IND vs AUS World Cup Final Pitch Report in Hindi

IND vs AUS World Cup Final Pitch Report in Hindi: कोलकाता के ईडन गार्डंस में गुरुवार रात खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में जगह बना ली। अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच में india vs australia World Cup Final Match होगा।

IND vs AUS Pitch Report Today

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बहुत बड़ा मुकबाला रविवार (19 नवंबर) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा ।  

(IND vs AUS) इस महामुकबले से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद के आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत स्कोर और अन्य जानकारियों (IND vs AUS Pitch Report in Hindi) पे एक नज़र डालेंगे.

IND vs AUS World Cup Final Pitch Report in Hindi Overview

Full Name Narendra Modi Stadium
Former Name Sardar Vallabh Bhai Patel stadium,
Motera cricket stadium
Address Ahmedabad, India
Owner Gujarat Cricket Association
Capacity 1,32,000
Opened 12 November 1983
Renovated 24 February 2020

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report

  • IND vs AUS world cup final Pitch Report in Hindi : अहमदाबाद का ये मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार माना जाता है।
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद (IND vs AUS Pitch Report Today) की पिच पर गेंद तेज गति और उछाल रहता है।
  • IND vs AUS world cup final today  तेज गेंदबाजों को शुरुआत ओवर्स में जब गेंद नयी होगी तो थोड़ी स्विंग और एक्स्ट्रा बाउंस मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
  • IND vs AUS world cup final Today Match in Hindi: लेकिन गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है और जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता है पिच बल्लेबाजी के लिए और भी आसान हो जाती है।
  • IND vs Aus Today Pitch Report  गेंद पुराना और सॉफ्ट होने पर  स्पिनरों को भी पिच से थोड़ी मदद मिलने लगती है।
  • इस स्टेडियम में कुल पांच काली मिट्टी से बनी पिचें है और छह लाल मिट्टी से बनी हुई पिचें हैं।
  • काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में विकेट से बेहतर उछाल देती हैं
  • इस मैदान का आउटफील्ड बेहद ही तेज है जिससे बलेबाजों के लिए रन बनन आसान हो जाता है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report Hindi

  • मोटेरा, अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम, दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है,
  • मोदी स्टेडियम में 110,000 से अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
  • सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाना जाता था,
  •  फरवरी 2021 में इसका नाम बदलकर भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रख दिया गया।
  • बगल की बॉउंड्री 63-68m और सामने की बॉउंड्री 74m है।

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report Batting and Bowling

Batting vs Bowling: अगर बात की जाए कि आप इस बैट्समैन के लिए अच्छी है या गेंदबाज के लिए तो इसमें बल्लेबाज की जीत होती है क्योंकि यहां पर रन बनते हैं। बॉलिंग की बात की जाए तो स्पिनरों को यहां पर काफी मदद मिलती है क्योंकि यहां की बाउंड्री काफी लंबी है ।

India vs Australia 2023  World Cup Final Match Live Streaming 

विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भारत में  टीवी चैनल और मोबाइल पर देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले दर्शक डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में मैच देख सकेंगे। मोबाइल में आप डिज्नी हॉटस्टार पर आप फ्री में देख सकते हो।

IND vs AUS Final 2023 ICC World Cup

2003 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ग्रुप स्टेज में हराया था और उसके बाद पूरे टूर्नानमेंट अजेय रहते हुए भारत को फाइनल में भी पटका था। अब 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज में हराया और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। अब उम्मीद है कि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीते।

IND vs AUS World Cup Final Weather Report

मौसम वेबसाइट weather.com के अनुसार 19 नवंबर को यहाँ आसमान साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 23 °C के करीब रहेगा, हवा 14 km/h की स्पीड से चलेगी, जबकि आद्रता 58% के करीब रहने का अनुमान है. इस मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है।

Ind vs Aus final tickets kaise le

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले की  टिकटें बुक माई शो पर उपलब्ध नहीं है। ये टिकटें पहले ही बिक चुकी है। अभी कुछ अनाधिकारिक साइट्स पर फाइनल मुकाबले की टिकट उपलब्ध दिख रही हैं लेकिन इनकी कीमत 50 हजार से 1 लाख 18 हजार रुपये तक बताई जा रही है।

Note: ऐसे में आम किकेट प्रेमियों के लिए यह महंगा सौदा साबित होगा। ऐसी साइट्स से टिकट खरीदकर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो सकते हैं। इस से बढ़िया आप घर बेठे मोबाइल पर या टीवी पर पूरे परिवार के साथ मैच देखे।

Narendra Modi Stadium ODI records

  • Total Match Played: 30
  • Batting First Won: 15
  • Batting Second Won: 15
  • Tie: 0
  • Avg. Score in 1st bat: 243
  • Highest Score: South Africa 365/2
  • Lowest Score: Zimbabwe 85/10

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch Report Hindi

नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में वर्ल्ड कप का लास्ट मैच अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका ने जवाब में 247 रन 5 विकेट खोकर बना दिए थे।

Ind vs Aus wtc final prediction

IND संभावित प्लेयिंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

AUS संभावित प्लेयिंग 11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस(विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Leave a Comment