Diwali 2023 Date Rajasthan: राजस्थान के सभी भाई बहनों, माता बहनों, बुजुर्गगण को दिवाली 🎇 की अग्रिम हार्दिक बधाई। आज हम राजस्थान में आने वाली Rajasthan Diwali 2023 date के बारे में जानकारी देगें।
Diwali 2023 Date Rajasthan: राजस्थान में हर साल दीवाली बढ़ी धूम धाम से मनाया जाती हे इस बार भी राजस्थान में दिवाली 12 नवंबर 2023 रविवार को मनाई जाएगी. पांच दिन का दीपोत्सव धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. ।
Rajasthan Diwali Celebration | राजस्थान में दीपावली कब है
दीपावली का पर्व पूरे भारत में एकसाथ मनाया जाता है। इस साल यानी 2023 में कार्तिक मास की अमावस्या तिथि (12 नवंबर 2023) की दोपहर 2 बजे के बाद से शुरू हो रही है और इसका समापन 13 नवंबर 2023 को होगा। राजस्थान में भी दीवाली इसी दिन मनाई जाएगी।
Diwali 2023 Date Rajasthan, दिवाली मुहूर्त (Diwali 2023 Muhurat)
पंचागं के अनुसार कार्तिक अमावस्या तिथि की शुरुआत 12 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 44 मिनट से होगी और अगले दिन 13 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट पर खत्म होगी. दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा प्रदोषकाल में की जाती है ऐसे में 12 नवंबर को महालक्ष्मी की पूजा का समय प्राप्त हो रहा है.
-
- लक्ष्मी पूजा का समय – शाम 05.39 – रात 07.35 (12 नवंबर 2023), अवधि – 01 घंटा 56 मिनट
- प्रदोष काल – शाम 05:29 – रात 08:08
- वृषभ काल – शाम 05:39 – रात 07:35
दिवाली पूजन सामग्री
दिवाली के दिन पूजा में धूप, दीप, रोली, अक्षत, कपूर, हल्दी, कुमकुम, फल, फूल, कमल गट्टे, चांदी का सिक्का, आम का पत्ता गंगाजल, आसम, चौकी, काजल, हवन, सामग्री, फूलों की माला, नारियल, लौंग, शहद, पंचामृत, खील, बताशे, पंच मेवा, मिठाई, सरसों का तेल या घी, मिट्टी का दिया और केले का पत्ता इस सभी सामग्रियों को शामिल करें।