Rajasthan BJP CM Candidate 2023: राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका हे, वोटिंग का शेड्यूल सामने आ चुका है। 25 नवंबर को वोटिंग का दिन है। हालांकि, बीजेपी ने राज्य में अभी तक राजस्थान सीएम पद उमीदवार को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं।
वसुंधरा राजे अब तक पार्टी की ओर से चेहरा हुआ करती थीं लेकिन इस बार बीजेपी आलाकमान ने खेल कर दिया है। ऐसे में जयपुर राजघराने की ये दिग्गज सीएम पद की रेस में आगे दिख रहीं।
Rajasthan BJP CM Candidate Name
राजस्थान में बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची आ चुकी है. बीजेपी की पहली सूची आने के बाद इसे लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. क्या राजस्थान का टिकट बंटवारा वसुंधरा राजे के लिए वाकई झटका है? क्या इस बार राजस्थान में सीएम पद का उमीदवार बदल जाएगा।
बीजेपी सीएम उम्मीदवार नाम
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया था. चुनाव आयोग ने राजस्थान में एक फेज में मतदान कराने का ऐलान किया था. बड़ी संख्या में शादी-विवाह के कार्यक्रम को देखते हुए आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया है और अब वोटिंग 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होगी. चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीखों का ऐलान किए जाने के कुछ ही घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राजस्थान चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी थी.
Rajasthan me BJP ke Cm Padh
वसुंधरा और दीया कुमारी, दोनों ही पूर्व शाही परिवारों से आती हैं, जिनका राज्य के लोगों के साथ मजबूत संबंध है। हाल ही में बीजेपी ने दीया कुमारी को जयपुर की विद्याधर नगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वरिष्ठ नेता और पांच बार के विधायक नरपत सिंह राजवी, जिन्होंने 2018 के चुनावों में भी सीट जीती थी। उनको बदलने के फैसले ने सूबे में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजवी पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत के दामाद हैं।
जल्द ही जारी होगी बीजेपी की सैकंड लिस्ट