Shikshak App Rajasthan | शाला दर्पण शिक्षक ऐप डाऊनलोड

Shikshak App Rajasthan: शाला दर्पण शिक्षक ऐप राजस्थान सरकार द्वारा विकसित एक मोबाइल ऐप है जो शिक्षकों को अपने स्कूल और छात्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और विभिन्न कार्यों को पूरा करने की अनुमति देता है। यह ऐप शिक्षकों के लिए एक उपयोगी उपकरण है जो उन्हें अपने काम को अधिक कुशलता से करने में मदद करता है।

Shikshak App

सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपिस्िाति अब ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। शिक्षकों को अवकाश लेने या विद्याथी के अवकाश पर होने पर भी उसकी जानकारी एप के माध्यम से तुरंत देनी होगी। यह व्यवस्था प्रदेश में 2 अक्टूबर से शुरू हो गई है।

शाला दर्पण शिक्षक ऐप

शिक्षा विभाग में उपिस्थति की इस नई व्यवस्था के तहत अध्यापक को पहले स्टाफ आइडी लॉगिन से खुद की हाजरी दर्ज करनी होगी। इसके बाद अपनी कक्षा के सेक्शन का चयन कर विद्यार्थियों की हाजरी दर्ज करनी होगी। इससे विद्यार्थियों की तिथि अनुसार रियल टाइम डेटा पूर्व में चल रहे शाला दर्पण पोर्टल पर उपिस्थति मॉडयूल में सिंक हो जाएगा। यह डेटा विद्यालय लॉगिन के साथ ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर के कार्यालयाें में भी उपलब्ध होगा।

Shala Darpan Shikshak App Guidelines

  • संस्था प्रधान को यह करना होगा
    -स्वयं व स्टाफ के हर सदस्य के मोबाइल पर एप डाउनलोड करवाना होगा।
    -रोजाना हर विद्याथी की उपिस्थति एप पर दर्ज करवानी होगी।
    -हर कक्षा के कक्षाध्यापक की मैपिंग शालादर्पण पोर्टल पर करनी होगी।
    -कक्षा अध्यापक के उपिस्थत होने पर शालादर्पण प्रभारी की सहायता से पोर्टल पर उपलब्ध मॉडयूल में संबंधित कक्षा के विद्यार्थियों की उपिस्थति दर्ज करवानी होगी।
    -कक्षाध्यापक की ओर से दर्ज विद्यार्थियों व स्टाफ की उपिस्थति, पोर्टल पर प्रदर्शित उपिस्थति को प्रमाणित करना होगा।

कक्षाध्यापक का यह रहेगा कर्तव्य

कक्षाध्यापक को यह ध्यान रखना होगा कि हर विद्याथी की उपिस्थति एप पर दर्ज हो। रोजाना पहले कालांश से पहले खुद की उपिस्थति दर्ज करनी होगी। जिन स्कूलों में एप पर हाजरी भरी जाएगी। वहां शाला दर्पण पोर्टल पर उपिस्थति दर्ज करने की जरूरत नहीं रहेगी।

Shala Darpan Shikshak App Download

Shikshak App Rajasthan

  • आप Shala Darpan Shikshak App अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको मोबाइल के Play Store App में जाना होगा।
  • Play Store में आपको search के button पर Shala Darpan Shikshak App सर्च करना है।
  • सर्च करके आपकी स्क्रीन पर लिस्ट दिखेगी।
  • अब आपको लिस्ट में सबसे पहले, वाले ऑप्शन का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको install के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऐसे आपके मोबाइल में Shala Darpan Shikshak App डाउनलोड हो जायेगा।

ShalaDarpan Shikshak App Important Links

ShalaDarpan Official website  Click Here
ShalaDarpan Shikshak App download  Click Here

 

 

Leave a Comment