BJP Third List Rajasthan | बीजेपी की तीसरी सूची पीडीएफ डाऊनलोड

BJP Third List Rajasthan: राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे है वैसे वैसे राज नेताओं की धड़कन तेज होती जा रही है, अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी- कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की 3-5 सूचियां जारी कर दी हैं. वहीं कांग्रेस की पांचवी सूची भी जारी हो गई है।।

अगर आप भी Rajasthan BJP 3Rd List का इंतजार कर रहे है तो ये इन्तजार आज खत्म हो गया हे बीजेपी अपने विधानसभा प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में करीब 58 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया।

Rajasthan BJP Third List

राजस्‍थान में भाजपा ने पहली सूची में 41 व दूसरी सूची में 83 उम्‍मीदवार उतारे हैं। भाजपा खेमे में अभी भी 10 विधायकों को टिकट का इंतजार है। सूत्रों के अनुसार सर्वे में कुछ विधायकों की रिपोर्ट सही नहीं आई है। ऐसे में तीसरी व चौथी सूची में इनका टिकट कट भी सकता है। शुरुआती दो सूचियों में आठ विधायकों के टिकट कटे भी है।

इसके अलावा बीजेपी अब तक 124 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. जिसमें पहली सूची के तहत 41 और दूसरी सूची के तहत 83 नाम शामिल हैं. वही तीसरी सूची में आज 58 नाम शामिल है।

यह भी पढ़े

BJP 2nd List Rajasthan 2023 | बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पीडीएफ डाऊनलोड

CEO Rajasthan Voter list 2023 | राजस्थान वोटर लिस्ट पीडीएफ डाऊनलोड

Rajasthan BJP Candidates 3rd List

भाजपा को राजस्‍थान विधानसभा 200 में से 76 सीटों पर प्रत्‍याशी उतारने बाकी है। भाजपा की पहले की दो सूचियों में बगावत भी खूब देखने को मिली है। ऐसे में तीसरी सूची कांग्रेस के बाद जारी की जा सकती है।

BJP Third List Rajasthan

BJP Candidates Rajasthan: राजस्‍थान में हर पांच साल बाद सत्‍ता परिवर्तन की परिपाटी को बदलने के इरादे से बीजेपी चुनाव मैदान में है। अब तक दो बार प्रत्‍याशियों की सूची जारी करके 124 उम्‍मीदवार घोषित कर चुकी है। तीसरी सूची पर मंथन चल रहा है।

Rajasthan BJP 3Rd List

भाजपा बची हुई 76 सीटों पर मंथन करने के लिए  बैठक लगातार जारी हे।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने सुभाष मील को खंडेला, उदय लाल डांगी को वल्लभनगर और दर्शन सिंह गुर्जर को करौली से उम्मीदवार बनाया है. इन तीनों कल यानी बुधवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे और एक दिन बाद ही पार्टी ने इनको टिकट दे दिया.

बीजेपी की तीसरी लिस्ट राजस्थान पीडीएफ डाऊनलोड 

Rajasthan BJP 3rd list download PDF download
Join Telegram Join now

 

Leave a Comment