Rajasthan Pension Ekyc | अगर नहीं मिल रही पैंशन, तुरंत करे ये काम

Rajasthan Pension Ekyc: राजस्थान सरकार के दारा  राजस्थान की विधवा महिला, विकलांग और वृद्ध जनों को ₹1000 की पेंशन प्रतिमाह दी जाती है, लेकिन पिछले कुछ माह से बैंकों में लोगों के पेंशन जमा नहीं हो रही है, जिसमे एक कारण जन आधार फैमिली Ekyc का भी बताया जा रहा है।

अगर आप भी राजस्थान से और रोज फोन में मैसेज या बैंक में चक्कर काटने के बावजूद पेंशन की राशि खाते में नहीं आ रही है  तो आप एक बार जन आधार फैमिली Ekyc जरुर करवा लेवे। बाकी कुछ उपाय हमने नीचे बताए है उन्हे ध्यान से पढ़े।

Rajasthan Pension नही आने के कारण

दोस्तों आप सभी को बता दू की दो माह से राजस्थान के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी अपनी पैंशन का इंतज़ार कर रहे है, लेकिन 2 माह होने के बाद भी अभी तक पैंशन नही आई है ,उसका सबसे बड़ा कारण जन आधार कार्ड के नए अपडेट को बताया जा रहा है, हालाकि अभी सरकार ने इसकी पुष्टि नहीं की है की पैंशन क्यों रोकी है लेकिन सब काम अटक गए है, जब तक आप सभी Rajasthan Jan Aadhar family member Ekyc नही करवाते है।

Rajasthan Samajik Suraksha Pension Online KYC 

अगर आप भी पैंशन को लेकर परेशान है तो सबसे पहले आप अपने नजदीक ई मित्र या फिर एसएसओ आईडी से पूरे परिवार की जन आधार Ekyc और जन आधार इनकम को अपडेट करवा लेवे, जिस से आपकी तरफ से किसी भी प्रकार की कमी नही रहे। बाकी सरकार जल्द ही पैंशन की राशि जारी करेगी, जिसकी जानकारी आपको हमारे ग्रुप में सबसे पहले मिल जायेगी।

Rajasthan Pension Ekyc Importants links

Rajasthan Pension ekyc proces online क्लिक हेयर
Join WhatsApp ज्वाइन
Join Telegram ज्वाइन

 

 

Leave a Comment