruitment Admit Card Download  कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज की पोस्ट में हमने राजस्थान के सभी बेरोजगार भाई बहनों को sso id se Admit card Check करने की पूरी जानकारी दी, साथ ही आपको एसएसओ आईडी एडमिट कार्ड डाऊनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस भी बताया।

SSO Id Se Admit Card Kaise Nikale 

Download Admit Card from SSO ID Click Here 
Download Admit Card By SSO ID Click Here
Join Telegram Click Here

 

Leave a Comment