BJP 2nd List Rajasthan 2023: राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है. भाजपा कांग्रेस से एक कदम आगे चल रही है . जहां भाजपा ने 41 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं तो वहीं भाजपा में पहली लिस्ट (BJP First List Rajasthan) आने के बाद विरोध के सुर भी उठ खड़े हुए हैं. इसी को कंट्रोल करने के लिए भाजपा ने एक डैमेज कंट्रोल कमेटी भी बनाई है, जिसकी कमान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को दी गई है. जिसे लेकर मंथन हुआ. शुक्रवार को जयपुर में कोर कमेटी (BJP Core Committee Meeting) की बैठक भी हुई. इस बैठक में दूसरी सूची में संभावित उन्मीदवारों को लेकर भी चर्चा की गई. अब जल्द ही पुराने उम्मीदवारों की सुन कर और नया कुछ चेंज करकर आज या कल में BJP Second List Rajasthan जारी करने वाली है।
Rajasthan BJP Candidate 2nd list News
बीजेपी से टिकट के इच्छुक उम्मीदवार, जो पार्टी की 41 सीटों वाली पहली सूची में जगह नहीं बना सके हैं, उन्होंने 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में या तो निर्दलीय या संभवतः अन्य पार्टियों से चुनाव लड़ने की योजना के साथ विद्रोह का झंडा बुलंद कर दिया है. वहीं बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व राज्य इकाई में पनप रहे इस विद्रोह से परेशान है. कहा ये भी जा रहा है कि इसमें ज्यादातर विधायक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के वफादार हैं.
Rajasthan BJP candidates Second list
भाजपा की दूसरी सूची कभी भी
नेताओं की बढ़ रही है धड़कनें, मगर दूसरी सूची से भी नेताओं को लगेगा जोर का झटका, एक बार हारने एक बार जीतने वाले विधायक का कटेगा टिकट, लगातार चुनाव लड़ रहे नेताओं के टिकिट पर भी लटकी है तलवार।
BJP 2nd List Rajasthan 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा ने शनिवार दोपहर को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। दूसरी सूची में 83 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। राजस्थान चुनाव में प्रत्याशी उतारने में भाजपा फिर कांग्रेस कांग्रेस से आगे निकल गई है। कांग्रेस ने अभी प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नहीं की है।
बीजेपी की दूसरी लिस्ट राजस्थान पीडीएफ डाऊनलोड
Rajasthan BJP 2nd list download | PDF download |
Join Telegram | Join now |