HDFC Credit Card Apply Online Lifetime Free in Hindi

HDFC Credit Card Apply Online Lifetime Free: आज के समय में हर किसी की अपनी daily जरूरते और खर्चे होते हैं, जिसे हम डेली basic पर पूरा करते हैं इसके लिए हमें हर दिन कुछ पैसों की जरूरत रहती है,

जिससे कि हम ऑनलाइन शॉपिंग कर सके और कोई भी अपनी लाइफ स्टाइल की वस्तुओं को खरीद सके,इसके लिए आपको कुछ ऐसा चाहिए होगा जो कि अगर हमारे पास पैसे भी नहीं है तब भी आप अपनी जरूरत के सामान को खरीद सके। तो इसके लिए बैंक आपको Credit Card Apply का ऑप्शन देती हैं, जिससे आप अगर आपके पास पैसे नहीं है तो भी आप इसका यूज करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और अपनी जरूरत का सामान खरीद सकते हैं।

HDFC बैंक भारत का सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड देने वाला बैंक है। क्रेडिट कार्ड एटीएम की तरह एक छोटा सा कार्ड होता है जो बैंक अपने कस्टमर को देते हैं, जो की लोगों की डेली लाइफ स्टाइल की जरूरत,और उपभोक्ताओं के खर्चों की आदत को पूरा करने के लिए बैंकों द्वारा दिया जाता है।

इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है, HDFC बैंक द्वारा कई टाइप के Credit Card  अपने ग्राहकों को प्रदान किए जाते हैं इसमें कुछ Credit कार्ड बहुत ज्यादा फेमस हैं। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बताएंगे की आप किस तरह से Hdfc Credit Card Apply Online 3 Easy Steps से ले सकते हैं? और हमे कौन सा HDFC Credit Card Online Apply करके लेना चाहिए, एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर कितना चार्ज लगाता है? HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड को आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं? HDFC Bank कितने प्रकार के Credit Card प्रदान करता है।

What is HDFC Bank Credit Card

HDFC Credit Card एटीएम की तरह एक छोटा सा कार्ड होता है जो बैंक अपने कस्टमर को देते हैं, जो की लोगों की डेली लाइफ स्टाइल की जरूरत,और उपभोक्ताओं के खर्चों की आदत को पूरा करने के लिए बैंकों द्वारा दिया जाता है। HDFC बैंक द्वारा कई टाइप के Credit Card  अपने ग्राहकों को प्रदान किए जाते हैं| इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है, इसमें कुछ Credit कार्ड बहुत ज्यादा फेमस हैं।

HDFC बैंक 40 से ज्यादा अलग अलग टाइप के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है, इसमें HDFC Regalia Credit CardHDFC Money Back Credit CardHDFC Regalia First Credit Card बाजार में सबसे ज्यादा प्रचलित HDFC Credit Card में से एक है।

HDFC Bank Credit Card को आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं?

HDFC बैंक कई तरह के क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को देती है। इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है, जिसका उपयोग अलग तरीके से कर सकते हैं। दोस्तों आप इससे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.

अगर आप कहीं पर घूमने जा रहे हैं तो उसके लिए स्पेशली अलग Credit Card आपको मिल जाता है और जहां पर भी आप घूमने जाए इस कार्ड को दिखा कर आप उससे पेमेंट कर सकते हैं और अपनी अपनी जरूरत का जो भी सामान है उसे खरीद सकते हैं।

How Many Types Of HDFC Bank Credit Card

HDFC बैंक 40 से ज्यादा अलग अलग टाइप के क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है,इसमें हर कार्ड की अपनी अलग लिमिट होती है.

इसमें HDFC रेगलिया Credit Card, HDFC मनी बैक Credit Card, HDFC रेगलिया फर्स्ट क्रेडिट कार्ड बाजार में सबसे ज्यादा प्रचलित HDFC Credit Card में से एक है।

Hdfc Credit Card  का वार्षिक शुल्क क्या होता है?

एचडीएफसी बैंक कई तरह के Credit Card प्रदान करता है जिसमें हर एक का अपना अलग-अलग वार्षिक शुल्क होता है और उसी के हिसाब से आपको Credit Card दिया जाता है। वार्षिक शुल्क आप को दिए जाने वाले सर्विस के लिए लिया जाता है जिससे कि आप उस Credit Card का पूरे साल यूज़ कर सकें.

Credit Card  लेने के लिए किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है?

Identity Proof: आपके पास में पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो क्रेडिट कार्ड, सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट स्कूल गवर्नमेंट प्रूफ आईडी आदि में से कोई भी होना चाहिए|

Resident Proof: आपके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, वोटर आईडी कार्ड, लेटर फ्रॉम रिकॉग्नाइज पब्लिक अथॉरिटी, टेलिफोन बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वाटर बिल,  3 months  old नहीं होना चाहिए।

Income Proof में आपके पास सैलरी स्लिप 3 महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए, बैंक Statement 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होनी चाहिए ITR, फॉर्म 16 आदि इनमें से कोई एक होना चाहिए।

Hdfc Credit Card Apply Online Eligibility

कोई भी HDFC बैंक का Credit Card ले सकता है लेकिन उसके लिए यह बातें पूरी करनी चाहिए.
  1. आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच (नौकरी पेशा है तो) होनी चाहिए
  2. आपकी उम्र 21 से 65 साल के बीच (स्वयं के बिजनेस के लिए)
  3. HDFC Credit Card नौकरीपेशा और स्वरोजगार दोनों के लिए उपलब्ध है
  4. इस कार्ड की सुविधा बड़े बड़े शहरों जैसे कि हैदराबाद बेंगलुरु मुंबई पुणे नोएडा दिल्ली गाजियाबाद गुड़गांव आदि में मिल जाती है।

Credit Card लेने के क्या-क्या फायदे और नुकसान होते हैं?

Credit Card फायदे- (Credit Card benefits) 

 

  1. क्रेडिट कार्ड से आप अपने खाते में जमा राशि से ज्यादा खरीदारी कर के कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं जिसको आप बाद में bank को वापस कर सकते हैं
  2. बैंक के ग्राहकों को लुभाने के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट देती हैं जिसका यूज़ ऑफ शॉपिंग करने में कर सकते हैं
  3. क्रेडिट कार्ड पर आपको कंपलीमेंट्री की सर्विस भी उपलब्ध होती है

Credit Card नुकसान-

  1. दोस्तों आप के खाते में मिनिमम बैलेंस होने पर आपके मोबाइल पर मैसेज आते हैं, लेकिन कैट कार्ड होने पर bank मैसेज नहीं भेजती हैं वह नहीं चाहती कि आप टाइम से पैसे नही जमा कर सके और बैंक आपसे लेट फीस भरवा लेती हैं।
  2. आपको ईएमआई के नाम पर कुछ नहीं मिलता बैंक आपको जीरो परसेंट फ्री एमआई का ऑफर देती है लेकिन इन पर शर्तें और नियम इतने लागू होते हैं, अगर आप इसका उल्लंघन करते हैं तो आप को 5 या 10 नहीं बल्कि 20% तक ब्याज चुकाना पड़ सकता है।
  3. अक्सर लोग अपने क्रेडिट कार्ड को उसके ऊपर वाले कार्ड में अपग्रेड करवाने की सोचते हैं, बैंक पहले से ही इस चीज का मौका ग्राहक को देती हूं और ग्राहक से 500 से ₹700 अपडेट चार्ज  ले लेती हैं।

Credit Card लेने से पहले क्या-क्या बातों का ध्यान रखना चाहिए?

बैंक के कई तरह के Credit Card अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराती हैं, आपको Credit Card लेने से पहले यह देखना है कि आपको किस टाइप का Credit Card की जरूरत है।

उसी टाइप का आपको Credit Card लेना चाहिए। अगर आप किसी Others Type  का Credit Card ले लेते हैं और फिर उसे अपडेट कर आते हैं तो आपको 500 ₹700 अपग्रेड चार्ज बैंक को देना पड़ता है। बैंक आपको कई तरह के ऑफर भी देती हैं अलग-अलग Credit Card पर तो आपको Credit Card लेने से पहले ऑफर को भी एक बार चेक कर लेना चाहिए।

HDFC Credit Card Apply Online Lifetime Free In Hindi 

  • HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड 2023  के लिए ऑनलाइन आवेदन करें सबसे पहले आपको इसके लॉगिन पेज पर जाना होगा
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा और proceed ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर इस वेबसाइट के एक नया पेज खुलेगा
  • इस पेज पर आपको अपनी ग्राहक आईडी दर्ज करनी होगी जो आपके बैंक पासबुक में होगी।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा,
  • इस पेज पर आपको अपना इंटरनेट बैंकिंग विवरण दर्ज करना होगा और proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन में एक और नया पेज खुलेगा
  • अब यहां आपको अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी विकल्प चुनना है।
  • सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक बिलकुल नया पेज खुलेगा
  • यहां आपको आपकी पात्रता के आधार पर विभिन्न क्रेडिट कार्ड लाभों की पेशकश की जाएगी।
  • अब आपको अपने पसंदीदा क्रेडिट कार्ड के आगे दिए गए apply ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद एक और नया पेज खुलेगा
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को बहुत ही ध्यान से भरना है,
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक स्कैन करके अपलोड करना होगा
  • अब यहां आपको Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है,
  • इसके बाद आपको कुछ गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़कर अपनी मंजूरी देनी होगी
  • अंत में आपको submit के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपकी रसीद और आवेदन संख्या दी जाएगी जो इस प्रकार होगी
  • यहां आपको अपना एप्लिकेशन नंबर नोट करना होगा ताकि आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकें।

Hdfc Credit Card Apply Online 3 Easy Steps

HDFC Credit Card Apply Online Lifetime Free

Step 1: सबसे पहले मोबाइल नम्बर और और पैन कार्ड या जन्म डेट की जानकारी दर्ज करे।

Step 2: अपना विवरण दर्ज करे।

Step 3: अपना पसंद का कार्ड चयन करे

HDFC Credit Card Apply Online lifetime free credit card Customer Care Number

HDFC Bank Customer Care Number

  1. 1800 202 6161
  2. 1860 267 6161

निष्कर्ष

अपको इस पोस्ट में जानकारी मिली की आप किस तरह से एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं, कार्ड लेने के लाभ और नुकसान क्या है इसे आप इस तरह से अप्लाई कर सकते हैं, अगर आपको इस जानकारी से थोडी भी help मिली हो. तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें तो आपसे Next पोस्ट में फिर मिलते है ✓ टेक केयर.

How To HDFC Credit Card Apply Online Lifetime Free Importants Links 

HDFC Credit Card Application Status Click Here
HDFC Credit Card Apply Online Lifetime Free Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here

Leave a Comment